ब्रेकिंग न्यूज़

भारत की कार्रवाई के खिलाफ पाकिस्तान ने उठाए कदम, एयरस्पेस और वाघा बॉर्डर को किया बंद Pahalgam Terror Attack: ढाबे वाले की गलती ने बचा ली 11 लोगों की जान, पहलगाम हमले में बाल-बाल बचे पर्यटकों की आपबीती Bihar Politics: VIP ने सुपौल के छातापुर में चलाया सघन जनसंपर्क अभियान, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा हुए शामिल महागठबंधन की बैठक में CM फेस पर फिर चर्चा नहीं: तेजस्वी को जवाब नहीं सूझा, कहा-पिछली ही बैठक में सब तय हुआ था, होशियार लोग समझ रहे हैं Bihar Rain Alert: बिहार में बदलेगा मौसम का मिजाज, 26 से 30 अप्रैल तक होगी आंधी-बारिश Bihar Crime News: संत पॉल एकेडमी में महिला सफाईकर्मी के साथ रेप, स्कूल के शिक्षक पर जबरन दुष्कर्म करने का आरोप Bihar News: थाने का ड्राइवर ही निकला गांजा तस्कर, SP की नजरों में आने के बाद हुआ खुलासा Bihar News: बिहार के CRPF जवान की आत्महत्या से हड़कंप, बैरक में सर्विस रायफल से समाप्त की जीवन लीला PSL 2025 Broadcast Suspended: पाकिस्तान के खिलाफ एक और बड़ा फैसला, अब भारत में नहीं दिखेंगे पाक में होने वाले मैच Pahalgam Terrorist Attack: आतंकी हमले में मारे गये IB अफसर मनीष रंजन के परिजनों से मिली पवन सिंह की पत्नी, बोलीं..कायराना हरकत करने वालों को दें मुंहतोड़ जवाब

एडवांटेज केयर डायलॉग में कोरोना काल में मीडिया की भूमिका पर चर्चा, पत्रकार, फिल्म निर्माता और सामाजिक उद्यमी हुए शामिल

एडवांटेज केयर डायलॉग में कोरोना काल में मीडिया की भूमिका पर चर्चा, पत्रकार, फिल्म निर्माता और सामाजिक उद्यमी हुए शामिल

20-Jun-2021 06:17 PM

By

PATNA : रविवार को एडवांटेज केयर डायलॉग सीरीज में कोरोना काल में मीडिया की भूमिका पर चर्चा की गई. इस सेशन में पत्रकार, फिल्म निर्माता और सामाजिक उद्यमी ने हिस्सा लिया और महामारी में मीडिया की भूमिका और जिम्मेदारी को लेकर अपनी बातें रखीं. कार्यक्रम में वरिष्ठ राजनीतिक पत्रकार पंकज पांडेय ने कहा कि मीडिया का स्वरूप व्यापक हुआ है. पारंपरिक मीडिया के सामने चुनौती आ गई है. क्योंकि इनका मूल्यांकन करने के लिए सोशल मीडिया खड़ा हो गया है. हम सोशल मीडिया की अनदेखी नहीं कर सकते हैं। इसके जरिये महामारी के दौरान बहुत लोगों को मदद मिली है. 


पंकज पांडेय एडवांटेज केयर डायलॉग सीरीज के सातवें एपिसोड में रविवार को बोल रहे थे। वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर आयोजित इस परिचर्चा का विषय था, ‘महामारी के दौरान मीडिया की भूमिका और जिम्मेदारी‘। इस कार्यक्रम का संचालन मषहुर टीवी एंकर नगमा षहर ने किया। पंकज पांडेय ने अपने उदाहरण देते हुए कहा कि कोविड से उबरने के बाद वो टीवी देखना बंद कर दिए। हालांकि प्रिंट मीडिया ने कुछ हद तक संतुलित रिपोर्टिंग की। प्रिंट के जरिय से लोगों को ग्राउंड रिपोर्टिंग मिली। प्रिंट मीडिया ने सरकार पर दबाव बनाने का काम किया। पांडेय ने मीडिया पर उठ रहे सवाल पर कहा कि जब बड़े-बड़े कॉरपोरेट आएंगे, सस्ती जमीन लेंगे और अलग-अलग बिजनेस करेंगे तो यह होगा। पहले सब कुछ गुपचुप हो जाता था। लेकिन अब सोशल मीडिया इसको भी एक्सपोज कर दे रहा है। जनता का जजमेंट सबसे बेहतर होता है। वो जानती है कि कौन सही दिखा रहा है। अतः जनता की अदालत पर भरोसा करना चाहिए। पंकज पांडेय हिन्दुस्तान अखबार (नई दिल्ली) में पत्रकार हैं।


