MUZAFFARPUR: दो कुख्यात अपराधियों की 10 करोड़ से अधिक की संपत्ति होगी जब्त, कोर्ट का सख्त आदेश मधुबनी में दो सगे भाईयों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, बेलगाम ट्रक ने दोनों को रौंदा MUZAFFARPUR: ज्वेलरी शॉप लूटकांड मामले का खुलासा, लूटे गये आभूषण के साथ मां-बेटा गिरफ्तार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व के सामने झुक गया पाकिस्तान, रोहित सिंह बोले..देश को अपने प्रधानमंत्री और सेना पर गर्व अरवल में 2 थानेदार का तबादला: मानिकपुर और SC/ST थाने की सौंपी गई जिम्मेदारी GOPALGANJ: गंडक नदी से मिला लापता व्यवसायी का शव, हत्या की आशंका जता रहे परिजन गया में महिला की इलाज के दौरान मौत, गुस्साए परिजनों ने किया जमकर हंगामा, डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप Bihar News: बरसात से पहले गड्ढा मुक्त होंगी ग्रामीण सड़कें , बिहार सरकार ने शुरू की बड़ी तैयारी Bihar News: बरसात से पहले गड्ढा मुक्त होंगी ग्रामीण सड़कें , बिहार सरकार ने शुरू की बड़ी तैयारी India Pakistan Ceasefire: युद्ध विराम पर मुकेश सहनी ने PAK को दी सलाह, कहा..अब पाकिस्तान को आतंकवादियों के सफाए की लड़ाई लड़नी चाहिए
10-May-2025 04:41 PM
By First Bihar
Operation Singoor: भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सांसद व बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट एक बार फिर अपने तीखे बयानों को लेकर सुर्खियों में हैं। इस बार उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ बेहद कठोर शब्दों का प्रयोग करते हुए कहा कि आतंकवादियों से भरा घटिया देश पाकिस्तान है। इसे दुनिया के नक्शे से ही मिटा देना चाहिए।
कंगना ने जताई तीखी नाराज़गी
कंगना की यह प्रतिक्रिया तब सामने आई जब उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की उस रिपोर्ट को साझा किया, जिसमें पहलगाम आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान से सख्त सवाल पूछे गए थे। इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि पाकिस्तान द्वारा फैलाए जा रहे 'फॉल्स फ्लैग' (झूठे झंडे) के दावों को UNSC ने खारिज कर दिया। कंगना ने इस रिपोर्ट को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा "ब्लडी कॉकरोच...आतंकवादियों से भरा दुष्ट, बदतमीज देश...दुनिया के नक्शे से ही मिटा दिया जाना चाहिए। उनकी यह टिप्पणी सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो गई है, और एक बार फिर उन्होंने भारत-पाकिस्तान के संवेदनशील संबंधों पर खुलकर अपनी राय दी है।
ऑपरेशन सिंदूर और ड्रोन हमलों पर दी प्रतिक्रिया
इससे पहले ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भी कंगना रनोट ने भारतीय सेना की सराहना करते हुए एक पोस्ट साझा किया था। उन्होंने लिखा "ऑपरेशन सिंदूर, आतंकवाद पर जीरो टॉलरेंस। भारतीय सशस्त्र बलों ने एक सटीक मिशन, ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया, पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू और कश्मीर में 9 आतंकवादी शिविरों को निष्प्रभावी कर दिया गया। नया भारत।"
गौरतलब है कि इस सैन्य अभियान के बाद पाकिस्तान ने भारत पर ड्रोन और मिसाइलों से हमला करने की नाकाम कोशिश की थी, जिसे भारत के अत्याधुनिक S-400 एयर डिफेंस सिस्टम ने सफलतापूर्वक विफल कर दिया। कंगना ने जम्मू-कश्मीर में हुए ड्रोन हमले का एक वीडियो शेयर कर लिखा कि "जम्मू को निशाना बनाया गया। भारत के डिफेंस सिस्टम ने उसे रोक दिया। मजबूत बने रहो जम्मू।"
नया भारत और कंगना की मुखर राष्ट्रवादी छवि
कंगना रनोट लंबे समय से अपनी राष्ट्रवादी सोच और बेबाक बयानों के लिए जानी जाती हैं। अब बतौर सांसद, उनके बयानों को राजनीतिक रूप से और अधिक गंभीरता से लिया जा रहा है। उन्होंने बार-बार आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति का समर्थन किया है। उनकी यह हालिया प्रतिक्रिया, विशेष रूप से ऐसे समय में जब भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य तनाव चरम पर है, न केवल सोशल मीडिया पर बहस का मुद्दा बन गई है बल्कि राजनीतिक हलकों में भी इसकी गूंज सुनाई दे रही है। जिसमें कंगना ने पाकिस्तान को आतंकियों से भरा घटिया देश बताया। कंगना ने यहां तक कह दिया कि पाकिस्तान को दुनिया के नक्शे से मिटा देना चाहिए।