ब्रेकिंग न्यूज़

बिहार में चुनावी सरगर्मी हुई तेज: शाह-नीतीश की मुलाकात के बाद JDU ने की बैठक, राहुल और तेजस्वी पर साधा निशाना अमित शाह का बेगूसराय दौरा, राहुल-लालू-तेजस्वी पर साधा जमकर निशाना पटना के गर्दनीबाग में 28.66 करोड़ से बनेगा आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, क्रिकेट की 15 पिचों समेत जिम-हॉल की सुविधा BIHAR NEWS : 'एक दिन एक घंटा एक साथ’, बिहार में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान शुरू, गंगा तटवर्ती जिलों में पहुँचेगा स्वच्छता संदेश कल BJP के किस नेता का नंबर..? प्रशांत किशोर चौथा किस्त जारी करेंगे, दावा- जो फड़फड़ा रहा वो धाराशाई होकर गिर जाएगा मोबाइल पर पत्नी से बात करने के दौरान युवक ने उठा लिया बड़ा कदम, दो साल पहले किया था लव मैरिज BIHAR NEWS : पटना में DRI की बड़ी कार्रवाई, साधु वेश में वन्यजीव तस्करों का भंडाफोड़; करोड़ों के तेंदुए की खाल बरामद खगड़िया में तेजस्वी यादव की गाड़ी कीचड़ में फंसी, ट्रैक्टर की मदद से निकाला गया New Rail Bridge Bihar: बिहारवासियों को बड़ी खुशखबरी, इस दिन से शुरू होगा यह पुल; तीन जिले के लोगों को मिलेगा सीधा फायदा BIHAR NEWS : बिहार में उद्यमिता को बढ़ावा : मुख्यमंत्री उद्यमी योजना और लघु उद्यमी योजना से अब तक 1.15 लाख से अधिक लाभुकों को मिला सहारा

Dhamaal 4 Announcement: एक बार फिर ‘धमाल’ मचाने आ रहे अजय देवगन और टीम, पिछले तीनों भाग से मजेदार होने जा रही यह फिल्म

Dhamaal 4 Announcement: शायद ही कोई ऐसा हो जिसने ‘धमाल’ फिल्म नहीं देखी हो, हां, उसके अगले दो पार्ट कितनों ने देखी यह कहना मुश्किल है. मगर इस बार अजय देवगन दावा कर रहे हैं कि पार्ट 4 में ज्यादा पागलपन होगा.

Dhamaal 4 Announcement

10-Apr-2025 02:33 PM

By First Bihar

Dhamaal 4 Announcement:  बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन ने अपनी आगामी फिल्म ‘धमाल 4’ की घोषणा कर इंटरनेट पर खलबली मचा दी है. फिल्म में अजय देवगन के अलावा अरशद वारसी, रितेश देशमुख, जावेद जाफरी, संजीदा शेख, रवि किशन, संजय मिश्रा और अंजलि आनंद जैसे कई मंझे हुए कलाकार नजर आने वाले हैं. इस फिल्म के तीन पार्ट पहले ही आ चुके हैं, जिसे दर्शकों ने खूब प्यार दिया था.


इस फिल्म की घोषणा करते हुए अजय देवगन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा “पागलपन वापस आ चुका है और धमाल 4 की शुरुआत हो चुकी है. मल्शेज घाट का शेड्यूल पूरा हो चुका है और अब मुंबई का शेड्यूल शुरू होने वाला है. चलिए साथ में हँसते हैं”. ऐसा ही पोस्ट फिल्म की लीड एक्ट्रेस संजीदा शेख ने भी किया है.


बताते चलें कि इस फिल्म की पहली किश्त 2007 में आई थी, जिसने दर्शकों को हँसा-हँसाकर लोट-पोट कर दिया था. विश्व भर में इस कॉमेडी फिल्म को खूब सराहा गया था. जिसके बाद 2011 में इस फिल्म की दूसरी किश्त आई. हालांकि, यह कहना गलत नहीं होगा कि इस भाग में उतना दम नहीं था, जितना मजा पहले भाग में था.


बात करें फिल्म के तीसरे पार्ट की तो इसका नाम ‘टोटल धमाल’ रखा गया और यह 2019 में रिलीज हुई. लेकिन दर्शकों पर पहले जैसा जादू करने में यह फिल्म भी असफल रही. इस फिल्म में संजय दत्त को अजय देवगन ने रिप्लेस कर दिया था और अनिल कपूर भी इसका हिस्सा बने थे. केवल यही नहीं निर्माताओं ने माधुरी दीक्षित को भी इस फिल्म में रोल दिया ताकि कुछ दर्शक सिनेमा हॉल तक आ जाएं मगर कॉमेडी का डोज ही कम पड़ गया, नतीजा फिल्म पुराना जादू फिर से नहीं दिखा पाई.


हालांकि, अब इस बार अजय देवगन और टीम इस बात की पूरी कोशिश करेगी कि इस भाग को ज्यादा से ज्यादा मजेदार बनाया जा सके. इसके लिए निर्देशक इंद्र कुमार का साथ इस बार निर्माता भूषण कुमार देने वाले हैं और कहा जा रहा है कि इसे एक भव्य कॉमेडी फिल्म बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी. हालांकि ऐसे वादे तो पहले भी किए जा चुके हैं, अब ये लोग इस कार्य को कितनी सफलतापूर्वक अंजाम दे पाते हैं ये तो वक्त ही बताएगा.