40 से 50 लाख मौत के बाद जागे तो क्या फायदा: विनोद कापरी
राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त कर चुके फिल्मकार विनोद कापरी ने कहा कि 40 से 50 लाख लोगों के मौत के बाद यदि हम जागे तो क्या जागे। देश में हर रोज आधिकारिक तौर पर पांच हजार चिताए जलती रही। ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी से लोग मर गए। पिछले वर्ष 28 मार्च के बाद मजदूर सड़क पर आ गए थे। लेकिन एक माह तक तबलीगी जमात पर बात हो रही थी। लोग भूख से मरते रहे, लेकिन मीडिया में रिया चक्रवर्ती और सुशांत पर चार माह चर्चा होती रही। यदि हमने वैक्सीन शुरू नहीं की, दवाइयां नहीं पहुंचाई तो रिपोर्टिंग करें। लोगों को बताएं। 


मीडिया का काम सच्ची जानकारी देना है: डां रंजना कुमारी
सामाजिक उद्यमी डॉ. रंजना कुमारी ने कहा कि मीडिया अपने आप में बहुत महत्वपूर्ण है। इसका काम सरकार से जुड़े कामकाज की जानकारी देना है। मीडिया का काम मौजूं चीजों को बताना है। लोगों के बीच जागरूकता पैदा करना है। यदि लोगों को सही और समझदारी भरी जानकारी मिलती है तो लोग उसके अनुसार योजना बनाते हैं। पर, मीडिया में कुछ ऐसा हो रहा है कि लोगों की आस्था इस पर कम हो गई है। यह बात मीडिया वाले भी जानते हैं। न्यूज प्रोपेगेंडा या प्रचार-प्रसार नहीं है। न्यूज शोरगुल भी नहीं है। लेकिन आज मीडिया शोरगुल में डूब गई है। न्यूज बनाने वाले का काम नफरत पैदा करना नहीं होना चाहिए बल्कि सच्ची जानकारी देने का होना चाहिए।


समाचार विचार नहीं होता: मारिया शकील
सीएनएन-आईबीएन की पुरस्कार विजेता पत्रकार मारिया शकील ने कहा कि समाचार विचार नहीं है। इस महामारी में मीडिया ने अपनी भूमिका कुछ हद तक निभाई है। धरातल की रिपोर्टिंग हुई है। दूसरी लहर में दिल्ली-महाराष्ट्र की सबने रिपोर्टिंग की, लेकिन हमने ग्राउंड रिपोर्टिंग की। बिहार में कोविड का टेस्ट नहीं हो रहा था, स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई थी। लेकिन इसे दिखाने की कोशिश की।


बौद्धिक निवेश की आवश्यकता: शिशिर सिन्हा
द हिंदू बिजनेस लाइन के वरिष्ठ उप संपादक शिशिर सिन्हा ने कहा कि हम यह तय करें कि लोगों को डराएंगे नहीं। दहशत पैदा नहीं करना चाहिए। बौद्धिक स्तर पर यदि पूरा निवेश करना है, जिससे लोगों को सांत्वना मिल सके। लोगों को आगाह कर सकें। यदि मीडिया इस रोल में आ जाए तो इस पर उठ रहे सवाल से बचा जा सकता है। केवल खबर या सूचना को परोस देना काफी नहीं है बल्कि उसमें कुछ बौद्धिक निवेश करने की जरूरत है।


