पटना में बिना नंबर की थार से विदेशी हथियार बरामद, अपराधियों की साजिश नाकाम Bihar News: बिहार के सरकारी तालाबों को मिलेगी विशिष्ट पहचान, जलनिकायों को मिलेगा नया आयाम Bihar News: बिहार के सरकारी तालाबों को मिलेगी विशिष्ट पहचान, जलनिकायों को मिलेगा नया आयाम New Bypass in Bihar: बिहार में यहां बनने जा रहा है नया बाइपास, मालामाल होंगे इन जिलों के जमीन मालिक! New Bypass in Bihar: बिहार में यहां बनने जा रहा है नया बाइपास, मालामाल होंगे इन जिलों के जमीन मालिक! Bihar Land Survey: बिहार में जमीन के ‘बदलैन’ को सरकार ने दी कानूनी मान्यता, जल्द शुरू होगा सर्वे Bihar News: बिहार में इस रेलखंड पर बिछेगी 53 किलोमीटर रेलवे लाइन, सर्वे का काम हुआ पूरा Bihar Politics: ‘पूरा विश्व देख रहा भारत के 56 इंच का सीना’ ऑपरेशन सिंदूर पर बोले युवा चेतना प्रमुख रोहित सिंह Bihar Politics: पूर्णिया में होने वाली VIP की बैठक की तैयारियां तेज, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा ने की समीक्षा Bihar Politics: पूर्णिया में होने वाली VIP की बैठक की तैयारियां तेज, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा ने की समीक्षा
07-Jan-2021 09:28 PM
By
BEGUSARAI : जिले में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में छात्र की मौत हो गई. इस घटना में एक अन्य छात्र गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसे इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. मृतक छात्र के घर में कोहराम मच गया है. घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.
घटना बेगूसराय जिले के बखरी थाना क्षेत्र के कारगिल चौक के समीप की है. मृतक छात्र की पहचान बखरी नगर पंचायत के वार्ड संख्या 4 निवासी मोहम्मद अफरोज और घायल छात्र की पहचान मोहम्मद फिरोज के रूप में की गई है. बताया जाता है कि देर शाम दोनों भाई क्रिकेट खेल कर वापस अपने घर लौट रहा था उसी दरमियान तेज रफ्तार बस ने दोनों भाई को कुचल दिया, जिससे छोटे भाई अफरोज की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि बड़ा भाई फिरोज गंभीर रूप से घायल हो गया.
स्थानीय लोगों ने घायल को इलाज के लिए एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया. इस घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने जमकर बवाल काटा एवं बखरी और मंझौल पथ को जाम कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया. परिजनों ने बताया कि दोनों भाई क्रिकेट खेल वापस अपने घर लौट रहा था उसी दरमियान तेज रफ्तार बस ने रौंद दिया जिससे छोटे भाई अफरोज की मौत हो गई जबकि बड़ा भाई फिरोज गंभीर रूप से घायल हो गया. इसकी सूचना बकरी थाने पुलिस को दी लेकिन कई घंटे बाद बखरी थाने पुलिस मौके पर पहुंची है. इसी से नाराज होकर लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया.
स्थानीय लोगों का कहना है कि मृतक परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए और दोषी बस चालक पर उचित कार्यवाही की जाए. वही मौके पर बखरी थाने की पुलिस और स्थानीय विधायक सूर्यकांत पासवान ने परिजनों को काफी समझा बुझाकर एवं मुआवजा देने का आश्वासन दिया. तब जाकर मामला शांत हुआ. जाम को कड़ी मकसद के बाद समाप्त कराया गया. फिलहाल इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. वहीं बखरी थाने की पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.