ब्रेकिंग न्यूज़

पूर्णिया में NSD का नाट्य उत्सव: विद्या विहार स्कूल में 21-22 सितम्बर को विशेष प्रस्तुतियाँ बिहार में चुनावी सरगर्मी हुई तेज: शाह-नीतीश की मुलाकात के बाद JDU ने की बैठक, राहुल और तेजस्वी पर साधा निशाना अमित शाह का बेगूसराय दौरा, राहुल-लालू-तेजस्वी पर साधा जमकर निशाना पटना के गर्दनीबाग में 28.66 करोड़ से बनेगा आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, क्रिकेट की 15 पिचों समेत जिम-हॉल की सुविधा BIHAR NEWS : 'एक दिन एक घंटा एक साथ’, बिहार में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान शुरू, गंगा तटवर्ती जिलों में पहुँचेगा स्वच्छता संदेश कल BJP के किस नेता का नंबर..? प्रशांत किशोर चौथा किस्त जारी करेंगे, दावा- जो फड़फड़ा रहा वो धाराशाई होकर गिर जाएगा मोबाइल पर पत्नी से बात करने के दौरान युवक ने उठा लिया बड़ा कदम, दो साल पहले किया था लव मैरिज BIHAR NEWS : पटना में DRI की बड़ी कार्रवाई, साधु वेश में वन्यजीव तस्करों का भंडाफोड़; करोड़ों के तेंदुए की खाल बरामद खगड़िया में तेजस्वी यादव की गाड़ी कीचड़ में फंसी, ट्रैक्टर की मदद से निकाला गया New Rail Bridge Bihar: बिहारवासियों को बड़ी खुशखबरी, इस दिन से शुरू होगा यह पुल; तीन जिले के लोगों को मिलेगा सीधा फायदा

Poonam Pandey: क्या दोबारा शादी करेंगी पूनम पांडे? सिंगल लाइफ पर बेबाक होकर कही ये बात

मॉडल और एक्ट्रेस पूनम पांडे अक्सर अपनी बोल्ड पर्सनालिटी और विवादित बयानों की वजह से सुर्खियों में रहती हैं। साल 2020 में उन्होंने अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड सैम बॉम्बे से शादी की थी, लेकिन यह रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चला।

Poonam Pandey

02-Mar-2025 06:40 AM

By First Bihar

Poonam Pandey: बॉलीवुड और मॉडलिंग जगत की चर्चित हस्ती पूनम पांडे एक बार फिर सुर्खियों में हैं। अपने विवादित बयानों और निजी जीवन को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाली पूनम ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी शादी, तलाक और सिंगल लाइफ पर खुलकर बात की।


साल 2020 में की थी शादी, जल्द ही हुआ तलाक

पूनम पांडे ने 2020 में अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड सैम बॉम्बे से शादी की थी। हालांकि, यह शादी ज्यादा समय तक नहीं टिक सकी और दोनों के बीच रिश्ते में दरार आ गई। हनीमून के दौरान ही पूनम ने अपने पति सैम पर छेड़छाड़, धमकी और मारपीट का आरोप लगाया था, जिसके बाद गोवा पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। इस घटना में पूनम को भी सिर, आंख और चेहरे पर चोटें आई थीं, जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था।


सिंगल होने पर खुशी जताई

हाल ही में इंस्टेंट बॉलीवुड को दिए एक इंटरव्यू में पूनम पांडे ने कहा, "मैं दो साल से सिंगल हूं और अपनी जिंदगी में बहुत खुश हूं। व्यक्तिगत रूप से, मुझे लगता है कि मैं इस मामले में बदकिस्मत रही हूं, लेकिन मैं बहुत खुश हूं। मेरे पास एक सुंदर परिवार और एक शानदार करियर है। मैं इससे संतुष्ट हूं। हालांकि, मैं नए रिश्ते के लिए ओपन हूं, लेकिन अभी भी थोड़ा डर लगता है। मुझे ट्रस्ट इशूज हैं।"


'लॉक अप' शो में किए थे चौंकाने वाले खुलासे

पूनम पांडे कंगना रनौत के शो लॉक अप में बतौर कंटेस्टेंट नजर आई थीं। इस शो में उन्होंने अपनी शादीशुदा जिंदगी से जुड़े कई चौंकाने वाले खुलासे किए थे। शो के दौरान उन्होंने बताया था कि उनके पूर्व पति सैम बॉम्बे उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते थे।


करणवीर बोहरा से बातचीत के दौरान पूनम ने कहा था, "अगर मैं अपने कुत्ते से प्यार करती हूं और उसके साथ सोती हूं, तो सैम कहता था कि मैं अपने कुत्तों से उससे ज्यादा प्यार करती हूं। क्या यह कोई वजह हो सकती है कि मुझे पीटा जाए? क्या यह ब्रेन हैमरेज का कारण बन सकता है? क्योंकि मेरे साथ ऐसा हुआ है।"


घरेलू हिंसा के कारण खो दी सूंघने की शक्ति

पूनम पांडे ने बताया था कि सैम उन्हें बार-बार एक ही जगह पर मारता था, जिससे उनकी सूंघने की शक्ति खत्म हो गई थी। उन्होंने कहा, "मेरे दिमाग की चोट ठीक नहीं हो पाई क्योंकि वह मुझे बार-बार एक ही जगह मारता था। इसे छिपाने के लिए मैं मेकअप लगाती थी, ग्लॉस लगाती थी और सबके सामने हंसती थी। मैं सबके सामने बहुत अच्छा व्यवहार करती थी, लेकिन अंदर से बहुत तकलीफ झेल रही थी।"


क्या दोबारा करेंगी शादी?

पूनम पांडे ने दोबारा शादी करने को लेकर कहा कि वह इस बारे में अभी कुछ नहीं सोच रही हैं। उन्होंने कहा, "शादी एक बड़ा फैसला होता है और मैं इसे लेकर फिलहाल कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहती। जब सही समय आएगा, तब इस पर विचार करूंगी।"


नए प्रोजेक्ट्स पर ध्यान केंद्रित

वर्तमान में पूनम पांडे अपने करियर पर फोकस कर रही हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अपने ग्लैमरस अंदाज से फैंस को एंटरटेन कर रही हैं। आने वाले दिनों में वह कुछ नए प्रोजेक्ट्स में भी नजर आ सकती हैं। पूनम पांडे की जिंदगी में विवाद हमेशा किसी न किसी रूप में जुड़े रहे हैं, लेकिन उन्होंने हर मुश्किल का डटकर सामना किया है। उनके नए खुलासों ने फिर से उनकी निजी जिंदगी की ओर लोगों का ध्यान खींचा है। फिलहाल, वह अपने करियर और खुशहाल जिंदगी पर ध्यान केंद्रित कर रही हैं।