एडवांटेज केयर एप लांच, एक क्लिक पर मिलेगी स्वास्थ्य सेवा: डाॅ. ए.ए. हई
परिचर्चा के बीच में जाने माने सर्जन व पारस एचएमआरआई के सर्जरी विभाग के हेड डॉ. ए.ए. हई ने एडवांटेज केयर एप लांच किया। ऐप लांच करते हुए उन्होंने कहा कि महामारी के दौरान अद्भुत अनुभव रहा। लोगों ने बहुत सारी परेशानियां झेली। जब महामारी शीर्ष पर था तब लोग परेशान थे कि कैसे ऑक्सीजन सिलेंडर और अस्पताल में बेड मिलेगा। इन सब समस्या से निजात के लिए इस ऐप को लांच किया गया है। 


ऐप को बनाने में मुख्य भुमिका निभाने वाले डेल टेक्नोलॉजी के सैयद नसीर हैदर ने कहा कि इस एप से लोगों को पटना, दरभंगा और रांची के निजी अस्पतालों में खाली बेड, आईसीयू या ऑक्सीजन बेड की जानकारी मिलेगी। फोन करने पर एडवांटेज केयर के स्वयंसेवक लोगों की मदद करेंगे। लोग इस ऐप की मदद से मुफ्त में एंबुलेंस, ऑक्सीजन सिलेंडर और डॉक्टर की सलाह ले सकते हैं। इसके अलावा यदि कोई घर पर किसी तरह के टेस्ट का सैंपल देना चाहता है तो इस ऐप के माध्यम से लैबोरेट्ररी के टेक्नीशियन को घर पर बुलाकर टेस्ट का सेंपल दे सकते हैं या जांच करा सकते हैं। एप मोबाइल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। इसमें सरला लैबोरेट्ररी मदद कर रहा है। सैयद एडवांटेज सपोर्ट के ट्रस्टी प्रो. नफीस हैदर के पुत्र हैं।


एडवांटेज केयर ऐप का मकसद जरूरतमंद लोगों की मदद करना: खुर्शीद अहमद
एडवांटेज केयर के संस्थापक एवं सी.ई.ओ. खुर्शीद अहमद ने एडवांटेज केयर ऐप की जानकारी देते हुए बताया कि अलग-अलग डाॅक्टर हर सप्ताह लोगों को सलाह देंगे। जिनमें डाॅ. निशांत त्रिपाठी (कार्डियोलाॅजिस्ट) डाॅ. शेखर केसरी (आॅनकोलाॅजी) डाॅ. अजय कुमार (युरोलाॅजिस्ट), डाॅ. ए.ए. हई (जेनरल सर्जन), डाॅ. मोहामिद हई (लैप्रोस्कोपिक सर्जरी), डाॅ. मुकुन्द प्रसाद (न्यूरो सर्जन), डाॅ. अभिषेक कुमार (न्यूरोलाॅजिस्ट), डाॅ. मनीष कुमार (साइकोलाॅजिस्ट), डाॅ. मुकेश कुमार (पल्मोनोलाॅजिस्ट) एवं डाॅ. एस.ए. रजा (जेनरल फिजिशयन होमियोपैथी) से कोई भी व्यक्ति ईमेल के माध्यम से सवाल पुछ सकते हैं। 24 घंटे के अंदर उनके सवाल का जवाब दिया जाएगा। मेडिकल सेवा में मुफ्त एंबुलेंस, ऑक्सीजन सिलेंडर और डाॅक्टर की सलाह ले सकते हैं।


उन्होंने बताया कि इसमें मेडिकल केयर गिवर एजेंसी भी शामिल हैं जिसमें नर्सेस, मरीजों के लिए बेड्स, आॅक्सीजन एवं आॅल आई.सी.यू. आइटम की भी सुविधा रहेगी। यह मेडिकल केयर गिवर एजेंसी रियायत दरों पर सुविधा देगी। यह सिनियर सिटीजन के लिए बहुत ही लाभदायक होगा। इस ऐप के द्वारा लैब टेस्ट की बुकिंग भी करा सकते हैं। इसके लिए सरल लैब से बात हो चुकी है। एडवांटेज केयर डायलाॅग के सभी प्रोग्राम इस ऐप पर अपलोड रहेंगे आप यहों से जानकारी हासिल कर सकते हैं।