गयाजी में किसान सम्मेलन का आयोजन, सूरज यादव ने किसानों की आवाज़ बनने का लिया संकल्प थाने के लॉकअप से फरार कैदियों को पुलिस ने दबोचा, चौकीदार और OD ऑफिसर पर सहरसा SP ने की कार्रवाई बाढ़ पीड़ितों के लिए मुआवजे की मांग: अनशन के दौरान RJD नेता की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में मिलने पहुंचे मनोज झा मुजफ्फरपुर: कॉलेज प्राचार्या पर महिला कर्मी की पिटाई और वसूली का आरोप, मानवाधिकार आयोग पहुंचा मामला पूर्णिया में NSD का नाट्य उत्सव: विद्या विहार स्कूल में 21-22 सितम्बर को विशेष प्रस्तुतियाँ बिहार में चुनावी सरगर्मी हुई तेज: शाह-नीतीश की मुलाकात के बाद JDU ने की बैठक, राहुल और तेजस्वी पर साधा निशाना अमित शाह का बेगूसराय दौरा, राहुल-लालू-तेजस्वी पर साधा जमकर निशाना पटना के गर्दनीबाग में 28.66 करोड़ से बनेगा आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, क्रिकेट की 15 पिचों समेत जिम-हॉल की सुविधा BIHAR NEWS : 'एक दिन एक घंटा एक साथ’, बिहार में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान शुरू, गंगा तटवर्ती जिलों में पहुँचेगा स्वच्छता संदेश कल BJP के किस नेता का नंबर..? प्रशांत किशोर चौथा किस्त जारी करेंगे, दावा- जो फड़फड़ा रहा वो धाराशाई होकर गिर जाएगा
22-Feb-2021 01:39 PM
By
DESK : भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार और बेहतरीन सिंगर पवन सिंह वैसे तो आये दिन सुर्ख़ियों में रहते हैं और इनदिनों काफी व्यस्त भी चल रहे हैं. कुछ दिनों पहले पवन सिंह ने अपनी फिल्म 'मेरा भारत महान' की शूटिंग यूपी के जौनपुर में पूरी की थी जहां उनको यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से ख़ास सुरक्षा मुहैया कराई गई थी. आपको बता दें कि ये सुरक्षा सेट पर मौजूद सभी कलाकारों को मुहैया कराई गई थी. और अब खबर है कि पवन सिंह अपनी एक और फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे. उनकी नई फिल्म 'हमार स्वाभिमान' की घोषणा हो गई है, जिसकी शूटिंग भी उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में ही होनी है. इस बात की जानकारी फिल्म के प्रोड्यूसर "राम शर्मा" ने दी है.
राम शर्मा जो कि भारतीय मूल के पोलैंड निवासी एनआरआई हैं, उन्होंने बताया कि भोजपुरी स्टार पवन सिंह स्टारर भोजपुरी फ़िल्म ‘हमार स्वाभिमान’ की शूटिंग 3 मार्च से शुरू होगी. आपको बता दें कि यह फिल्म एक बड़ी बजट की फिल्म है और इसकी शूटिंग लोकेशन उत्तर प्रदेश की प्रतापगढ़ है, जहां यह फ़िल्म शूट होगी.
बात करें अगर फ़िल्म के निर्देशक की तो इस फिल्म को चंद्रभूषण मणि निर्देशित करेंगे. चंद्रभूषण ने फिल्म की पूरी कास्ट की भी घोषणा कर दी है, जिसमें पवन सिंह के साथ खुद एनआरआई राम शर्मा भी नज़र आने वाले हैं. वे इस फ़िल्म में पवन सिंह के बड़े भाई यानी ठाकुर के रोल में नज़र आएंगे. वहीं, फ़िल्म में डिंपल सिंह, किरण सिंह और वीणा पांडेय लीड एक्ट्रेस होंगी. इसके अलावा अमरेंद्र सिंह बिहारी, कमाल कृष्णा विलेन के तौर पर, गुलशन कुमारी, रिया, ज्योति, आशिका, ज्योति पांडेय, राज शर्मा और आकृति नेगी जैसे कलाकार भी मुख्य भूमिका में होंगे साथ ही फ़िल्म के पीआरओ रंजन सिन्हा होंगे.
पोलैंड में रहने वाले भारतीय मूल के निर्माता राम शर्मा ने कहा कि फिल्म 'हमार स्वाभिमान' में पोलैंड और भोजपुरी संस्कृति का एक्सचेंज होगा. उन्होंने आगे बताया कि पवन सिंह के पोलैंड में चाहनेवालों की कमी नहीं है. इसलिए उन्हें पूर्ण विश्वास है कि फ़िल्म वहां खूब पसंद किया जाएगा. इस फिल्म में कहानी के साथ सुरीले गीत संगीत भी होंगे, जिसके कंपोजर छोटे बाबा हैं. डीओपी देवेंद्र तिवारी हैं और एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर निशांत सिंह हैं.