ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: थाने का ड्राइवर ही निकला गांजा तस्कर, SP की नजरों में आने के बाद हुआ खुलासा Bihar News: बिहार के CRPF जवान की आत्महत्या से हड़कंप, बैरक में सर्विस रायफल से समाप्त की जीवन लीला PSL 2025 Broadcast Suspended: पाकिस्तान के खिलाफ एक और बड़ा फैसला, अब भारत में नहीं दिखेंगे पाक में होने वाले मैच Pahalgam Terrorist Attack: आतंकी हमले में मारे गये IB अफसर मनीष रंजन के परिजनों से मिली पवन सिंह की पत्नी, बोलीं..कायराना हरकत करने वालों को दें मुंहतोड़ जवाब Bihar News: बिहार के एक SDO को नहीं मिली राहत, DM की रिपोर्ट पर मिली थी सजा Cricket News: “युवराज उसे क्रिस गेल बना देगा”, अर्जुन तेंदुलकर पर योगराज सिंह का बड़ा बयान, फैंस बोले “चाचा, वो गेंदबाज है” Bihar News: पुलिस के खिलाफ DM का बड़ा एक्शन, 39 थानेदारों की सैलरी रोकी; जानिए.. क्या है वजह? Bihar News: पुलिस के खिलाफ DM का बड़ा एक्शन, 39 थानेदारों की सैलरी रोकी; जानिए.. क्या है वजह? पहलगाम हमले के आतंकवादियों पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी, कहा..ये कुत्ते कमीने नाम और मजहब पूछकर निर्दोष लोगों को मार रहे थे Pahalgam Terror Attack: भारत में रिलीज नहीं होगी पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की फिल्म, पहलगाम हमले के बाद बड़ा फैसला

अनलॉक-1 में पटरी पर लौटने लगी जिंदगी, अब रहना होगा पहले से ज्यादा सावधान, करें ये काम..

अनलॉक-1 में पटरी पर लौटने लगी जिंदगी, अब रहना होगा पहले से ज्यादा सावधान, करें ये काम..

01-Jun-2020 01:43 PM

By

DESK : कोरोना वायरस संक्रमण का दौर अभी पूरी तरह टला नहीं है. पर ज़िन्दगी को अब धीरे-धीरे पटरी पर वापस लाने की कोशिश की जा रही है. लोग पूरी एहतियात बरतते हुए, खुद को संक्रमण से बचाते हुए वापस अपने सामान्य ज़िंदगी की तरफ लौट रहे है. सरकारी कार्यालय के साथ ही प्राइवेट ऑफिस भी अब खुल गए है. ऑफिस में अब सभी कर्मचारियों की उपस्थिति अनिवार्य है. ऐसे में अब पूरी जिम्मेदारी हम पर है कि हम कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर कितने सजग हैं.

जीवन भले ही रफ़्तार पकड़ ले पर पहले जैसी सामान्य तो नहीं ही हो पाएगी. अब हमें इसके साथ ही रहना होगा. मास्क, ग्लव्स, सैनिटाईजर और सोशल डिस्टेंसिग अब हमारे ज़िन्दगी का अभिन अंग बन गया है. ऐसे में हमें अब अपना ख्याल पहले से कहीं ज्यादा रखना होगा ताकि हम अपने साथ-साथ अपने संपर्क में आने वाले तमाम लोगों को कोरोना संक्रमण से बचा सकें. आइए जानते हैं इसके लिए हमें क्या करना चाहिए.  

1.    शरीर स्वस्थ तो बीमारी रहेगी दूर:- नियमित व्यायाम कोरोना संक्रमण से बचने के लिए बेहद जरूरी है. रोज व्यायाम कर के 800 से 1000 कैलोरी बर्न करने वाली एक्सरसाइज जरूर करें. इसमें ट्रेड़मिल, योग, रो-जंपिंग, जुंबा डांस आदि शामिल कर सकते हैं. रोज व्यायाम करने से हमारा शरीर रोग से लड़ने के लिए तैयार रहता है.

2.    मास्क और ग्लव्स से कर ले दोस्ती:- कोरोना से बचने के लिए जरूरी है कि हम घर से बाहर जब भी जाएं तो चेहरे पर मास्क और हाथ में ग्लब्ज पहन कर जाएं. पहले तो बिना कारण घर से बाहर न निकलें लेकिन जाना जरुरी हो तो जहां तक संभव हो किसी चीज को स्पर्श न करें. यदि ऐसा करते हैं तो संक्रमण का खतरा बहुत बढ़ सकता है. जब तक कोरोना वायरस का इलाज नहीं मिल जाता, तब तक बचाव ही इलाज है.

3.    बाहर खाने-पिने से बचें:- कोरोना संक्रमण अभी पूरी तरह से ख़त्म नहीं हुआ है, पर फिर भी होटल व रेस्त्रां को अब खोल दिया गया है, इन जगहों पर हमेशा भीड़ रहती है. ऐसे में अभी यहां जाना सही नहीं है. यदि आप अपने किसी पसंदीदा खाने को घर पर नहीं बना सकते तो बेहतर है कि आप इनको होम डिलीवरी करवा लें. इसके अलावा बाहर का खाना इसलिए भी नहीं खाना चाहिए, क्योंकि इससे इम्युनिटी कमजोर होने का खतरा रहता है, जिससे कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है.

4.    कम में गुजारा करने की आदत डालें:- कोरोना काल में यदि जीवन सुलभता से जीना है तो इसके लिए हमें  कम चीजों में जीवन गुजारना सीखना होगा. कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण लंबे समय तक उद्योग-धंधे प्रभावित रहने वाले हैं. ऐसे में जिस सुख सुविधा के साथ हम पहले रहते थे वो अब नहीं रहेगा. इसलिए अब कम में गुजरा करना होगा.

5.    यात्रा करने से बचें:- देश में हवाई यातायात 25 मई से शुरू कर दी गई थी. कहा गया था की लोगों की पूरी जांच के बाद ही उन्हें फ्लाइट में एंट्री मिलेगी. ऐसा किया भी जा रहा है पर फिर भी लोग बाद में कोरोना संक्रमित पाए जा रहे है. इसलिए बेहतर है की आप अनावश्यक सफर करने से बचें  कोरोना के साथ जीने का मतलब ये बिलकुल नहीं है कि आप बिना किसी अनिवार्य कारण के ट्रेवल करें.