गयाजी में किसान सम्मेलन का आयोजन, सूरज यादव ने किसानों की आवाज़ बनने का लिया संकल्प थाने के लॉकअप से फरार कैदियों को पुलिस ने दबोचा, चौकीदार और OD ऑफिसर पर सहरसा SP ने की कार्रवाई बाढ़ पीड़ितों के लिए मुआवजे की मांग: अनशन के दौरान RJD नेता की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में मिलने पहुंचे मनोज झा मुजफ्फरपुर: कॉलेज प्राचार्या पर महिला कर्मी की पिटाई और वसूली का आरोप, मानवाधिकार आयोग पहुंचा मामला पूर्णिया में NSD का नाट्य उत्सव: विद्या विहार स्कूल में 21-22 सितम्बर को विशेष प्रस्तुतियाँ बिहार में चुनावी सरगर्मी हुई तेज: शाह-नीतीश की मुलाकात के बाद JDU ने की बैठक, राहुल और तेजस्वी पर साधा निशाना अमित शाह का बेगूसराय दौरा, राहुल-लालू-तेजस्वी पर साधा जमकर निशाना पटना के गर्दनीबाग में 28.66 करोड़ से बनेगा आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, क्रिकेट की 15 पिचों समेत जिम-हॉल की सुविधा BIHAR NEWS : 'एक दिन एक घंटा एक साथ’, बिहार में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान शुरू, गंगा तटवर्ती जिलों में पहुँचेगा स्वच्छता संदेश कल BJP के किस नेता का नंबर..? प्रशांत किशोर चौथा किस्त जारी करेंगे, दावा- जो फड़फड़ा रहा वो धाराशाई होकर गिर जाएगा
05-Mar-2025 08:29 AM
By First Bihar
स्टैंड-अप कॉमेडी और पॉडकास्टिंग की दुनिया में विवादों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। हाल ही में इंडियाज गॉट लेटेंट शो में अश्लील और आपत्तिजनक टिप्पणियों के कारण समय रैना और रणवीर अलाहबादिया कानूनी कार्रवाई का सामना कर रहे हैं। इस विवाद के चलते देश के कई हिस्सों में FIR दर्ज की गई थी, जिसके बाद कोर्ट ने रणवीर अलाहबादिया के शो 'द रणवीर शो' और इंडियाज गॉट लेटेंट को बंद करने का आदेश दिया था। अब सुप्रीम कोर्ट ने रणवीर को राहत देते हुए उनके पॉडकास्ट को फिर से शुरू करने की मंजूरी दे दी है, लेकिन साथ ही कुछ शर्तें भी रखी हैं।
शेखर सुमन ने उठाई शो बंद करने की मांग
इस विवाद के बीच अभिनेता और होस्ट शेखर सुमन ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने समय रैना और रणवीर अलाहबादिया का नाम लिए बिना कहा, "बोलने की आज़ादी का मतलब ये नहीं कि आप गालियों और गंदगी से शो को भर दें। सरकार को ऐसे लोगों के शो को हमेशा के लिए बंद कर देना चाहिए और इन्हें देश से निकाल देना चाहिए।" शेखर सुमन के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर भी बहस तेज हो गई है।
सुप्रीम कोर्ट का फैसला और शर्तें
सुप्रीम कोर्ट ने रणवीर अलाहबादिया को अपने पॉडकास्ट 'द रणवीर शो' को फिर से शुरू करने की अनुमति दी है, लेकिन तीन सख्त शर्तें लगाई हैं— शो में कोर्ट में चल रहे केस से संबंधित कोई टिप्पणी नहीं होगी। फिलहाल रणवीर देश छोड़कर नहीं जा सकेंगे, उन्हें जांच में सहयोग करना होगा। शो का कंटेंट सभी उम्र के दर्शकों के लिए उपयुक्त होना चाहिए। इसके अलावा, कोर्ट ने समय रैना को कनाडा में इस केस का जिक्र करने पर फटकार लगाई है।
क्या है विवाद का पूरा मामला?
इंडियाज गॉट लेटेंट एक स्टैंड-अप कॉमेडी शो था, जिसमें बोल्ड और विवादास्पद कंटेंट दिखाया जाता था। 8 फरवरी को रिलीज़ हुए एक एपिसोड में माता-पिता और महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणियां की गई थीं, जिसके बाद यह मामला तूल पकड़ गया। देशभर में इसके खिलाफ FIR दर्ज हुई और शो को बंद कर दिया गया।
रणवीर अलाहबादिया का पक्ष
रणवीर के वकील ने कोर्ट में तर्क दिया कि उनके शो से 280 कर्मचारी जुड़े हैं, जिनकी आजीविका इस पर निर्भर है। इसके अलावा, सरकार की ओर से पेश सॉलिसिटर जनरल ने शो को "विकृत" बताया और कहा कि इसे कुछ दिन और रोका जाना चाहिए।
क्या होगा आगे?
रणवीर को कोर्ट से कुछ राहत मिल गई है, लेकिन अभी भी उन्हें सख्त निगरानी में रहकर काम करना होगा। वहीं, समय रैना और इंडियाज गॉट लेटेंट शो का भविष्य अभी भी अधर में है। इस पूरे विवाद से स्टैंड-अप कॉमेडी और डिजिटल कंटेंट की सीमाओं को लेकर एक नई बहस शुरू हो गई है।