ब्रेकिंग न्यूज़

अमित शाह का बेगूसराय दौरा, राहुल-लालू-तेजस्वी पर साधा जमकर निशाना पटना के गर्दनीबाग में 28.66 करोड़ से बनेगा आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, क्रिकेट की 15 पिचों समेत जिम-हॉल की सुविधा BIHAR NEWS : 'एक दिन एक घंटा एक साथ’, बिहार में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान शुरू, गंगा तटवर्ती जिलों में पहुँचेगा स्वच्छता संदेश कल BJP के किस नेता का नंबर..? प्रशांत किशोर चौथा किस्त जारी करेंगे, दावा- जो फड़फड़ा रहा वो धाराशाई होकर गिर जाएगा मोबाइल पर पत्नी से बात करने के दौरान युवक ने उठा लिया बड़ा कदम, दो साल पहले किया था लव मैरिज BIHAR NEWS : पटना में DRI की बड़ी कार्रवाई, साधु वेश में वन्यजीव तस्करों का भंडाफोड़; करोड़ों के तेंदुए की खाल बरामद खगड़िया में तेजस्वी यादव की गाड़ी कीचड़ में फंसी, ट्रैक्टर की मदद से निकाला गया New Rail Bridge Bihar: बिहारवासियों को बड़ी खुशखबरी, इस दिन से शुरू होगा यह पुल; तीन जिले के लोगों को मिलेगा सीधा फायदा BIHAR NEWS : बिहार में उद्यमिता को बढ़ावा : मुख्यमंत्री उद्यमी योजना और लघु उद्यमी योजना से अब तक 1.15 लाख से अधिक लाभुकों को मिला सहारा Bihar News: रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच गयाजी में एक साथ बैठकर किया पिंडदान, विदेशी श्रद्धालुओं ने निभाई भारतीय परंपरा

अक्षरा सिंह को गंदी-गंदी गालियां दे रहे फैंस, इस तरीके से पटना आने पर हैं नाराज, देखें Video

अक्षरा सिंह को गंदी-गंदी गालियां दे रहे फैंस, इस तरीके से पटना आने पर हैं नाराज, देखें Video

08-Feb-2020 04:41 PM

By

PATNA : भोजपुरी की हॉट एक्ट्रेस अक्षरा सिंह को नाराजगी का सामना करना पड़ रहा है. पवन सिंह से ब्रेक अप के बाद लगातार विवादों में रहने वाली अक्षरा एक बार फिर से नई कंट्रोवर्सी में फंस गई हैं. इन दिनों अक्षरा फिल्म 'लैला मजनू' के प्रमोशन में जुटी हुई हैं. इस फिल्म में उन्होंने प्रदीप पांडेय 'चिंटू' के साथ काम किया है. वेलेंटाइन वीक की शुरुआत के पहले ही दिन यह फिल्म बिहार और झारखंड के अधिकतर सिनेमाघरों में एकसाथ रिलीज हुई है. 


फिल्म 'लैला मजनू' के प्रमोशन में जुटी अक्षरा राजधानी पटना में भी जमकर इस फिल्म को प्रमोट कर रही हैं. फिल्म देखने के लिए भी लोगों की भीड़ उमड़ रही है. इसी सिलसिले में अक्षरा पटना के वीणा सिनेमाहॉल में फिल्‍म का प्रमोशन करने पहुंची. अक्षरा सिंह फिल्म लैला मजनू की किरदार के गेटअप में ही पहुंची. अक्षरा सिंह के फैंस उनको रोज डे के अवसर पर उन्‍हें पिंक और येलो गुलाब भी भेंट किए. उनके साथ सेल्‍फियां भी लीं. अक्षरा सिंह ने कहा कि जितना प्‍यार आप हमें दे रहे हैं, उससे ज्‍यादा हमारी फिल्‍मों को दें. मोहब्‍बत के दिन में हम आपके लिए एक बेहतरीन फिल्‍म लेकर आए हैं. दर्शकों का जिस तरह से प्‍यार मिला है, वह हमारे लिए बड़ी बात है. 


अक्षरा को लेकर नया विवाद सोशल मीडिया पर सिर्फ इसलिए है क्योंकि वह लैला की गेटअप में फैंस के बीच पहुंची. सिनेमाघरों में फिल्म को अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. लेकिन सोशल मीडिया पर अक्षरा को अच्छे कमेंट नहीं मिल रहे हैं. अक्षरा ने हिजाब में एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की. जिसके बाद लोग उनको भद्दे-भद्दे कमेंट कर रहे हैं. अक्षरा को गंदी-गंदी गलियां लिख रहे हैं. 

इंस्टाग्राम पर 24 घंटे भी नहीं हुए कि अक्षरा के 20 हजार से अधिक फैंस ने इस तस्वीर को लाइक किया. वहीं हजारों लोगों ने कमेंट्स भी किये. मोहम्मद शमीम नाम के एक यूजर ने लिखा कि 'कब से धर्म चेंज कर ली.' धनंजय नाम के एक युवक ने गालियां तक लिख डाली. धनंजय ने आगे लिखा कि 'तुम राजपूत को बदनाम कर रही हो.' इसी तरीके के कई कमेंट्स से अक्षरा को ट्रोल किया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर दर्शकों पर अक्षरा सिंह और चिंटू पांडेय का जादू सर चढ़कर बोल रहा है. वैसे भी फिल्म के निर्माताओं ने इसे लेकर कहा था कि फिल्‍म दर्शकों को खूब पसंद आने वाली है, क्‍योंकि य‍ह कहानी आज के 'लैला मजनू' की है. यह एक ऐतिहासिक कहानी है आज के अंदाज में. फिल्म 'लैला मजनू' के निर्देशक महमूद आलम हैं.