ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Assembly Elections 2025: इस दिन आपको भी घर से निकलना है बाहर तो ध्यान दें, बदल दिए गया शहर का ट्रैफिक रुल; पढ़िए पूरी खबर BIHAR ELECTION :JDU विधायक पर बगावत, कार्यकर्ताओं ने मंत्री के सामने उठाई टिकट काटने की मांग; क्या नीतीश कुमार पूरी करेंगे मांग BIHAR POLICE : विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस अलर्ट, वाहन चेकिंग में हथियार के साथ युवक गिरफ्तार Vice President of India: सीपी राधाकृष्णन ने ली उपराष्ट्रपति पद की शपथ, लंबे समय के बाद सामने आए धनखड़ BIHAR NEWS : पटना-बख्तियारपुर NH-30 पर भीषण सड़क हादसा, परिजनों ने किया सड़क जाम Corruption in Bihar : नोट जलाने वाले RWD इंजीनियर विनोद राय पर आय से अधिक संपत्ति का केस, करोड़ों की संपत्ति और नोट बरामद Bihar Assembly Elections 2025: क्या मुस्लिम वोट बैंक पर अब भी RJD का है वर्चस्व? आंकड़े बताते हैं सच; जानिए... Bihar News: आजादी के बाद पहली बार बिहार के इस जिले में पहुंचेगी ट्रेन, तैयारी शुरू.. BIHAR CRIME : बिहार से शुरू होगी दो अमृत भारत ट्रेनें, टाइम टेबल जारी; वंदे भारत एक्सप्रेस Bihar Teacher News: बिहार शिक्षक बहाली में धांधली! अब हाईकोर्ट ने शिक्षा विभाग से मांगा जवाब, मुश्किलों में ACS!

बेतिया में फर्जी लूटकांड का उद्भेदन, रिश्तेदार का पैसा हड़पने के लिए खुद पर चलवाई गोली, 5 लाख लूटने का रचा षड्यंत्र

बेतिया में फर्जी लूटकांड का उद्भेदन, रिश्तेदार का पैसा हड़पने के लिए खुद पर चलवाई गोली, 5 लाख लूटने का रचा षड्यंत्र

11-Sep-2024 08:20 PM

By First Bihar

BETTIAH: 6 सितंबर 2024 को एक प्रोपर्टी डीलर के पैर में गोली मारकर 5 लाख रूपया और एक मोबाइल लूट लिया गया था। केस दर्ज होने के बाद मामले की जांच में जुटी पुलिस को यह मामला संदिग्ध पहले से लग रहा था। यह बात निकल कर सामने आई है कि प्रोपर्टी डीलर ने लूट की कहानी रची थी। बेतिया पुलिस ने आज फर्जी लूटकांड का उद्भेदन कर लिया है। पुलिस अधीक्षक अमरकेश डी. ने बुधवार को अपने कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात की जानकारी दी। 


बताया कि सिरिसिया थानान्तर्गत अज्ञात अपराधियों द्वारा दिनांक-06.09.2024 को प्रॉपर्टी डीलर के पैर में गोली मारकर 5 लाख रूपया एवं 1 मोबाईल लूट लेने के संबंध में दिनांक-08.09.2024 को प्रॉपर्टी डीलर के बयान के आधार पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ सिरिसिया थाना कांड संख्या सहित आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया। उक्त घटना का सत्यापन एवं कांड के सफल उद्भेदन और अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा तकनीकी, वैज्ञानिक एवं मैनुअल अनुसंधान के क्रम में पाया गया कि प्रॉपर्टी डीलर अन्य अपराधी दोस्तों के साथ मिलकर अपने रिश्तेदार का पैसा गबन करने की नियत से अपराधिक षड्यंत्र रचते हुए खुद अपने ही पैर में गोली मरवाई थी और लूट की मनगढंत कहानी रची थी। 


इस षड्यंत्र में शामिल प्रॉपर्टी डीलर आदित्य तिवारी को गिरफ्तार किया गया और जब पूछताछ की गयी तब इनके निशानदेही पर लूटी गई 01 मोबाईल और घटना में इस्तेमाल 01 पिस्टल, 01 कारतूस, 02 मैगजीन एवं 01 मोटरसाईकिल बरामद किया गया। वही घटना में शामिल अन्य अपराधी यश मिश्रा, अम्बुज पाण्डेय उर्फ चाँद, नवनीत ठाकुर एवं  नवनीत राय को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधियों को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।


गिरफ्तार अपराधियों की पहचान आदित्य तिवारी, उम्र-28 वर्ष, पिता-राजन तिवारी, साकिन -बकुचिया, थाना-कुमारबाग, यश मिश्रा, उम्र 22 वर्ष, पिता-अंजन मिश्रा, साकिन -गोबरौरा, थाना-लौरिया, अम्बुज पाण्डेय उर्फ चाँद, उम्र-20 वर्ष, पिता-बब्लू पाण्डेय, साकिन -मलकौली, थाना-कुमारबाग, नवनीत ठाकुर, उम्र-19 वर्ष, पिता-सुचित ठाकुर, साकिन -उपाध्याय टोला, थाना-कुमारबाग, नवनीत राय, उम्र-19 वर्ष, पिता-सुधाकर राय, साकिन -मलकौली, थाना-कुमारबाग के रूप में हुई है। 


वही पुलिस अधीक्षक ने बताया की अपराधकर्मी अम्बुज पाण्डेय उर्फ चाँद,यश मिश्रा,नवनीत ठाकुर  पूर्व मे भी अपराधिक इतिहास रहा है।छापामारी दल मे पु०नि० सुनील कुमार सिंह, अंचल पुलिस निरीक्षक, सदर अंचल, बेतिया, पु०नि० ज्वाला सिंह, प्रभारी तकनिकी शाखा, पु०नि० रमेश शर्मा, तकनिकी शाखा, पु०नि० अवनिश कुमार, पु०नि०-सह-थानाध्यक्ष, शिकारपुर थाना,पु०अ०नि० मदन कुमार मांझी, थानाध्यक्ष, सिरिसिया थाना, सि०/कमलेश कुमार / बबलू कुमार सहित तकनीकी शाखा छापेमारी दल एवं सिरिसिया थाना रिजर्व गार्ड भी शामिल थे।