ब्रेकिंग न्यूज़

गयाजी में किसान सम्मेलन का आयोजन, सूरज यादव ने किसानों की आवाज़ बनने का लिया संकल्प थाने के लॉकअप से फरार कैदियों को पुलिस ने दबोचा, चौकीदार और OD ऑफिसर पर सहरसा SP ने की कार्रवाई बाढ़ पीड़ितों के लिए मुआवजे की मांग: अनशन के दौरान RJD नेता की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में मिलने पहुंचे मनोज झा मुजफ्फरपुर: कॉलेज प्राचार्या पर महिला कर्मी की पिटाई और वसूली का आरोप, मानवाधिकार आयोग पहुंचा मामला पूर्णिया में NSD का नाट्य उत्सव: विद्या विहार स्कूल में 21-22 सितम्बर को विशेष प्रस्तुतियाँ बिहार में चुनावी सरगर्मी हुई तेज: शाह-नीतीश की मुलाकात के बाद JDU ने की बैठक, राहुल और तेजस्वी पर साधा निशाना अमित शाह का बेगूसराय दौरा, राहुल-लालू-तेजस्वी पर साधा जमकर निशाना पटना के गर्दनीबाग में 28.66 करोड़ से बनेगा आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, क्रिकेट की 15 पिचों समेत जिम-हॉल की सुविधा BIHAR NEWS : 'एक दिन एक घंटा एक साथ’, बिहार में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान शुरू, गंगा तटवर्ती जिलों में पहुँचेगा स्वच्छता संदेश कल BJP के किस नेता का नंबर..? प्रशांत किशोर चौथा किस्त जारी करेंगे, दावा- जो फड़फड़ा रहा वो धाराशाई होकर गिर जाएगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक गमछे की कीमत 11 करोड़ रुपये

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक गमछे की कीमत 11 करोड़ रुपये

16-Sep-2019 12:17 PM

By 13

DELHI: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उपहार में मिले एक गमछे की कीमत 11 करोड़ रुपये लगायी गयी है. ऑनलाइन नीलामी में एक खरीददार ने गमछे का ये दाम लगाया है. गमछे का दाम देख कर नीलामी करा रही सरकारी एजेंसी के भी होश उड़ गये हैं. प्रधानमंत्री को उपहार में मिले सामानों की ऑनलाइन नीलामी दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उपहार में मिले 2772 सामानों को नीलाम कराने का फैसला लिया है. नीलामी में मिले पैसे को गंगा सफाई के अभियान नमामि गंगे परियोजना में लगाया जायेगा. प्रधानमंत्री को मिले सामानों की ऑनलाइन नीलामी हो रही है. ऑनलाइन नीलामी के दौरान ही एक खरीददार ने नरेंद्र मोदी को मिले एक अंगवस्त्रम यानि गमछे की कीमत 11 करोड़ रूपये लगायी. नीलामी में इस गमछे की कीमत सिर्फ 500 रूपये रखी गयी थी. लेकिन बोली 11 करोड़ की लगी है. वहीं, प्रधानमंत्री को उपहार में मिले PSLV-C7 के धातु के मॉडल की कीमत 1 करोड़ रूपये लगायी गयी है. इसकी कीमत सिर्फ ढ़ाई हजार रूपये रखी गयी थी. प्रधानमंत्री को मिले गाय-बछड़े की धातु की मूर्ति का दाम 51 लाख रूपये लगाया गया है. नीलामी में भारी बोली के बाद जांच शुरू प्रधानमंत्री को गिफ्ट में मिले गमछे और PSLV-C7 के मॉडल की इतनी बड़ी बोली लगने के बाद उन्हें नीलामी से हटा लिया गया है. नीलामी करा रही एजेंसी ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है. जांच में अगर बोली सही पायी गयी तो ठीक वर्ना फिर से उनकी नीलामी की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. वैसे बड़ी तादाद में लोग प्रधानमंत्री को गिफ्ट में मिले दूसरी चीजों पर भी बोली लगा रहे हैं. गिफ्ट को देखकर लगा सकते हैं बोली दिल्ली के राष्ट्रीय आधुनिक कला केंद्र (NGMA) में प्रधानमंत्री को गिफ्ट में मिले 2772 सामान रखे गये हैं, जिनकी नीलामी हो रही है. लोग NGMA में जाकर उन सामानों को देख सकते हैं. ये वो गिफ्ट हैं जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश-विदेश में भेंट किये गये हैं. रविवार को सौ से ज्यादा लोग सामानों को देखने पहुंचे. हालांकि बोली सिर्फ ऑनलाइन ही लगायी जा सकती है. प्रधानमंत्री कार्यालय ने सभी सामान का न्यूनतम मूल्य तय कर रखा है. सभी गिफ्ट का न्यूनतम मूल्य एक्सपर्ट्स से राय लेकर तय किया गया है. पहले भी गिफ्ट हुए थे नीलाम इससे पहले भी प्रधानमंत्री को उपहार में मिले सामानों को नीलाम किया गया था और पैसे को नमामि गंगे परियोजना में दिया गया था. इसी साल जनवरी में प्रधानमंत्री को पहले कार्यकाल में मिले सामानों की नीलामी की गयी थी. तब लकड़ी से बनी एक मोटर साइकिल की कीमत 5 लाख रूपये लगायी गयी थी.