Bihar News: बिहार को पाकिस्तान ने दी बम से उड़ाने की धमकी, सभी जिलों में गहन जांच के निर्देश Bihar News: बाढ़-सिंचाई के लिए बिहार को केंद्र की बड़ी सौगात, 11,500 करोड़ की मदद का ऐलान BIHAR: 15 सितंबर को अमृत भारत का परिचालन, जोगबनी और सहरसा से यहां तक चलेगी ट्रेन, प्रधानमंत्री दिखाएंगे हरी झंडी शिवहर में पिता पर नाबालिग बेटी से दुष्कर्म का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया FIR अररिया में 4 दिनों से बिजली गायब: ट्रांसफार्मर नहीं बदले जाने से गुस्साए ग्रामीणों ने किया सड़क जाम हंगामा सहरसा में शिक्षिका के घर दिनदहाड़े चोरी, 10 लाख के जेवरात और नगदी पर किया हाथ साफ ब्रह्मपुर में NDA कार्यकर्ता सम्मेलन: BJP सहित सहयोगी दलों के नेताओं ने दिखाया शक्ति प्रदर्शन गोल एजुकेशन विलेज में "हाउ टू क्रैक नीट" सेमिनार, मेडिकल की तैयारी कर रहे सैकड़ों छात्रों ने लिया भाग Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश
20-Sep-2024 02:31 PM
By RITESH HUNNY
SAHARSA: सहरसा में इन दिनों चोरों का उत्पात बढ़ गया है। शातिर चोर वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को चैलेंज कर रहे है। इस बार चोरों ने एक कारोबारी के बंद घर को अपना निशाना बनाया है। चोरों ने घर में रखे कैश और कीमती सामानों की चोरी तो की ही, इसके साथ ही गराज में लगी कार और बाइक का इंजन और टायर भी खोल ले गए। घटना सदर थाना क्षेत्र के कोशी चौक की है।
बताया जा रहा है कि मकान मालिक रंजन सिंह जो कि पटना में व्यवसाय करते हैं, पिछले फरवरी से अपने इस मकान को बंदकर पटना चले गए थे। जब वे वापस सहरसा आए तो उन्होंने देखा कि उनके मकान में किसी और का ताला लगा हुआ है। मकान मालिक को इस बात का अंदेशा हुआ कि कुछ गड़बड़ है। ताला तोड़कर जब वे अंदर गए तो देखा कि घर का सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा हुआ था। गोदरेज का अलमारी टूटा हुआ था, जिसमें से कई कीमती सामान गायब थे।
चोरों ने बारीकी से घर के अंदर कीमती सामानों को चुराया था। चोरी हुए सामानों में आभूषण, नकदी, और अन्य बहुमूल्य सामान शामिल हैं। पीड़ित ने करीब पांच लाख रुपया के सामान की चोरी की बात कही है। चोरों ने इस घटना को कई दिनों तक अंजाम दिया। यह चोरी एक दिन की घटना नहीं थी, बल्कि चोरों ने बड़े इत्मीनान से हर दिन चोरी की और घर से महंगे सामान निकालते गए। हर बार चोरी के बाद वे घर में अपना ताला लगा देते थे।
इससे यह भी साफ होता है कि चोरों ने इस मकान पर नजर काफी समय से रखी हुई थी और मकान मालिक की अनुपस्थिति का फायदा उठाते हुए चोरी की। चोरी की इस वारदात को अंजाम देने में चोरों ने मकान के हर कोने से बहुमूल्य सामान उठाया। चोरों ने न सिर्फ गोदरेज का सामान चुराया, बल्कि गैरेज में खड़ी कार और मोटरसाइकिल को भी निशाना बनाया। चोरों ने मोटरसाइकिल का अगला और पिछला टायर तक खोल लिया।
इसके साथ ही गैरेज में खड़ी कार के चारों पहियों को निकालकर उसकी जगह ईंटें लगा दी। इतना ही नहीं कार का इंजन और उसकी बैटरी भी निकाल कर ले गए। इस घटना से यह साफ हो गया है कि चोरो ने पूरी योजना के साथ इस वारदात को अंजाम दिया है। गृहस्वामी ने सदर थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। सदर थाने की पुलिस छानबीन में जुट गई है।