Bihar News: बिहार में फंदे से लटकी मिली बैंक अधिकारी की पत्नी, पिता ने कहा "मेरी बेटी को कई महीनों से किया जा रहा था प्रताड़ित" Bihar News: बिहार को पाकिस्तान ने दी बम से उड़ाने की धमकी, सभी जिलों में गहन जांच के निर्देश Bihar News: बाढ़-सिंचाई के लिए बिहार को केंद्र की बड़ी सौगात, 11,500 करोड़ की मदद का ऐलान BIHAR: 15 सितंबर को अमृत भारत का परिचालन, जोगबनी और सहरसा से यहां तक चलेगी ट्रेन, प्रधानमंत्री दिखाएंगे हरी झंडी शिवहर में पिता पर नाबालिग बेटी से दुष्कर्म का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया FIR अररिया में 4 दिनों से बिजली गायब: ट्रांसफार्मर नहीं बदले जाने से गुस्साए ग्रामीणों ने किया सड़क जाम हंगामा सहरसा में शिक्षिका के घर दिनदहाड़े चोरी, 10 लाख के जेवरात और नगदी पर किया हाथ साफ ब्रह्मपुर में NDA कार्यकर्ता सम्मेलन: BJP सहित सहयोगी दलों के नेताओं ने दिखाया शक्ति प्रदर्शन गोल एजुकेशन विलेज में "हाउ टू क्रैक नीट" सेमिनार, मेडिकल की तैयारी कर रहे सैकड़ों छात्रों ने लिया भाग Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश
06-Oct-2021 09:31 AM
By
PATNA : बिहार के सरकारी स्कूलों के नियोजित शिक्षक और पुस्तकालयाध्यक्ष काफी लंबे समय से वेतन वृद्धि के इंतजार में हैं. राज्य के शिक्षक लंबे समय से वेतन बढ़ाने की भी मांग कर रहे हैं. लेकिन अब तक इसपर अमल नहीं हो पाया है. नीतीश सरकार ने पिछले साल 2020 में ही शिक्षकों का वेतन एक अप्रैल से 15 प्रतिशत बढ़ाने का आश्वासन दिया था लेकिन अब तक ऐसा नहीं हो सका.
आपको बता दें कि 15 प्रतिशत वेतन बढ़ाने के एलान के बाद नीतीश मंत्रिमंडल ने पिछले ही साल अपनी मंजूरी दे दी थी और कहा था कि 1 अप्रैल 2021 के प्रभाव से नियोजित शिक्षकों को 15 फीसदी की वेतनवृद्धि दी जाएगी. उनके लिए सेवा शर्त भी निर्धारित की गई थी. उसके बाद शिक्षा विभाग ने 29 अगस्त 2020 को इस वेतनवृद्ध को लेकर संकल्प भी जारी कर दिया था.
6 महीना बीत जाने के बावजूद भी अब तक न तो वेतन बढ़ा और न ही दिशा निर्देश जारी किये गए. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अप्रैल 2021 से बिहार के सभी नियोजित शिक्षकों को 15 फीसदी वेतनवृद्धि करने को लेकर शिक्षा विभाग ने सभी जिलों से इस वृद्धि के मुताबिक खर्च होने वाली राशि का ब्योरा भी मांग लिया था और उसके मुताबिक उसने मांग का प्रस्ताव मार्च 2021 में ही वित्त विभाग को भेज दिया था. लेकिन वित्त विभाग की हरी झंडी अबतक नहीं मिल पाने से शिक्षकों को बढ़े हुए वेतन का लाभ नहीं मिल पाया है. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने कहा कि वित्त विभाग की अनुमति मिलते ही शिक्षकों को 15 फीसदी बढोतरी के साथ वेतन का भुगतान आरंभ हो जायेगा.
शिक्षक संघ के प्रदेश प्रवक्ता अश्विनी पांडे
टीईटी-एसटीईटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ के प्रदेश प्रवक्ता अश्विनी पांडे ने कहा कि तीन माह से वेतन बकाया और दो वर्षों से एरियर बकाया है. बिहार कैबिनेट से पास हुआ और पत्र निकलने के बावजूद 15 फीसदी वेतन नहीं बढ़ाया गया है. उन्होंने चेतावनी दी कि सरकार द्वेषपूर्ण तरीके से कार्य करेगी तो उपचुनाव में टीईटी-एसटीईटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ भी मजा चखाएगा.