ब्रेकिंग न्यूज़

गयाजी में किसान सम्मेलन का आयोजन, सूरज यादव ने किसानों की आवाज़ बनने का लिया संकल्प थाने के लॉकअप से फरार कैदियों को पुलिस ने दबोचा, चौकीदार और OD ऑफिसर पर सहरसा SP ने की कार्रवाई बाढ़ पीड़ितों के लिए मुआवजे की मांग: अनशन के दौरान RJD नेता की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में मिलने पहुंचे मनोज झा मुजफ्फरपुर: कॉलेज प्राचार्या पर महिला कर्मी की पिटाई और वसूली का आरोप, मानवाधिकार आयोग पहुंचा मामला पूर्णिया में NSD का नाट्य उत्सव: विद्या विहार स्कूल में 21-22 सितम्बर को विशेष प्रस्तुतियाँ बिहार में चुनावी सरगर्मी हुई तेज: शाह-नीतीश की मुलाकात के बाद JDU ने की बैठक, राहुल और तेजस्वी पर साधा निशाना अमित शाह का बेगूसराय दौरा, राहुल-लालू-तेजस्वी पर साधा जमकर निशाना पटना के गर्दनीबाग में 28.66 करोड़ से बनेगा आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, क्रिकेट की 15 पिचों समेत जिम-हॉल की सुविधा BIHAR NEWS : 'एक दिन एक घंटा एक साथ’, बिहार में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान शुरू, गंगा तटवर्ती जिलों में पहुँचेगा स्वच्छता संदेश कल BJP के किस नेता का नंबर..? प्रशांत किशोर चौथा किस्त जारी करेंगे, दावा- जो फड़फड़ा रहा वो धाराशाई होकर गिर जाएगा

बेंगलुरु एयरपोर्ट पर कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव गिरफ्तार: 14.8 किलो सोने की तस्करी का आरोप

बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कन्नड़ फिल्म एक्ट्रेस रान्या राव को डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) ने 3 मार्च की देर शाम 14.8 किलो सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया।

Ranya Rao

06-Mar-2025 07:16 AM

By First Bihar

Ranya Rao: बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कन्नड़ फिल्म एक्ट्रेस रान्या राव को डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) ने 3 मार्च की देर शाम गिरफ्तार किया। उन पर 14.8 किलो सोने की तस्करी का आरोप है, जिसकी कुल कीमत करीब 12.56 करोड़ रुपए बताई जा रही है। इस मामले की जानकारी 5 मार्च को सामने आई।


कैसे हुई गिरफ्तारी?

DRI अधिकारियों के मुताबिक, रान्या दुबई से एमिरेट्स फ्लाइट के जरिए भारत लौटी थीं। सुरक्षा एजेंसियां पहले से ही उनकी गतिविधियों पर नजर रख रही थीं, क्योंकि पिछले 15 दिनों में वह चार बार दुबई का सफर कर चुकी थीं। जब उनकी फ्लाइट लैंड हुई, तो पहले से तैयार DRI अधिकारियों ने उन्हें रोक लिया और तलाशी लेने पर उनके शरीर और कपड़ों से सोना बरामद हुआ।


कैसे छिपाया गया था सोना?

रान्या ने सोने को अपनी बॉडी, जांघों और कमर पर टेप लगाकर छिपाया था। इसके अलावा, उन्होंने मॉडिफाइड जैकेट और रिस्ट बेल्ट का इस्तेमाल किया, जिससे वह कस्टम अधिकारियों की नजर से बचने की कोशिश कर रही थीं।

तस्करी से लाखों की कमाई का दावा

सूत्रों का कहना है कि रान्या को हर ट्रिप में एक किलो सोना लाने पर एक लाख रुपए मिलते थे। उन्होंने हर ट्रिप से करीब 12-13 लाख रुपए की कमाई की। जब उनके घर पर छापेमारी की गई, तो वहां से भी 2 करोड़ रुपए कैश और 2 करोड़ रुपए कीमत का सोना बरामद हुआ।


कानूनी कार्रवाई और राजनीतिक बयानबाजी

रान्या को कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस मामले को लेकर राजनीतिक प्रतिक्रियाएं भी सामने आई हैं। कांग्रेस विधायक एएस पोन्नना ने कहा कि कानून सबके लिए समान है, चाहे वह किसी अधिकारी की बेटी हो या आम नागरिक की। वहीं, बीजेपी विधायक डॉ. भरत शेट्टी वाई ने इसे सत्ता के दुरुपयोग का मामला बताया और सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की।


क्या यह तस्करी नेटवर्क का हिस्सा है?

जांच एजेंसियां इस बात का पता लगाने में जुटी हैं कि रान्या पहली बार इस अपराध में शामिल हुईं या वह पहले से ही किसी बड़े तस्करी नेटवर्क का हिस्सा थीं। DRI की दिल्ली टीम को पहले से ही उनके सोने की तस्करी में शामिल होने की जानकारी थी, इसलिए 3 मार्च को उनकी फ्लाइट लैंड करने से दो घंटे पहले ही अधिकारी एयरपोर्ट पर तैनात हो गए थे। इस मामले से कर्नाटक पुलिस विभाग और फिल्म इंडस्ट्री दोनों में हलचल मच गई है। अब देखना यह होगा कि जांच आगे क्या खुलासा करती है।