Bihar News: बिहार में फंदे से लटकी मिली बैंक अधिकारी की पत्नी, पिता ने कहा "मेरी बेटी को कई महीनों से किया जा रहा था प्रताड़ित" Bihar News: बिहार को पाकिस्तान ने दी बम से उड़ाने की धमकी, सभी जिलों में गहन जांच के निर्देश Bihar News: बाढ़-सिंचाई के लिए बिहार को केंद्र की बड़ी सौगात, 11,500 करोड़ की मदद का ऐलान BIHAR: 15 सितंबर को अमृत भारत का परिचालन, जोगबनी और सहरसा से यहां तक चलेगी ट्रेन, प्रधानमंत्री दिखाएंगे हरी झंडी शिवहर में पिता पर नाबालिग बेटी से दुष्कर्म का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया FIR अररिया में 4 दिनों से बिजली गायब: ट्रांसफार्मर नहीं बदले जाने से गुस्साए ग्रामीणों ने किया सड़क जाम हंगामा सहरसा में शिक्षिका के घर दिनदहाड़े चोरी, 10 लाख के जेवरात और नगदी पर किया हाथ साफ ब्रह्मपुर में NDA कार्यकर्ता सम्मेलन: BJP सहित सहयोगी दलों के नेताओं ने दिखाया शक्ति प्रदर्शन गोल एजुकेशन विलेज में "हाउ टू क्रैक नीट" सेमिनार, मेडिकल की तैयारी कर रहे सैकड़ों छात्रों ने लिया भाग Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश
01-Nov-2024 06:48 PM
By RITESH HUNNY
SAHARSA: सहरसा पुलिस को एक बार फिर से बड़ी सफलता हाथ लगी है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर 50 हजार रुपया के इनामी अपराधी विकाश यादव को उसके भाई बंटी यादव के साथ गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार इनामी अपराधी के ऊपर कुल 15 मामले दर्ज हैं जबकि उसके भाई पर कुल 7 मामले दर्ज हैं।
आर्म्स एक्ट, लूट, छिनतई और शराब के मामले में दोनों बदमाश फरार चल रहे थे। एसपी हिमांशु ने बताया कि विगत तीन दिनों से पुलिस अभियान चला रही थी। इसी दौरान कुख्यात पुलिस ने कुख्यात अपराधी विकास यादव को उसके भाई के साथ गिरफ्तार किया है। विकास यादव अंतरजिला अपराधी है, जिसके ऊपर 50 हजार का इनाम घोषित था। वहीं उसके भाई कृष्णा कुमार उर्फ बंटी यादव को सौरबाजार थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया है।
एसपी ने बताया कि दोनों अपराधी में विकास यादव सौरबाजार इलाके में एक्टिव रहता था। ये लूटकांड, आर्म्स एक्ट और मद्य निषेद्य मामले में वांछित था। इसकी गिरफ्तारी को लेकर एक एसआईटी टीम साइबर डीएसपी अजित कुमार के नेतृत्व गठित की गई थी। जिसमें सौरबाजार थानाध्यक्ष प्रभाकर भारती भी शामिल थे। इसी टीम ने दोनों अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि विकास यादव का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है। इसके विरुद्ध पर लगभग 15 केस हैं और पूर्णिया में भी इसके ऊपर मामले दर्ज हैं। खासकर हत्या, लूट, आर्म्स एक्ट, रंगदारी जैसे मामले इनपर दर्ज हैं। साथ ही कृष्णा उर्फ बंटी यादव जो उसका भाई है। उसपर भी कुल 7 मामले दर्ज हैं। पूछताछ के बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।