आतंकी हमले के खिलाफ छातापुर में कैंडल मार्च, यह निर्दोष लोगों पर नहीं, बल्कि पूरे भारतवर्ष की आत्मा पर हमला है: संजीव मिश्रा सीतामढ़ी में ट्रांसजेंडर से अवैध संबंध के चलते युवक की हत्या, पूजा समेत चार आरोपी गिरफ्तार Pahalgam Terror Attack: अटारी-वाघा बॉर्डर बंद होने से वापस लौट गई शैतान सिंह की बारात, बेकार गया 4 साल लंबा इंतजार IAS अधिकारी KK पाठक की बिहार से विदाई, अब केंद्र में निभाएंगे नई जिम्मेदारी Paghalgam Terror Attack: भारत इस दिन कर सकता है पाकिस्तान पर हमला, पाकिस्तान के पूर्व उच्चायुक्त का बड़ा दावा बिहार में समलैंगिक विवाह का मामला: 3 बच्चों की मां ने नाबालिग लड़की से की शादी Pahalgam Terror Attack: “चलो मंदिर चलते हैं”, कैसे भगवान शिव के आशीर्वाद ने बचा ली इस कपल की जान, पढ़कर आप भी कहेंगे “हर हर महादेव” हाजीपुर-शाहपुर पटोरी-बरौनी-मानसी के रास्ते दानापुर और सहरसा के बीच चलायी जा रही स्पेशल ट्रेन का विस्तार, 29 अप्रैल से सुपौल तक परिचालन बिहार में भीषण गर्मी का सितम: औरंगाबाद में पारा 46.2 डिग्री पार, पटना के संपतचक में 45.7 °C, रात में बारिश होने की संभावना Mohan Bhagwat: ‘पड़ोसियों को हम तंग नहीं करते लेकिन दंड देना राजा का कर्तब्य’ RSS प्रमुख मोहन भागवत का बड़ा बयान
09-Nov-2019 07:36 PM
By
PATNA : अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद पटना के महावीर मंदिर ने सबसे बड़ा एलान कर दिया है. महावीर मंदिर ने अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर से लेकर वहां दर्शन करने जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अपने सारे संसाधन लगा देने का एलान किया है. पटना महावीर मंदिर ट्रस्ट के प्रमुख आचार्य किशोर कुणाल ने आज ये घोषणा की है.
क्या है महावीर मंदिर का एलान
महावीर मंदिर ट्रस्ट के प्रमुख आचार्य किशोर कुणाल ने घोषणा की है कि उनका ट्रस्ट अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर के लिए 10 करोड़ रूपया देगा. महावीर मंदिर की ओर से हर साल दो करोड़ रूपये दिये जायेंगे. 5 सालों तक ये पैसा दिया जायेगा ताकि अयोध्या में पूरी दुनिया का सबसे भव्य राम मंदिर का निर्माण हो सके. आचार्य किशोर कुणाल ने कहा कि पटना का महावीर मंदिर अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए जाने वाले सभी श्रद्धालुओं के लिए निःशुल्क भोजन का प्रबंध करेगा. भोजन का ये प्रबंध पूरे साल दिन और रात चलता रहेगा. जैसे ही अयोध्या में स्थिति सामान्य होगी वैसे ही पटना हनुमान मंदिर की ओर से य़े व्यवस्था शुरू कर दी जायेगी.
देश में सबसे पहले पटना महावीर मंदिर आगे आया
दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या में राम मंदिर बनाने का फैसला दिया है. केंद्र सरकार को मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट बनाने का निर्देश दिया गया है. लेकिन अगर वहां भव्य मंदिर बनाना है तो उसके लिए पैसे की जरूरत होगी. सरकार के पैसे से राम मंदिर के निर्माण पर सवाल उठ सकते हैं. ऐसे में पटना महावीर मंदिर ने सबसे पहले आगे आकर पैसे देने का एलान किया है.
अयोध्या मामले से लंबे अर्से से जुड़े रहे हैं किशोर कुणाल
पूर्व आईपीएस और महावीर मंदिर ट्रस्ट के प्रमुख आचार्य किशोर कुणाल अयोध्या मामले से लंबे अर्से से जुड़े रहे हैं. 1989-1990 में केंद्रीय गृह मंत्रालय में ओएसडी के तौर पर पदस्थापित किशोर कुणाल ने वीपी सिंह और चंद्रशेखर के प्रधानमंत्री रहने के दौरान अयोध्या के मुद्दे पर हिंदू और मुस्लिम पक्ष के बीच बातचीत शुरू कराई थी. वे दोनों पक्षों के बीच समन्वयक की भूमिका निभा रहे थे. आचार्य किशोर कुणाल ने अयोध्या पर एक किताब भी लिखी. उनकी ये किताब सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या मामले में सुनवाई के दौरान बेहद चर्चा में रही. सुनवाई के आखिरी दिन 5 जजों की संविधान पीठ के सामने मुस्लिम पक्षकार के वरिष्ठ वकील राजीव धवन ने गुस्से में आकर अयोध्या से संबंधित एक नक्शा ही फाड़ दिया था. हिंदू पक्षकार के वकील विकास सिंह ने एक किताब का उल्लेख करते हुए यह नक्शा दिखाया था. ये नक्शा आचार्य किशोर कुणाल की किताब से लिया गया था. किशोर कुणाल का दावा है कि यह नक्शा राम के जन्मस्थान का निर्णायक सबूत है.