ब्रेकिंग न्यूज़

Sania Mirza: भारत या पाकिस्तान? कौन से देश का नागरिक है सानिया मिर्ज़ा का बेटा? हैरान कर देगा जवाब Bihar Crime News: बिहार में हत्या की सनसनीखेज वारदात, मामा ने भांजे को मौत के घाट उतारा; हफ्तेभर तक घर में छिपाए रखा शव Vaibhav Suryavanshi: माँ प्रतिदिन पैक करती 11 टिफिन, 150kmph की रफ़्तार पर 600 गेंदों की होती प्रैक्टिस, ऐसे ही कोई ‘वैभव सूर्यवंशी’ नहीं बन जाता Bihar News: बिहार के इन 15 नगर निकायों में बनेंगे नए प्रशासनिक भवन, सरकार ने जारी किए आदेश Bihar News: बिहार के इन 15 नगर निकायों में बनेंगे नए प्रशासनिक भवन, सरकार ने जारी किए आदेश वीजा की अवधि बढ़ाकर आरा में रह रही 2 पाकिस्तानी महिलाओं ने पाक जाने से किया इनकार, बोलीं..जान दे देंगे लेकिन हिन्दुस्तान नहीं छोड़ेंगे Shikhar Dhawan: भारतीय सेना का अपमान करने वाले शाहिद अफरीदी को शिखर धवन का करारा जवाब, कहा “और कितना गिरोगे?” CBI Raid in Bihar: बिहार के इस रेलवे स्टेशन पर CBI की रेड से हड़कंप, जांच एजेंसी ने तीन रेलकर्मियों को दबोचा; जानिए.. क्या है मामला? CBI Raid in Bihar: बिहार के इस रेलवे स्टेशन पर CBI की रेड से हड़कंप, जांच एजेंसी ने तीन रेलकर्मियों को दबोचा; जानिए.. क्या है मामला? Bihar News: दामाद की हत्या के आरोप में बाप-बेटे ने वर्षों काटी जेल की सजा, 10 साल बाद दूसरी पत्नी के साथ घर लौटा शख्स

बडी खबर: पटना से शिक्षक के बेटे का अपहरण, वाट्सएप कॉल कर 40 लाख फिरौती की मांग

बडी खबर: पटना से शिक्षक के बेटे का अपहरण, वाट्सएप कॉल कर 40 लाख फिरौती की मांग

17-Mar-2023 06:32 PM

By First Bihar

PATNA: राजधानी पटना से एक बार फिर अपहरण का एक बडा मामला सामने आ रहा है. पटना से शिक्षक के इकलौते बेटे का अपहरण कर लिया गया है. अपहर्ताओं ने शिक्षक को वाट्सएप कॉल कर 40 लाख रूपये की फिरौती मांगी है. उधर, पुलिस कह रही है कि मामले की छानबीन की जा रही है.


मामला पटना के बिहटा का है. बिहटा थाना क्षेत्र के कन्हौली गांव निवासी शिक्षक राजकिशोर पंडित के इकलौते बेटे तुषार को अगवा कर लिया गया है. तुषार छठी क्लास में पढ़ता है. उसके अपहरण के बाद 40 लाख फिरौती की मांग की गई है. अपराधियों ने तुषार के मोबाइल से ही वाट्सएप कॉल कर फिरौती मांगी है. फिरौती मांगने के बाद बदमाशों ने मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया है. इससे मोबाइल का लोकेशन नहीं मिल पा रहा है. पुलिस मोबाइल को ट्रेस नहीं कर पा रही है.


शिक्षक राजकिशोर पंडित ने बताया कि गुरुवार की शाम को तुषार कोचिंग से वापस लौटा था. उसके बाद वह किसी काम से घर से बाहर निकला. जब काफी देर तक वापस नहीं लौटा तो परिजनों को चिंता हुई. परेशान परिजन उसकी खोजबीन करने लगे. इसी बीच रात में तुषार के  मोबाइल से ही वाट्सएप कॉल आया. कॉल करने वाला कोई और था. उसने कहा कि तुषार का अपहरण कर लिया गया है और अगर उसे छुडाना है तो 40 लाख रूपये की फिरौती देनी होगी. अपहरण करने वालों ने न सिर्फ वाट्सएप कॉल किया बल्कि मैसेज भेज कर भी 40 लाख रूपये फिरौती देने की मांग की. इसके साथ ही धमकी भी दी कि अगर पुलिस से शिकायत की तो तुषार का मर्डर कर देंगे.


वाट्सएप कॉल पर फिरौती मांगे जाने के बाद घबराये राजकिशोर पंडित ने बिहटा थाने में बेटे के अपहरण की शिकायत दर्ज कराई है. बिहटा थानेदार सनोवर खान ने कहा है कि अपहरण की शिकायत मिलने के बाद पुलिस छात्र की तलाश में जुटी हुई है. हालांकि तुषार के मोबाइल को बंद कर दिया गया है. मोबाइल बंद होने की वजह से उसका लोकेशन नहीं मिल पा रहा है.  तुषार के पिता राज किशोर पंडित बिहटा बुनियादी विद्यालय में शिक्षक हैं.


इस बीच पालीगंज एसपी अवधेश दीक्षित ने पीड़ित परिवार से मिलकर मामले की जानकारी ली और सारी कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया. परिजनों ने उन्हें बताया कि अपहर्ताओं ने व्हाट्सएप कॉल कर धमकाया है कि कोई होशियारी नहीं करना. हमारी पूरी नजर तुम्हारी गतिविधियों पर है. अभी बच्चे को बेहोश करके रखा गया है. ज्यादा होशियारी की तो बेटे की जान ले लूंगा. अपहर्ताओं ने कहा है कि  40 लाख लेकर अकेले आना और  पुलिस को कोई जानकारी मत देना.