ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Weather: बिहार में आज कई जिलों में बारिश का अलर्ट, अगले 4-5 दिन मौसम का रहेगा यही मिजाज राजद नेता रामबाबू सिंह का बड़हरा में जनसंपर्क अभियान, माई-बहिन योजना को घर-घर पहुँचाने का आह्वान बेतिया में दहेज के लिए विवाहिता की गला दबाकर हत्या, ससुरालवालों पर हत्या का आरोप PURNEA: स्वाभिमान सभा में बोलीं नूतन गुप्ता, नीतीश-मोदी की जोड़ी ने बदली बिहार की तस्वीर जहानाबाद में शुरू हुआ 'माई-बहिन मान योजना' का प्रचार, महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की तैयारी Bihar Crime News: आर्म्स स्मगलर निकला बिहार का यह JDU नेता, हथियार तस्करी के बड़े गिरोह का है सरगना Bihar Crime News: आर्म्स स्मगलर निकला बिहार का यह JDU नेता, हथियार तस्करी के बड़े गिरोह का है सरगना Bihar Politics: CAG की रिपोर्ट पर बिहार में सियासी घमासान, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव को लपेटा Bihar Politics: CAG की रिपोर्ट पर बिहार में सियासी घमासान, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव को लपेटा बिहार में शराबबंदी के बीच 994 लीटर विदेशी शराब बरामद, ट्रक के तहखाने से मिली 115 पेटी, दो तस्कर गिरफ्तार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक गमछे की कीमत 11 करोड़ रुपये

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक गमछे की कीमत 11 करोड़ रुपये

16-Sep-2019 12:17 PM

By 13

DELHI: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उपहार में मिले एक गमछे की कीमत 11 करोड़ रुपये लगायी गयी है. ऑनलाइन नीलामी में एक खरीददार ने गमछे का ये दाम लगाया है. गमछे का दाम देख कर नीलामी करा रही सरकारी एजेंसी के भी होश उड़ गये हैं. प्रधानमंत्री को उपहार में मिले सामानों की ऑनलाइन नीलामी दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उपहार में मिले 2772 सामानों को नीलाम कराने का फैसला लिया है. नीलामी में मिले पैसे को गंगा सफाई के अभियान नमामि गंगे परियोजना में लगाया जायेगा. प्रधानमंत्री को मिले सामानों की ऑनलाइन नीलामी हो रही है. ऑनलाइन नीलामी के दौरान ही एक खरीददार ने नरेंद्र मोदी को मिले एक अंगवस्त्रम यानि गमछे की कीमत 11 करोड़ रूपये लगायी. नीलामी में इस गमछे की कीमत सिर्फ 500 रूपये रखी गयी थी. लेकिन बोली 11 करोड़ की लगी है. वहीं, प्रधानमंत्री को उपहार में मिले PSLV-C7 के धातु के मॉडल की कीमत 1 करोड़ रूपये लगायी गयी है. इसकी कीमत सिर्फ ढ़ाई हजार रूपये रखी गयी थी. प्रधानमंत्री को मिले गाय-बछड़े की धातु की मूर्ति का दाम 51 लाख रूपये लगाया गया है. नीलामी में भारी बोली के बाद जांच शुरू प्रधानमंत्री को गिफ्ट में मिले गमछे और PSLV-C7 के मॉडल की इतनी बड़ी बोली लगने के बाद उन्हें नीलामी से हटा लिया गया है. नीलामी करा रही एजेंसी ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है. जांच में अगर बोली सही पायी गयी तो ठीक वर्ना फिर से उनकी नीलामी की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. वैसे बड़ी तादाद में लोग प्रधानमंत्री को गिफ्ट में मिले दूसरी चीजों पर भी बोली लगा रहे हैं. गिफ्ट को देखकर लगा सकते हैं बोली दिल्ली के राष्ट्रीय आधुनिक कला केंद्र (NGMA) में प्रधानमंत्री को गिफ्ट में मिले 2772 सामान रखे गये हैं, जिनकी नीलामी हो रही है. लोग NGMA में जाकर उन सामानों को देख सकते हैं. ये वो गिफ्ट हैं जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश-विदेश में भेंट किये गये हैं. रविवार को सौ से ज्यादा लोग सामानों को देखने पहुंचे. हालांकि बोली सिर्फ ऑनलाइन ही लगायी जा सकती है. प्रधानमंत्री कार्यालय ने सभी सामान का न्यूनतम मूल्य तय कर रखा है. सभी गिफ्ट का न्यूनतम मूल्य एक्सपर्ट्स से राय लेकर तय किया गया है. पहले भी गिफ्ट हुए थे नीलाम इससे पहले भी प्रधानमंत्री को उपहार में मिले सामानों को नीलाम किया गया था और पैसे को नमामि गंगे परियोजना में दिया गया था. इसी साल जनवरी में प्रधानमंत्री को पहले कार्यकाल में मिले सामानों की नीलामी की गयी थी. तब लकड़ी से बनी एक मोटर साइकिल की कीमत 5 लाख रूपये लगायी गयी थी.