गयाजी में किसान सम्मेलन का आयोजन, सूरज यादव ने किसानों की आवाज़ बनने का लिया संकल्प थाने के लॉकअप से फरार कैदियों को पुलिस ने दबोचा, चौकीदार और OD ऑफिसर पर सहरसा SP ने की कार्रवाई बाढ़ पीड़ितों के लिए मुआवजे की मांग: अनशन के दौरान RJD नेता की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में मिलने पहुंचे मनोज झा मुजफ्फरपुर: कॉलेज प्राचार्या पर महिला कर्मी की पिटाई और वसूली का आरोप, मानवाधिकार आयोग पहुंचा मामला पूर्णिया में NSD का नाट्य उत्सव: विद्या विहार स्कूल में 21-22 सितम्बर को विशेष प्रस्तुतियाँ बिहार में चुनावी सरगर्मी हुई तेज: शाह-नीतीश की मुलाकात के बाद JDU ने की बैठक, राहुल और तेजस्वी पर साधा निशाना अमित शाह का बेगूसराय दौरा, राहुल-लालू-तेजस्वी पर साधा जमकर निशाना पटना के गर्दनीबाग में 28.66 करोड़ से बनेगा आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, क्रिकेट की 15 पिचों समेत जिम-हॉल की सुविधा BIHAR NEWS : 'एक दिन एक घंटा एक साथ’, बिहार में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान शुरू, गंगा तटवर्ती जिलों में पहुँचेगा स्वच्छता संदेश कल BJP के किस नेता का नंबर..? प्रशांत किशोर चौथा किस्त जारी करेंगे, दावा- जो फड़फड़ा रहा वो धाराशाई होकर गिर जाएगा
13-Mar-2020 09:01 PM
By
DELHI : बिहार में कोरोना वायरस के खतरे को रोकने के लिए भारतीय सेना ने बड़ा कदम उठाया है. भारतीय सेना ने गया में 300 बेड का आइसोलेशन वार्ड तैयार कर दिया है. वहीं कोरोना के खतरे को देखते हुए देश भर में सेना भर्ती अभियान को रोक दिया गया है.
सेना ने लोगों की मदद के लिए उठाय बड़ा कदम
कोरोना वायरस से लड़ने के लिए थलसेना ने बड़ा कदम उठाया है. सेना ने देश भर में 6 केंद्र बनाये हैं जहां कोरोना से संक्रमित लोगों को निगरानी में रखा जा सकेगा. सेना के इन 6 कैंपों में 4 हजार लोगों को रखा जा सकेगा. अभी तक थलसेना की ओर से हरियाणा के मानेसर में एक कैंप चलाया जा रहा था जहां 300 लोगों को रखने की क्षमता थी. लेकिन हर रोज बढ़ती जा रही मरीजों की तादाद को देखते हुए सेना ने कुल 6 केंद्र बनाने का फैसला लिया है.
गया में सेना का 300 बेड का आइसोलेशन वार्ड
सेना की ओर से दी गयी जानकारी के मुताबिक बिहार के गया में 300 बेड का आइसोलेशन वार्ड तैयार कर दिया गया है. सेना का आइसोलेशन वार्ड हर खतरे से निपटने को तैयार हो चुका है. वैसे देश में भर में अब सेना के 6 आइसोलेशन वार्ड तैयार हैं. बिहार के गया के साथ साथ बंगाल के बिन्नागड़ी और हरियाणा के मानेसर में 300 बेड का आइसोलेशन वार्ड तैयार किया गया है. वहीं, जोधपुर, जैसलमेर और झांसी में बनाये गये आइसोलेशन वार्ड में से हर एक में 1,000 लोगों को अलग रखा जा सकेगा. सेना के सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक हर स्थिति से निपटने की तैयारी की जा रही है. अगर खतरा बढ़ता है तो और भी केंद्र खोले जा सकते हैं.
सेना भर्ती प्रक्रिया स्थगित
उधर कोरोना के बढ़ते खतरे के मद्देनजर देश भर में सेना भर्ती अभियान को स्थगित कर दिया है. भारतीय सेना की ओर से दी गयी जानकारी में कहा गया है कि स्थिति सामान्य होने के बाद सेना में भर्ती की नयी तिथि की घोषणा की जायेगी. फिलहाल सेना भर्ती प्रक्रिया को एक महीने के लिए स्थगित करने का फैसला लिया गया है.
सेना ने अपने कर्मियों के लिए भी दिशा-निर्देश जारी किये हैं. सैन्य अधिकारियों और सैनिकों की यात्रा पर रोक लगा दी गयी है. बहुत जरूरी होने पर ही सेना के लोग यात्रा कर सकेंगे. सेना ने महत्वपूर्ण काम के लिए वीडियो कांफ्रेंसिंग का सहारा लेने को कहा है. सेना ने अपने लोगों को कोरोना से घबराने के बजाय उससे बचने की सलाह दी है.
इस बीच सेना ने अपने जवानों-अधिकारियों के लिए हिदायतें जारी की हैं. इनमें स्वास्थ्य सुरक्षा पर पर्याप्त ध्यान देने के लिए कहा गया है. सेना ने एक महीने के लिए सभी भर्ती रैलियों को रद्द कर दिया है. नए SOP (स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीज़र) के तहत सुबह की परेड के दौरान सभी सैनिकों की स्क्रीनिंग की जाएगी. आवश्यक ड्यूटी के लिए ही यात्रा की अनुमति होगी. साथ ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सुविधाओं का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है.