Bihar News: बिहार में फंदे से लटकी मिली बैंक अधिकारी की पत्नी, पिता ने कहा "मेरी बेटी को कई महीनों से किया जा रहा था प्रताड़ित" Bihar News: बिहार को पाकिस्तान ने दी बम से उड़ाने की धमकी, सभी जिलों में गहन जांच के निर्देश Bihar News: बाढ़-सिंचाई के लिए बिहार को केंद्र की बड़ी सौगात, 11,500 करोड़ की मदद का ऐलान BIHAR: 15 सितंबर को अमृत भारत का परिचालन, जोगबनी और सहरसा से यहां तक चलेगी ट्रेन, प्रधानमंत्री दिखाएंगे हरी झंडी शिवहर में पिता पर नाबालिग बेटी से दुष्कर्म का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया FIR अररिया में 4 दिनों से बिजली गायब: ट्रांसफार्मर नहीं बदले जाने से गुस्साए ग्रामीणों ने किया सड़क जाम हंगामा सहरसा में शिक्षिका के घर दिनदहाड़े चोरी, 10 लाख के जेवरात और नगदी पर किया हाथ साफ ब्रह्मपुर में NDA कार्यकर्ता सम्मेलन: BJP सहित सहयोगी दलों के नेताओं ने दिखाया शक्ति प्रदर्शन गोल एजुकेशन विलेज में "हाउ टू क्रैक नीट" सेमिनार, मेडिकल की तैयारी कर रहे सैकड़ों छात्रों ने लिया भाग Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश
24-Nov-2020 05:44 PM
By SUSHIL KUMAR
BHAGALPUR : जिले के इस्माइलपुर में अपराधियों ने 3 लोगों को गोली मार दी है. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. एक ही परिवार के 3 लोगों को गोली मारने की बात सामने आ रही है. भागलपुर पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
वारदात भागलपुर जिले के इस्माइलपुर थाना इलाके की है. जहां कमलाकुंड गांव में जमीन कब्जाने को लेकर अपराधियों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है. दबंगों ने एक ही परिवार के तीन लोगों को गोली मार दी है. वारदात के बाद गांव में दहशत का माहौल है.
इस घटना में चन्द्र किशोर यादव सहित उनके तीन पुत्र सुमन यादव, राकेश यादव और कारे लाल यादव घायल हो गए हैं. सुमन यादव को पेट मे गोली लगी है. राकेश यादव और चन्द्र किशोर यादव को हाथ में, जबकि कारे लाल को उसके सिर को गोली छूते हुए निकल लगी. फिलहाल सभी का भागलपुर के जवहार लाल नेहरू अस्पताल में इलाज चल रहा है.
घायल राकेश यादव ने बताया कि इनका इस्माइलपुर के दियारा क्षेत्र में 16 बीघा जमीन है, जिसपर ये लोग खेती करते हैं. इस जमीन को सागर यादव कब्जा करने के लिए एक साल से लगातार कोशिश करता आ रहा है. सुबह करीब 10-11 बजे सागर यादव, मनोज यादव, अनुज यादव सहित करीब 10 लोग हथियार के साथ खेत पर आ धमके. खेत से बाहर निकलने को लेकर विवाद हो गया. इसके बाद हथियारबंद बदमाशों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसमे पिता-पुत्र सहित चार लोग घायल हो गए.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है. सभी को इलाज कराने के लिए मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस साल के 3 मार्च को भी गोलीबारी की गई थी. इसमें घायल राकेश यादव के भाई अजय यादव को गोली से छलनी कर दिया था. इस मामले में पप्पू यादव, मुकेश यादव, विकास यादव सहित कुल 6 आदमी नामजद किये गए थे, जिसमें 3 लोग जेल में हैं.