Bihar News: बिहार में विकास की हकीकत! घुटने भर पानी में पुलिस; लॉकअप से लेकर वायरलेस रूम तक जलजमाव BIHAR NEWS : बेगूसराय होमगार्ड झड़प: बड़ी बलिया कैंपस में दो गुट भिड़े, दर्जनभर घायल, एंबुलेंस पर भी हमला Bihar Politics: अनंत सिंह को लेकर आज होगा बड़ा फैसला, NDA के कार्यक्रम में मिलेंगे नए संकेत; इन्हें लग सकता है झटका Bihar News: पूर्णिया को मिली बड़ी सौगात, इस रुट से शुरु हुई नई वंदे भारत एक्सप्रेस, जानें... कहां-कहां होगा ठहराव? BIHAR NEWS : BIHAR NEWS : दारोगा मर्डर केस मामले में कोर्ट का बड़ा फैसला, 18 लोगों को मिली यह सजा; शराब तस्करों से हाथापाई में गई थी जान Bihar News: बिहार में इस रेल लाइन पर जल्द दौड़ेगी ट्रेनें, 20 सितंबर को निरीक्षण Bihar police transfer : पुलिस विभाग का बड़ा फेरबदल, कई थानों में नए थानाध्यक्षों की नियुक्ति Bihar Politics: राजद का नया चुनावी दांव, युवाओं पर फोकस, कट सकते हैं कई उम्रदराज नेताओं के टिकट ! Bihar Crime News: बिहार में युवती की गला रेतकर हत्या, माँ घायल.. Success Story: कम हाइट और ऊंचे हौसले! पहली कोशिश में UPSC पास कर बनीं IAS अधिकारी, जानिए... आरती डोगरा की प्रेरक कहानी
11-Oct-2023 08:08 AM
By First Bihar
MUNGER: मध्यप्रदेश में आयोजित नेशनल जुनियन कुश्ती प्रतियोगिता में शामिल होने बाद घर वापसी के दौरान ट्रेन में सफर कर रही असम कुश्ती टीम की 7 महिला खिलाड़ियों की तबीयत अचानक से बिगड़ गई। ये लोग ब्रहमपुत्र मेल से सफर कर रही थी। ट्रेन के जमालपुर आते आते कोच सहित 7 महिला खिलाड़ृी बेहोश हो गए। जिसके बाद पुरे ट्रेन में अफरा - तफरी का माहौल क़याम हो गया।
वहीं,महिला खिलाड़ियों के बेहोश होते ही ट्रेन एस्कॉर्ट पार्टी व टीटीई ने घटना की सूचना जमालपुर जीआरपी और आरपीएफ को दी। उसके बाद ब्रह्मपुत्र मेल के जमालपुर स्टेशन पहुंचते ही सभी को जमालपुर स्टेशन पर उतार कर पूर्व रेलवे मुख्य अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। खिलाड़ियों की ट्रेन में तबीयत बिगड़ने से कुछ देर के लिए खलबली मच गई।
बताया जा रहा है कि, बेहोश महिला खिलाड़ियों में आसाम के करीआलम निवासी ज्योति (15), घोलाघाट निवासी मौसमी (13), तोघपुर निवासी संगीता (14), नवगांव निवासी प्रनिता (15), प्रिभकार दास (17), सुनिता (16) एवं नवगांव निवासी सह कोच पप्पू शामिल हैं। रेल चिकित्सक डॉ. संजय ने महिला खिलाड़ियों को अब खतरे से बाहर बताया है।
उन्होंने कहा कि बेहोशी का कारण विशाक्त भोजन और गर्मी है। कोच पप्पू ने बताया कि असम कुश्ती टीम से कुल 34 महिला व पुरुष खिलाड़ी मध्यप्रदेश में आयोजित नेशनल जुनियन कुश्ती प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए निकले थे। तथा मध्यप्रदेश में 1 से 7 अक्टूबर तक प्रतियोगिता आयोजित थी। उन्होंने कहा कि पटना तक ही ट्रेन में रिजर्वेशन था।
उसके बाद पटना में उतर कर पहले सभी खिलाड़ियों स्टेशन के निकट भोजन किया। भोजन के बाद पटना स्टेशन पर दोपहर 2 बजे ब्रह्मपुत्र मेल एक्सप्रेस की जनरल बोगी में चढ़ गए। जनरल बोगी में काफी गर्मी और भीड़ थीं। इस कारण किऊल स्टेशन आते आते करीब सात खिलाड़ियों की तबीयत बिगड़ने लगी। उन्होंने कहा कि किऊल स्टेशन पर उतरकर सभी खिलाड़ी एसी कोच के बी वन और बी टू में चढ़ गए। लेकिन यहां भी राहत नहीं मिली। और जमालपुर स्टेशन पहुंचते पहुंचते सात खिलाड़ी और वे बेहोश हो गए।
इधर, आरपीएफ के सहायक सुरक्षा आयुक्त एके सिंह ने बताया कि जमालपुर आरपीएफ के एएसआई दिपांकर साखी और कांस्टेबल मालवीय कर्मकार सहित अन्य ने बेहोश खिलाड़ियों को रेलवे अस्तपाल पहुंचाया है। तथा अब खिलाड़ी खतरे बाहर है। मौके पर जमालपुर आरपीएफ इंस्पेक्टर मुकेश सपट, कारखाना इंस्पेक्टर हरी शंकर प्रसाद सहित रेल पुलिस मौजूद थे।