ब्रेकिंग न्यूज़

अमित शाह का बेगूसराय दौरा, राहुल-लालू-तेजस्वी पर साधा जमकर निशाना पटना के गर्दनीबाग में 28.66 करोड़ से बनेगा आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, क्रिकेट की 15 पिचों समेत जिम-हॉल की सुविधा BIHAR NEWS : 'एक दिन एक घंटा एक साथ’, बिहार में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान शुरू, गंगा तटवर्ती जिलों में पहुँचेगा स्वच्छता संदेश कल BJP के किस नेता का नंबर..? प्रशांत किशोर चौथा किस्त जारी करेंगे, दावा- जो फड़फड़ा रहा वो धाराशाई होकर गिर जाएगा मोबाइल पर पत्नी से बात करने के दौरान युवक ने उठा लिया बड़ा कदम, दो साल पहले किया था लव मैरिज BIHAR NEWS : पटना में DRI की बड़ी कार्रवाई, साधु वेश में वन्यजीव तस्करों का भंडाफोड़; करोड़ों के तेंदुए की खाल बरामद खगड़िया में तेजस्वी यादव की गाड़ी कीचड़ में फंसी, ट्रैक्टर की मदद से निकाला गया New Rail Bridge Bihar: बिहारवासियों को बड़ी खुशखबरी, इस दिन से शुरू होगा यह पुल; तीन जिले के लोगों को मिलेगा सीधा फायदा BIHAR NEWS : बिहार में उद्यमिता को बढ़ावा : मुख्यमंत्री उद्यमी योजना और लघु उद्यमी योजना से अब तक 1.15 लाख से अधिक लाभुकों को मिला सहारा Bihar News: रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच गयाजी में एक साथ बैठकर किया पिंडदान, विदेशी श्रद्धालुओं ने निभाई भारतीय परंपरा

Met Gala 2025: विदेशी मीडिया के 'हो कौन आप?' का SRK ने अपने अंदाज में दिया जवाब, फैशन के सबसे बड़े इवेंट में किंग खान की धमाकेदार एंट्री

Met Gala 2025: मेट गाला 2025 में शाहरुख खान का डेब्यू। विदेशी मीडिया ने पूछा ‘आप कौन हैं?’, किंग खान ने मुस्कुराते हुए बताया अपना नाम। एक्टर पर टिकी थी वहां सभी की निगाहें।

Met Gala 2025

06-May-2025 02:06 PM

By First Bihar

Met Gala 2025: न्यूयॉर्क में आयोजित फैशन के सबसे प्रतिष्ठित शो 'मेट गाला' में जब शाहरुख खान ने कदम रखा, तो हर नजर उन पर ठहर गई। बॉलीवुड के किंग खान ने पहली बार इस मशहूर फैशन इवेंट में हिस्सा लिया और सब्यसाची के डिजाइन किए ब्लैक सूट में शाही अंदाज में नजर आए। चमकती ज्वेलरी, ‘K’ और ‘SRK’ वाले पेंडेंट और टाइगर हेड वाली छड़ी के साथ शाहरुख किसी राजकुमार से कम नहीं लग रहे थे। लेकिन इस शानदार मौके पर एक ऐसा वाकया हुआ, जिसने सबको चौंका दिया।


वहां मौजूद एक विदेशी मीडिया कर्मी ने शाहरुख से पूछ लिया, “आप कौन हैं?” और किंग खान ने बड़ी सादगी से मुस्कुराते हुए जवाब दिया, “मैं शाहरुख हूं।” यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है। इस वायरल वीडियो में शाहरुख मुस्कुराते हुए पत्रकारों से मिलते हैं। एक पत्रकार उनसे उनका नाम पूछता है, तो शाहरुख बिना किसी नाराजगी के कहते हैं, “हाय, मैं शाहरुख हूं।” फिर वे अपने आउटफिट और डिजाइनर सब्यसाची की तारीफ करते हैं।


वहीं एक दूसरे वीडियो में शाहरुख अपना मशहूर “मैं हूं ना” पोज देते दिखे, जिसे देख वहां मौजूद कई लोगों ने लंबी सांस ली, आखिर इस पोज की बात ही निराली है, यह एक ग्लोबल पोज है जिसे शाहरुख़ का ट्रेडमार्क भी माना जाता है। शाहरुख ने बताया कि यह उनका पहला मेट गाला है और वे इसके लिए काफी नर्वस थे। उन्होंने कहा, “सब्यसाची ने मुझे यहाँ आने के लिए मनाया। मैं शर्मीला हूँ, लेकिन अपने बच्चों की खुशी के लिए आया।” उनकी यह सादगी हर किसी का दिल जीत रही है।


शाहरुख के फैंस इस बात से हैरान हैं कि दुनिया के सबसे बड़े सितारों में से एक को विदेशी मीडिया पहचान नहीं पाई। सोशल मीडिया पर फैंस ने लिखा, “2025 में मेट गाला कवर कर रहे हो और शाहरुख खान को नहीं जानते?” एक अन्य फैन ने कहा, “शाहरुख ने जिस सादगी से जवाब दिया, वही तो उन्हें किंग खान बनाता है।” आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शाहरुख पहले भारतीय पुरुष अभिनेता हैं, जिन्होंने मेट गाला में हिस्सा लिया। उन्होंने न सिर्फ भारत का नाम रोशन किया, बल्कि अपनी विनम्रता से पूरी दुनिया का दिल भी जीता।