ब्रेकिंग न्यूज़

जेब में फटा iPhone-13, गंभीर रूप से झुलसा युवक, Apple की सुरक्षा पर उठे सवाल मोतिहारी में युवक की चाकू मारकर हत्या, परिजनों में मचा कोहराम, SIT का गठन RCBvsRR: “जागो, विपक्षी टीम के गेंदबाजों को कूटो और सो जाओ”, इस सीजन कोहली के पांचवे अर्धशतक के बाद सामने आई फैंस की प्रतिक्रियाएं पहलगाम हमले का मामला पहुंचा अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार उच्चायोग के पास, पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की मांग BSF Jawan Captured: गलती से जीरो लाइन को पार कर गया BSF जवान, पाक रेंजर्स ने हिरासत में लिया चली समीयाना में आज तोहरे चलते गोली..बर्थडे पार्टी में कट्टा लहराकर युवक-युवतियों ने किया डांस, वीडियो हो गया वायरल भारत की कार्रवाई के खिलाफ पाकिस्तान ने उठाए कदम, एयरस्पेस और वाघा बॉर्डर को किया बंद Pahalgam Terror Attack: ढाबे वाले की गलती ने बचा ली 11 लोगों की जान, पहलगाम हमले में बाल-बाल बचे पर्यटकों की आपबीती Bihar Politics: VIP ने सुपौल के छातापुर में चलाया सघन जनसंपर्क अभियान, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा हुए शामिल महागठबंधन की बैठक में CM फेस पर फिर चर्चा नहीं: तेजस्वी को जवाब नहीं सूझा, कहा-पिछली ही बैठक में सब तय हुआ था, होशियार लोग समझ रहे हैं

अब आ गया नया PVC आधार कार्ड, घर बैठे ऐसे मंगाएं

अब आ गया नया PVC आधार कार्ड, घर बैठे ऐसे मंगाएं

13-Oct-2020 02:16 PM

By

DESK : आधार कार्ड आज से समय में एक ऐसा जरुरी डॉक्यूमेंट बन गया है, जिसकी जरुरत नया सिम कार्ड लेने, बैंक में खाता खुलवाते से लेकर परीक्षा में शामिल होने तक में पड़ता है. एड्रेस प्रूफ के रूप में से लेकर बच्चों के एडमिशन में भी आधार कार्ड की जरूरत होती है. कई बार ऐसा होता है कि आधार कार्ड गिला हो जाने के बाद खराब हो जाता है. 

लेकिन इन सब से बचने के लिए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) नया PVC  कार्ड जारी कर रहा है. नया आधार कार्ड  एटीएम कार्ड जैसा होगा. जिसे आप आसानी से वॉलेट में कैरी कर सकते हैं और यह कार्ड सालों तक खराब नहीं होगी.  लेकिन आप सोच रहे होंगे कि पहले भी पॉकेट साइज का आधार कार्ड बन जाता था तो नए कार्ड में क्या अंतर होगा.

इस सवाल का जवाब  खुद UIDAI ने दिया है.  नए पीवीसी कार्ड की प्रिंटिंग और लेमिनेशन की क्वालिटी बेहतर होगी और यह सालों तक चलेगा. नए PVC आधार कार्ड से क्यूआर कोड के जरिए कार्ड की सत्यता की पुष्टि तुरंत हो जाएगी और इसमें किसी भी प्रकार की कोई दिक्कतें नहीं आएंगी.  

इसे लेकर UIDAI ने ट्वीट कर लिखा है कि  'आपका आधार अब ऐसे साइज में आता है, जिसे आप अपने वॉलेट में कैरी कर सकते हैं.अब आप बिल्कुल नया Aadhaar PVC Card ऑर्डर कर सकते हैं, जो दिखने में आकर्षक है और काफी दिनों तक चलेगा. इसके अलावा आधुनिक सिक्योरिटी फीचर्स से लैस है. सिक्योरिटी के लिए इस नए कॉर्ड में एक होलोग्राम, Guilloche पैटर्न, Ghost Image और माइक्रोटेक्स्ट फीचर्स दिए गए हैं. '

आपको नए  PVC आधार कार्ड बारिश में भी खराब नहीं होगा.इसके लिए आपको 50 रुपये भुगतान करना होगा और इतने में ये कार्ड आपके घर पर पहुंच जाएगा.  इसके लिए UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट (https://uidai.gov.in) पर जाकर  'My Aadhaar Section' में 'Order Aadhaar PVC Card' पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपको 12 अंकों की आधार संख्या या 16 अंकों की वर्चुअल आईडी या फिर 28 अंकों की EID दर्ज करनी होगी. फिर सिक्योरिटी कोड या कैप्चा कोड डालने के बाद Send OTP पर क्लिक करना होगा.  ओटीपी डालने के बाद स्क्रीन पर PVC Card की प्रीव्यू कॉपी आ जाएगी और फिर
आखिर में पेमेंट ऑप्शन आएगा. 50 रुपये का भुगतान करके आप अपना  Aadhaar PVC Card ऑर्डर कर सकते हैं और ये कुछ दिन बाद आपके घर आ जाएगा,जो बारिश में गिला होने के बाद भी चलता रहेगा.