ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: करंट लगने से बच्ची की मौत, परिजनों ने बिजली विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप Railway Board : रेल यात्री के लिए राहत वाली खबर ! अब राजगीर तक जाएगी पटना-लोकमान्य टर्मिनस एक्सप्रेस, जानिए टाइम और स्टोपेज Swami Avimukteshwarananda statement: ‘यह तुम्हारी नहीं, तुम्हारे गुरु की मूर्खता है’, धीरेंद्र शास्त्री को अविमुक्तेश्वरानंद का करारा जवाब BIHAR CRIME : स्मैक पीने से मना करना पड़ा महंगा, गुस्साए कर दिया एसिड अटैक; 14 जख्मी Bihar Crime News: बहू के कारनामे से पिता-पुत्र की मौत, छोटे बेटे की हालत गंभीर BIHAR NEWS : बच्चों से भरी स्कूल बस और पेट्रोल टैंकर की टक्कर, आधा दर्जन से अधिक बच्चे बुरी तरह घायल Bihar News: बिहार में दर्दनाक हादसा, डैम में नहाने गए 8 युवक डूबे; 2 की मौत से मचा हड़कंप Bihar Politics: गिरिराज सिंह ने RJD और कांग्रेस पर बोला हमला, कहा- राहुल गांधी ने तेजस्वी को ‘बाजार में लूट लिया’ राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की पहल रंग लाई, बर्खास्त कर्मियों में उमड़ा उत्साह, अब तक इतने कर्मी लौटे वापस Smartphone Addiction: क्या आपको भी है स्मार्टफोन की लत? जानें... कैसे डाल रहा आपके शरीर और दिमाग पर असर

Govinda और Sunita Ahuja के तलाक में कितनी सच्चाई? खुद एक्टर की बहन ने किया खुलासा..

Govinda Sunita Ahuja: गोविंदा और सुनीता आहूजा के तलाक की अफवाहों के बीच अब गोविंदा की बहन कामिनी खन्ना और मैनेजर शशि सिन्हा ने इस बारे में सब साफ़ कर दिया है। जानिए क्या बोले उनके परिवार वाले..

Govinda Sunita Ahuja

24-Aug-2025 01:10 PM

By First Bihar

Govinda Sunita Ahuja: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के तलाक की अफवाहें इन दिनों फिर से सुर्खियों में हैं। खबरें थीं कि 38 साल की शादी के बाद दोनों अलग होने की राह पर हैं। इन चर्चाओं को और हवा तब मिली जब सुनीता ने अपने व्लॉग में अलग रहने की बात कही थी। हालांकि, गोविंदा की बहन कामिनी खन्ना और मैनेजर शशि सिन्हा ने इन खबरों को सिरे से खारिज कर दिया है। दोनों ने साफ किया है कि गोविंदा और सुनीता का रिश्ता पहले की तरह मजबूत है और तलाक की बातें बिल्कुल ही बेबुनियाद हैं।


गोविंदा की बहन कामिनी खन्ना ने बातचीत में इन अफवाहों पर अपनी राय रखी है और उन्होंने कहा कि गोविंदा उनके लिए बेटे जैसे हैं और वह उनके रिश्ते को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं। कामिनी ने कहा, “हर परिवार में छोटी-मोटी अनबन तो होती ही है, यह जिंदगी का हिस्सा है। लेकिन पति-पत्नी का रिश्ता बहुत खास होता है। गोविंदा और सुनीता एक-दूसरे को अच्छे से समझते हैं और अपनी समस्याओं का हल निकाल लेंगे।” कामिनी ने यह भी कहा कि ऐसी अफवाहें बेवजह तूल पकड़ रही हैं और दोनों का रिश्ता मजबूती से कायम है।


जबकि गोविंदा के मैनेजर शशि सिन्हा ने इस बारे में बात करते हुए कहा है कि तलाक की खबरें पुरानी और बेबुनियाद हैं। उन्होंने कहा, “गोविंदा और सुनीता पहले की तरह ही साथ हैं। गोविंदा का ऑफिस और घर पास-पास हैं इसलिए अलग रहने की बात को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है। ये सब पुरानी बातों को ही उछालकर बनाई गई अफवाहें हैं।” शशि ने यह भी बताया है कि कोई नया विवाद नहीं है और दोनों अपनी जिंदगी सामान्य रूप से जी रहे हैं। उन्होंने लोगों से ऐसी खबरों पर भरोसा न करने की अपील की है।


ज्ञात हो कि गोविंदा और सुनीता 1987 से शादीशुदा हैं और उनके दो बच्चे टीना और यशवर्धन हैं। हाल ही में सुनीता ने अपने यूट्यूब व्लॉग में गोविंदा के लिए अपने प्यार का इजहार भी किया था और कहा था, “मुझे और गोविंदा को कोई अलग नहीं कर सकता।” उन्होंने अलग रहने की वजह को भी स्पष्ट किया कि गोविंदा के राजनीतिक करियर के दौरान घर पर कार्यकर्ताओं की आवाजाही के कारण उन्होंने पास में एक ऑफिस ले लिया था। सुनीता ने यह भी कहा कि वह और गोविंदा गणेश चतुर्थी साथ ही मनाएंगे। प्रशंसकों को उम्मीद है कि ये अफवाहें जल्द थम जाएंगी और गोविंदा-सुनीता की जोड़ी पहले की तरह हर जगह मजबूती से साथ कड़ी नजर आएगी।