ब्रेकिंग न्यूज़

शारदा सिन्हा को पद्म विभूषण, सुशील मोदी और पंकज उधास को पद्म भूषण अवार्ड, मरणोपरांत मिला सम्मान Sanjeev Mukhiya: EOU के सामने संजीव मुखिया कई राज उगले, कहा..पटना-रांची-दरभंगा-धनबाद के कई डॉक्टर सॉल्वर गैंग में थे शामिल बेटी की शादी से पहले होने वाले दामाद के साथ सास फरार, मोबाइल फोन बना इस अनोखे प्रेम कहानी का सूत्रधार Paresh Rawal: क्यों वीरू देवगन की सलाह पर 15 दिनों तक खुद का ही पेशाब पीते रहे परेश रावल, बाद में डॉक्टर्स भी रह गए थे हैरान पटना में बना अनोखा रिकॉर्ड, लॉ प्रेप ने रचा वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दरभंगा में साइबर फ्रॉड का पर्दाफाश, टेलीग्राम के जरिए 2.61 लाख की ठगी, 65 हजार रुपये अकाउंट में कराया वापस Manoj Bajpayee: खुद को 'सस्ता मजदूर' क्यों मानते हैं मनोज बाजपेयी? कारण जान आप भी कहेंगे ‘ये तो सरासर नाइंसाफी है’ दरभंगा में साइबर फ्रॉड का पर्दाफाश, टेलीग्राम के जरिए 2.61 लाख की ठगी, 65 हजार रुपये अकाउंट में कराया वापस Bihar Crime News: जमीनी विवाद को लेकर 2 पक्षों में खूनी संघर्ष, आधा दर्जन लोग घायल, गांव में दहशत का माहौल बिहार में बड़े पैमाने पर IAS अधिकारियों का तबादला, देखिए पूरी लिस्ट..

अमेरिका ने अफगानिस्तान छोड़ा लेकिन जाते जाते ऐसा काम किया जो तालिबान ने सोंचा भी नहीं था

अमेरिका ने अफगानिस्तान छोड़ा लेकिन जाते जाते ऐसा काम किया जो तालिबान ने सोंचा भी नहीं था

31-Aug-2021 07:55 PM

By

DESK: तालिबान के कब्जे में आये अफगानिस्तान को छोड़ने के लिए अमेरिका ने 31 अगस्त की समय सीमा तय की थी. लेकिन उससे पहले ही अमेरिकी सेना ने अफगानिस्तान छोड़ दिया. सोमवार की देर रात ही अमेरिकी सेना के आखिरी दस्ते को लेकर चार सैनिक विमानों सी-17 ने काबुल एयरपोर्ट से उड़ान भर दिया. लेकिन काबुल छोड़ने से पहले अमेरिकी सेना वह काम करके गयी जिसे तालिबान ने सोंचा भी नहीं होगा. 


73 एय़रक्राफ्ट को अमेरिकी सेना ने कबाड़ बना दिया

अमेरिकी सेना के काबुल छोड़ने के बाद तालिबान ने जश्न मनाने के लिए फायरिंग की. उसके दस्ते ने काबुल हवाई अड्डे को अपने कब्जे में ले लिया. लेकिन काबुल हवाई अड्डे पर अमेरिकी सैनिकों द्वारा छोड़े गये 73 एयरक्राफ्ट को तालिबान कभी इस्तेमाल नहीं कर पायेगा. अमेरिकी सैनिकों ने सारे एय़रक्राफ्ट को कबाड़ बना कर छोड़ दिया है. 


अमेरिकी सैनिकों के सेंट्रल कमांड के प्रमुख जेनरल केनेथ मैकेंजी ने मीडिया को बताया कि काबुल एयरपोर्ट पर रखे गये 73 विमानों औऱ हेलीकॉप्टरों को पूरी तरीके से निष्क्रिय कर दिया गया है. अमेरिकी जेनरल ने कहा कि उन्हें इस हाल में पहुंचा दिया गया है कि उसका अब कभी उपयोग नहीं हो पायेगा. उसे कोई उडा नहीं पायेगा. हालांकि काबुल एय़रपोर्ट पर पड़े 73 विमानों में से ज्यादातर सैन्य विमान नहीं हैं. लेकिन तमाम विमानों को पूरी तरीके से निष्क्रिय कर दिया गया है.


दूसरे सैन्य वाहनों को भी निष्क्रिय किया

अमेरिकी सेना ने काबुल एयरपोर्ट पर 70 अति आधुनिक माइन रेजिस्टेंट प्रोटेक्शन व्हीकल भी छोड़ दिया है. इस सैन्य वाहन पर किसी बम के हमले का कोई असर नहीं होता. एक वाहन की कीमत तकरीबन साढ़े सात करोड़ रूपये होती है. अमेरिकी सेना ने ऐसे तमाम वाहनों को भी पूरी तरह से निष्क्रिय कर दिया है. यानि अब इन्हें भी इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा. 


तालिबान का जश्न

वैसे सोमवार की देर रात जैसे ही अमेरिकी सेना के आखिरी दस्ते ने काबुल एयरपोर्ट को छोड़ा तालिबान ने जश्न मनाना शुरू कर दिया. तालिबानियों ने जमकर हवाई फायरिंग की. तालिबान ने कहा कि उनकी जीत हुई और घुसपैठियों को देश छोड़कर जाना पड़ा. तालिबान ने अफगानिस्तान के अमेरिका मुक्त होने की घोषणा की.


काबुल एयरपोर्ट बंद

अमेरिकी सेना के काबुल छोड़ते ही वहां का एयरपोर्ट से विमानों की आवाजाही बंद हो गयी है. पूरी दुनिया में हवाई जहाजों की आवाजाही पर नियंत्रण रखने वाले नोटैम ने आपात मैसेज जारी किया है. उसमें कहा गया है कि काबुल एयरपोर्ट अब किसी के कंट्रोल में नहीं है. वहां कोई एयर ट्रैफिक कंट्रोल नहीं है. ऐसे में वहां से विमानों की आवाजाही नहीं होगी.