MADHUBANI: मधुबनी में प्रेम विवाह बना जानलेवा, लड़की के परिवार ने लड़के के पिता की कर दी हत्या BIHAR: शादी समारोह में हर्ष फायरिंग, 13 साल का बच्चे और वेटर को लगी गोली SAHARSA: नाला निर्माण के विवाद को लेकर बाप-बेटे की पिटाई, इलाज के दौरान युवक की मौत BIHAR: हाजीपुर सदर अस्पताल से 2 साल का बच्चा गायब, CCTV खंगालने में जुटी पुलिस BIHAR: बसंतपुर गांव में शोक की लहर, ट्रेन हादसे में 22 वर्षीय गुड्डू सिंह की मौत Air Marshal AK Bharti: कौन हैं एयर मार्शल एके भारती, जिन्होंने पाकिस्तान को सुनाई रामचरित मानस की चौपाई? जानिए.. Bihar News: स्टेज शो के दौरान माही-मनीषा के साथ मारपीट, अस्पताल में कराना पड़ा एडमिट Bihar News: स्टेज शो के दौरान माही-मनीषा के साथ मारपीट, अस्पताल में कराना पड़ा एडमिट Life Style: अच्छे काम पर जाते वक्त क्यों खिलाया जाता है दही-चीनी? धार्मिक ही नहीं वैज्ञानिक वजह भी जान लीजिए.. Bihar News: निगरानी ने सार्वजनिक की बिहार के दागी अफसरों की जानकारी, सरकार को भेजी रिपोर्ट
04-Sep-2023 10:25 AM
By First Bihar
MUNGER : बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन हत्या, लूट, छिनतई और गोलीबारी की खबरें सामने आती रहती है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला मुंगेर से निकल कर सामने आया है। जहां घर के बाहर बैठे पूर्व मुखिया पे बाइक सवार तीन अपराधियों ने जानलेवा हमला किया है। अपराधियों ने मुखिया पे चलाई 5 से 6 राउंड गोलियां चलाई। जिसमें एक गोली मुखिया के हाथ में लगी तो दूसरी उसके कनपट्टी को छूते हुए पार कर गई। जसिके बाद घायल अवस्था में इलाज के लिय इन्हें सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
मिली जानकारी के अनुसार, जिला अंतर्गत धरहरा थाना क्षेत्र के बहाचौकी के पूर्व मुखिया अवधेश सिंह पे उस समय तीन बाइक सवार अपराधियों ने हमला बोल दिया। जब वो गांव के ही एक ग्रामीण के साथ अपने घर के बाहर बैठे हुए थे। बाइक सवार तीन अपराधी एका एक उनके सामने रुक कर दना दन उसकी हत्या करने के ख्याल से उसपे 5 से 6 राउंड गोलियां दाग दी और वहां से फरार हो गए। जिसमें एक गोली पूर्व मुखिया के हाथ और एक गोली कनपट्टी को चीरते हुई निकल गई । गोली की आवाज सुन ग्रामीण दहशत में आ गए।
वहीं, जब अपराधी फरार को गए तो पूर्व मुखिया के साथ बैठे प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीण के द्वारा हल्ला करने पर ग्रामीण एकत्र हो पुलिस को सूचना देते हुए उसे इलाज के लिय मुंगेर सदर अस्पताल में भरती कराया। जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं मुखिया के साथ बैठे प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीण झींगो सदा ने बताया की वे और पूर्व मुखिया घर के बाहर बैठे थे तभी एक बाइक पे सवार तीन अपराधी आए जिसमे से। पीछे बैठे दो अपराधियों ने फायर करने लगे और करें 5 से 6 राउंड फायर करते हुए वहां से फरार हो गया।
बताया जा रहा है कि, घायल और इसकी बेटी दोनों पूर्व में मुखिया रह चुकी है। पूर्व मुखिया पर अपराधियों के द्वारा क्यों क्यों गोली चलाई गई इसका पता नही चल पाया है। वहीं मौके पे पहुंची पुलिस के द्वारा घटना स्थल से कई खोखा भी बरामद किया गया। साथ ही घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों के द्वारा बहचौकी के समीप एनएच 80 को भी तत्काल जाम कर दिया है।
इधर, मामले की जांच में पहुंचे सदर एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया की अपराधियों के द्वारा गोलीबारी में पूर्व मुखिया घायल हुए है। तत्काल कई थानों की पुलिस को मौकाए वारदाता पे भेज दिया गया है। इस गोलीबारी में किसका हाथ ये बात अभी तक सामने नहीं आ पाई है और पूर्व मुखिया को बेहतर इलाज के लिय मुंगेर इमरजेंसी हॉस्पिटल भेज भरती कराया गया है।