Bihar News: बिहार में भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत, तेज रफ्तार बस ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर Success Story: सिक्योरिटी गार्ड की बेटी बनी IAS अधिकारी, कठिन संघर्ष कर हासिल की सफलता; जानिए.. कैसे लिख दी सक्सेस स्टोरी Bihar News: कोर्ट परिसर में प्रेमी युगल ने लिए सात फेरे, वकीलों की मौजूदगी में धूमधाम से हुई शादी; दिलचस्प है लव स्टोरी Bihar News: कोर्ट परिसर में प्रेमी युगल ने लिए सात फेरे, वकीलों की मौजूदगी में धूमधाम से हुई शादी; दिलचस्प है लव स्टोरी BIHAR: कैश वैन से 70 लाख की चोरी मामले का हुआ खुलासा, घटना के 48 घंटे के भीतर 3 चोर पैसों के साथ गिरफ्तार BIHAR: बेगूसराय में दिनदहाड़े अंधाधुंध फायरिंग: 6 साल की मासूम बच्ची को लगी गोली Virat Kohli: टेस्ट क्रिकेट से विराट के रिटायरमेंट पर अनुष्का हुईं इमोशनल, Instagram पर लिखी दिल की बात Virat Kohli: टेस्ट क्रिकेट से विराट के रिटायरमेंट पर अनुष्का हुईं इमोशनल, Instagram पर लिखी दिल की बात Bihar Politics: ‘आतंकवाद को जड़ से मिटाना जरूरी, अपनी औकात में रहे पाक’, भारत-पाकिस्तान सीजफायर पर बोले तेजस्वी Bihar Politics: ‘आतंकवाद को जड़ से मिटाना जरूरी, अपनी औकात में रहे पाक’, भारत-पाकिस्तान सीजफायर पर बोले तेजस्वी
16-Oct-2023 08:16 AM
By First Bihar
ROHTASH : बिहार में इन दिनों शाद- पार्टी हो या कोई अन्य हर्ष का मौका लोग अपनी रसूख दिखाने को लेकर जमकर फायरिंग कर रहे हैं। लेकिन, ज्यादातर मौके पर ये हर्ष फायरिंग जान पर बन आती है और उसके बाद ख़ुशी का माहौल गम में बदल जाता है। जबकि, इस हर्ष फायरिंग को लेकर लगातार पुलिस प्रसाशन के तरफ से जागरूकता अभियान भी चलाया जाता है ,बाबजूद इसके लोग समझने को तैयार नहीं है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला रोहतास से निकल कर सामने आया है। जहां हर्ष फायरिंग में एक नर्तकी को गोली लग गई और वो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक,रोहतास जिले के काराकाट थाना क्षेत्र के कोटा गांव में नाच में गोली चलने से एक डांसर बुरी तरह जख्मी हो गयी। जख्मी डांसर का इलाज निजी अस्पताल में कराया जा रहा है। घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस पहुंची व जांच में जुट गई है। डांस प्रोग्रम कराने वाले श्याम किशोर पांडेय के बेटे लोकेश किशोर ने बताया कि हरिकीर्तन के बाद थोड़ा देर के लिए नाच हो रहा था। वहीं पर बैठे थे। लेकिन, थकान होने के कारण झपकी आने लगी। इस कारण हम घर में जाकर आराम करने चले गए। सुबह में सूचना मिली कि गोली लगने से डांसर घायल हो गई है।
बताया जा रहा है कि, घायल डांसर बबिता शहर की किसी नाच पार्टी में काम करती है। गोली लगने के बाद उसके साथी उसे बिक्रमगंज के निजी अस्पताल ले पहुंचे, जहां उनका इलाज किया जा रहा है। पुलिस डांसर से बयान लेने की कोशिशें कर रही है। हालांकि वह बयान देने की स्थिति में नहीं हैं।
उधर, घटना क संबंध में प्रशिक्षु डीएसपी सह काराकाट थानाध्यक्ष मोहम्मद शहनवाज अख्तर ने बताया कि थाना क्षेत्र कोटा निवासी श्याम बिहारी पांडेय के पोते के जन्मदिन पर नाच पार्टी का आयोजन किया गया था, जिसमें कई डांसर नृत्य कर रही थी। इसी बीच कुछ लोगों द्वारा हर्ष फायरिंग की जाने लगी, जिसमें एक डांसर को गोली लग गई। नर्तकी का इलाज पुलिस अभिरक्षा में निजी अस्पताल में कराया जा रहा है। डांसर अस्पताल में जिंदगी व मौत की जंग लड़ रही है। वहीं पुलिस घटना के कारणों का पता करने में जुटी हुई है।