ब्रेकिंग न्यूज़

आतंकी हमले के खिलाफ छातापुर में कैंडल मार्च, यह निर्दोष लोगों पर नहीं, बल्कि पूरे भारतवर्ष की आत्मा पर हमला है: संजीव मिश्रा सीतामढ़ी में ट्रांसजेंडर से अवैध संबंध के चलते युवक की हत्या, पूजा समेत चार आरोपी गिरफ्तार Pahalgam Terror Attack: अटारी-वाघा बॉर्डर बंद होने से वापस लौट गई शैतान सिंह की बारात, बेकार गया 4 साल लंबा इंतजार IAS अधिकारी KK पाठक की बिहार से विदाई, अब केंद्र में निभाएंगे नई जिम्मेदारी Paghalgam Terror Attack: भारत इस दिन कर सकता है पाकिस्तान पर हमला, पाकिस्तान के पूर्व उच्चायुक्त का बड़ा दावा बिहार में समलैंगिक विवाह का मामला: 3 बच्चों की मां ने नाबालिग लड़की से की शादी Pahalgam Terror Attack: “चलो मंदिर चलते हैं”, कैसे भगवान शिव के आशीर्वाद ने बचा ली इस कपल की जान, पढ़कर आप भी कहेंगे “हर हर महादेव” हाजीपुर-शाहपुर पटोरी-बरौनी-मानसी के रास्ते दानापुर और सहरसा के बीच चलायी जा रही स्पेशल ट्रेन का विस्तार, 29 अप्रैल से सुपौल तक परिचालन बिहार में भीषण गर्मी का सितम: औरंगाबाद में पारा 46.2 डिग्री पार, पटना के संपतचक में 45.7 °C, रात में बारिश होने की संभावना Mohan Bhagwat: ‘पड़ोसियों को हम तंग नहीं करते लेकिन दंड देना राजा का कर्तब्य’ RSS प्रमुख मोहन भागवत का बड़ा बयान

बिहार: 7 दिनों से लापता BPSC शिक्षिका बरामद, बॉयफ्रेंड की ब्लैकमेलिंग से तंग होकर छोड़ा था घर

बिहार: 7 दिनों से लापता BPSC शिक्षिका बरामद, बॉयफ्रेंड की ब्लैकमेलिंग से तंग होकर छोड़ा था घर

29-Aug-2024 07:30 PM

By Ranjan Kumar

KAIMUR: कैमूर पुलिस ने पिछले सात दिनों से लापता बीपीएससी चयनीत शिक्षिका को सकुशल बरामद कर लिया है। शिक्षिका के परिजनों ने अपहरण का मामला थाने में दर्ज कराया था। अपहरण का केस दर्ज होने के बाद पुलिस उसे तलाश कर रही थी। बरामदगी के बाद शिक्षिका ने जो बात बताई उसे सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई।


दरअसल, बीते 23 अगस्त को कुदरा स्थित अपने किराए के कमरे से स्कूल जाने के लिए निकली बीपीएससी चयनीत महिला शिक्षिका रहस्यमय तरीके से लापता हो गई थी। शिक्षिका विद्यालय जाने के लिए निकली लेकिन रास्ते में ही गायब हो गई थी। शिक्षिका के परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए कुदरा थाना में अपहरण का केस दर्ज कराया था।


पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान के आधार पर शिक्षिका को उत्तर प्रदेश के लंका थाना क्षेत्र से बरामद किया है। जानकारी देते हुए शिक्षिका ने बताया कि थोड़ा परेशानी होने के कारण हम चले गए थे। किसी से संपर्क नहीं हो पाया ना किसी को बता पाए। बनारस से पुलिस द्वारा मुझे लाया गया है। अपना पुराना डेरा है वहीं से पुलिस हमको लेकर आई है।


जानकारी देते हुए मोहनिया डीएसपी दिलीप कुमार ने बताया बीपीएससी से शिक्षिका की नौकरी हुई थी जो कुदरा में किराए पर मकान लेकर रहती थी। 23 अगस्त को पता चला परिजनों के द्वारा कि मिसिंग है। हम लोगों ने 24 घंटा इनका इंतजार किया जब यह बरामद नहीं हो पाई तो हम लोगों ने कांड अंकित कर छानबीन करना शुरू किया तो इनका अंतिम लोकेशन बनारस में पाया गया।


सर्विलांस के आधार पर जांच किया गया तो यह दो लड़कों के संपर्क में थी। दोनों लड़कों से उनकी काफी देर तक बात होती थी। इनका पुराना डेरा लंका पर था वही से बरामद कर लिया गया है। इनके द्वारा बताया गया था कि पहले एक अपने प्रेमी के संपर्क में थी फिर उसको छोड़कर दूसरे के साथ जुड़ गई। फिर उसको छोड़कर पहले वाले के साथ जुड़ गई।


इसी पर दूसरे लड़का लड़की को सुसाइड करने की धमकी देने लगा। शिक्षिका को लगा की अगर उसने सुसाइड कर लिया तो वह फंस जाएगी। इसी डर से वह सुसाइड करने की नीयत से घर से निकली। शिक्षिका ने अपना मोबाइल भी फेंक दिया था। यह अपहरण का मामला नहीं है। लड़की स्वेच्छा से चली गई थी। तीन-चार दिन इधर-उधर भटकी फिर पुलिस ने बरामद कर लिया है।