Road Accident: BPSC परीक्षा देकर लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, एक गंभीर रूप से घायल Bihar Crime News: पत्नी से अनबन के बाद युवक की हत्या, बदमाशों ने गोलियों से भूना Durga Puja 2025: पटना में इस साल इतनी पूजा समितियों को मिलेगा दुर्गापूजा का लाइसेंस, सुरक्षा मानकों पर होगी सख्ती Durga Puja 2025: पटना में इस साल इतनी पूजा समितियों को मिलेगा दुर्गापूजा का लाइसेंस, सुरक्षा मानकों पर होगी सख्ती Bihar News: बिहार में इस राज्य से जमकर हो रही AK-47 की तस्करी, इन जिलों में सबसे ज्यादा डिमांड Patna News: पटना में सड़क हादसे में बीजेपी नेता की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम Patna News: पटना में सड़क हादसे में बीजेपी नेता की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम BrahMos: चीन के दुश्मन को ब्रह्मोस की अंतिम खेप देगा भारत, वियतनाम के साथ भी ₹6000 करोड़ का सौदा अंतिम चरण में Bank Recruitment 2025: बैंकिंग सेक्टर में करियर बनाने का मौका, बिना एग्जाम दिए ही कर सकते है जॉब; मिलेगी लाखों की सैलरी बिहार में दर्दनाक हादसा: स्कूल से बिना सूचना निकले तीन छात्र नहर में डूबे, तीनों की मौत
27-Oct-2022 03:52 PM
By
PATNA: नीतीश कुमार ने आज साफ कर दिया कि वे विधानसभा उपचुनाव में तेजस्वी यादव के उम्मीदवारों का प्रचार करने नहीं जायेंगे. नीतीश कुमार ने मोकामा के साथ साथ गोपालगंज में हो रहे उप चुनाव में प्रचार में जाने से इंकार कर दिया है. दोनों विधानसभा क्षेत्रों में राजद के उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं।
क्या बोले नीतीश बोले?
नीतीश कुमार आज चित्रगुप्त पूजा में शामिल होने पटना के गर्दनीबाग पहुंचे थे. वहां मीडिया ने पूछा कि क्या मोकामा में चुनाव प्रचार करने जा रहे हैं. नीतीश बोले-उसके लिए आप लोग क्यों चर्चा कर रहे हैं. अभी तो हमको चोट लगी हुई है. वह ठीक हो जायेगा तब न कुछ सोचेंगे. नीतीश कुमार ने कहा-हमारी पार्टी के सब लोग तो जा रही है. वह सब मैंने कर दिया है।
बता दें कि पहले ये घोषणा की गयी थी कि नीतीश कुमार 27 अक्टूबर को मोकामा में चुनाव प्रचार करने जायेंगे. उनके साथ तेजस्वी यादव औऱ जीतन राम मांझी भी रहेंगे. लेकिन एक दिन पहले ही यानि 26 अक्टूबर को नीतीश कुमार ने मीडिया के बगैर पूछे ये बताया कि उनके पेट में चोट लगी हुई है. नीतीश कुमार ने खुद ही मीडिया के सामने अपना कुर्ता उठा कर पेट दिखाया, जिस पर बैंडेज लगा था. नीतीश कुमार ने कहा कि पेट में चोट लगने के कारण वे गाड़ी की अगली सीट पर नहीं बैठ पा रहे हैं क्योंकि वहां बेल्ट लगाना पड़ता है. वे गाड़ी की पिछली सीट पर बैठ कर घूम रहे हैं।
क्या फंस गये हैं राजद के उम्मीदवार?
उधर सियासी गलियारे में अलग ही चर्चा हो रही है. चर्चा ये है कि मोकामा औऱ गोपालगंज दोनों विधानसभा क्षेत्र में राजद के उम्मीदवार फंस गये हैं. मोकामा में बाहुबली अनंत सिंह की पत्नी चुनाव लड़ रही हैं. दरअसल अनंत सिंह को घर में एके-47 बरामद होने के मामले में सजा हुई है इसलिए उऩकी सीट खाली हुई है. अनंत सिंह औऱ उनका पुरा कुनबा लगातार ये कहता रहा है कि नीतीश कुमार और ललन सिंह ने उनके घर में हथियार रखवा कर गलत केस में उन्हें फंसाया है. अब अनंत सिंह की पत्नी नीतीश कुमार और ललन सिंह के समर्थन से ही चुनाव लड़ रही हैं. उन्हें कई जगह पर तीखे सवालों का सामना करना पड़ रहा है. लोग पूछ रहे हैं कि मोकामा में उप चुनाव क्यों हो रहा है. किसके कारण अनंत सिंह को जेल जाना पड़ा. अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी को इसका जवाब नहीं सूझ रहा है।
फजीहत तो जेडीयू नेताओं की भी हो रही है. जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह 2019 से ही लगातार मोकामा में जाकर ये एलान करते रहे हैं कि वे अनंत सिंह का आतंक राज खत्म करके ही मानेंगे. ललन सिंह लगातार कहते रहे हैं कि वे स्वाभिमान की लड़ाई लड रहे हैं. वही ललन सिंह अब अनंत सिंह की पत्नी के पक्ष में जनसंपर्क करने मैदान में उतरे हैं. इस दौरान मोकामा में उन्हें तीखे सवालों का सामना करना पड़ा. बुधवार को ही उनसे पूछा गया कि आत्मसम्मान की लडाई का क्या हुआ. ललन सिंह बगैर जवाब दिये वहां से निकल लिये।