ब्रेकिंग न्यूज़

गयाजी में किसान सम्मेलन का आयोजन, सूरज यादव ने किसानों की आवाज़ बनने का लिया संकल्प थाने के लॉकअप से फरार कैदियों को पुलिस ने दबोचा, चौकीदार और OD ऑफिसर पर सहरसा SP ने की कार्रवाई बाढ़ पीड़ितों के लिए मुआवजे की मांग: अनशन के दौरान RJD नेता की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में मिलने पहुंचे मनोज झा मुजफ्फरपुर: कॉलेज प्राचार्या पर महिला कर्मी की पिटाई और वसूली का आरोप, मानवाधिकार आयोग पहुंचा मामला पूर्णिया में NSD का नाट्य उत्सव: विद्या विहार स्कूल में 21-22 सितम्बर को विशेष प्रस्तुतियाँ बिहार में चुनावी सरगर्मी हुई तेज: शाह-नीतीश की मुलाकात के बाद JDU ने की बैठक, राहुल और तेजस्वी पर साधा निशाना अमित शाह का बेगूसराय दौरा, राहुल-लालू-तेजस्वी पर साधा जमकर निशाना पटना के गर्दनीबाग में 28.66 करोड़ से बनेगा आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, क्रिकेट की 15 पिचों समेत जिम-हॉल की सुविधा BIHAR NEWS : 'एक दिन एक घंटा एक साथ’, बिहार में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान शुरू, गंगा तटवर्ती जिलों में पहुँचेगा स्वच्छता संदेश कल BJP के किस नेता का नंबर..? प्रशांत किशोर चौथा किस्त जारी करेंगे, दावा- जो फड़फड़ा रहा वो धाराशाई होकर गिर जाएगा

भोजपुरी स्टार पवन सिंह को देखने के लिए बेकाबू हुई भीड़, पुलिस को करना पड़ा लाठीचार्ज

भोजपुरी स्टार पवन सिंह को देखने के लिए बेकाबू हुई भीड़, पुलिस को करना पड़ा लाठीचार्ज

03-Feb-2023 01:20 PM

By First Bihar

DESK: यूपी के सिद्धार्थनगर में आयोजित महोत्सव के अंतिम दिन भोजपुरी के पावर स्टार कहें जानें वाले पवन सिंह के कार्यक्रम में भीड़ बेकाबू हो गई। भीड़ पर काबू पाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। बताया जा रहा है कि, पवन सिंह जब मंच पर गाने पहुंचे तो बाहर खड़े लोग भी अंदर आने लगे और जब पुलिस ने उनको अंदर आने से रोका तो लोगों उग्र हो गए और हंगामा करने लगे। सोशल मीडिया पर हंगामा का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।  


दरअसल, पवन सिंह के कार्यक्रम में भीड़ इतनी बढ़ गई थी कि पुलिस ने पास वाले लोगों को भी अंदर जाने से रोक दिया, जिससे हालात और भी बिगड़ गए। कार्यक्रम का पास होने के बावजूद भी पंडाल के अंदर नहीं जाने देने के कारण युवाओं ने हंगामा शुरू कर दिया और बाहर खड़े लोग कुर्सियों को तोड़ने लगे। पुलिस ने रोकने की बहुत कोशिश की लेकिन गुस्साए लोगों ने हंगामा जारी रखा। 


बताया जा रहा है कि भीड़ ने पुलिस के रोकने के बाद भी हंगामा जारी रखा और इसी बीच भीड़ में से किसी ने पुलिस पर कुर्सी उठाकर फेंक दिया। जिससे एक पुलिसकर्मी को चोट लग गई। इसके बाद पुलिस ने भीड़ को हटाने के लिए उनपर लाठीचार्ज शुरू कर दी। बता दें कि, भीड़ में से किसी ने पुलिस के द्वारा कि गई कार्रवाई की वीडियो बना लिया। पुलिस के द्वारा की गई लाठीचार्ज की यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस एक युवक को लाठी से पीट रही है। साथ ही वहां मौजूद लोग इधर-उधर भाग रहे हैं। 


इस संबंध में एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि पंडाल के अंदर की व्यवस्था नियंत्रित थी, पंडाल के पास खड़े लोगो ने हंगामा शुरू कर दिया था, पुलिस ने भीड़ पर काबू पाने के लिए हल्का बल का प्रयोग किया। मामले की जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि, हर साल एक पास पर दो लोगों की एंट्री होती थी, लेकिन इस बार एक पास पर एक ही व्यक्ति को अंदर जाने दिया जा रहा था, साथ ही जब पंडाल में भीड़ ज्यादा हो गई तो पुलिस ने पास वालों को भी अंदर जाने से रोक दिया। जिससे नाराज लोगों ने जमकर बवाल काटा।