अमित शाह का बेगूसराय दौरा, राहुल-लालू-तेजस्वी पर साधा जमकर निशाना पटना के गर्दनीबाग में 28.66 करोड़ से बनेगा आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, क्रिकेट की 15 पिचों समेत जिम-हॉल की सुविधा BIHAR NEWS : 'एक दिन एक घंटा एक साथ’, बिहार में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान शुरू, गंगा तटवर्ती जिलों में पहुँचेगा स्वच्छता संदेश कल BJP के किस नेता का नंबर..? प्रशांत किशोर चौथा किस्त जारी करेंगे, दावा- जो फड़फड़ा रहा वो धाराशाई होकर गिर जाएगा मोबाइल पर पत्नी से बात करने के दौरान युवक ने उठा लिया बड़ा कदम, दो साल पहले किया था लव मैरिज BIHAR NEWS : पटना में DRI की बड़ी कार्रवाई, साधु वेश में वन्यजीव तस्करों का भंडाफोड़; करोड़ों के तेंदुए की खाल बरामद खगड़िया में तेजस्वी यादव की गाड़ी कीचड़ में फंसी, ट्रैक्टर की मदद से निकाला गया New Rail Bridge Bihar: बिहारवासियों को बड़ी खुशखबरी, इस दिन से शुरू होगा यह पुल; तीन जिले के लोगों को मिलेगा सीधा फायदा BIHAR NEWS : बिहार में उद्यमिता को बढ़ावा : मुख्यमंत्री उद्यमी योजना और लघु उद्यमी योजना से अब तक 1.15 लाख से अधिक लाभुकों को मिला सहारा Bihar News: रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच गयाजी में एक साथ बैठकर किया पिंडदान, विदेशी श्रद्धालुओं ने निभाई भारतीय परंपरा
24-Jun-2025 02:07 PM
By RAKESH KUMAR
Pawan Singh: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार पवन सिंह के घर में देर रात चोरी की वारदात हुई। चोरों ने पवन सिंह के बिहार के आरा शहर स्थित मारुति नगर मोहल्ले में स्थित मकान को निशाना बनाया। जानकारी के अनुसार, चोर घर से कई बेशकीमती जेवरात और नकद पैसे चुराकर फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
दरअसल, बिहार के आरा में चोरों ने एक बार फिर से एक बड़ा हाथ मारा है। चोरों ने इस बार भोजपुरी जगत के पावर स्टार पवन सिंह के घर को शिकार बनाया है। पवन सिंह के दूसरे घर में रात के अंधेरे में चोरों ने खिड़की खोलकर करीब 15 लाख के गहने उड़ा ले गए हैं। इस मामले को लेकर पवन सिंह के बड़े भाई रानू सिंह ने स्थानीय थाना में प्राथमिक की दर्ज कराई है। इस घर पर पवन सिंह के सास ससुर रहते थे। इन दोनों के अलावा इस घर में कोई भी नहीं था। रात के अंधेरे में यह घटना घटी है। उस दौरान दोनों ही दूसरे कमरे में सो रहे थे। तभी चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया है।
पूरा मामला नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मझौंवा वार्ड नंबर 5 में पवन सिंह के दूसरे घर की है। जहां 23 जून की रात चोरों ने खिड़की खोलकर करीब 15 लाख की ज्वेलरी, 30 रायफल की गोली समेत 15 हजार नगद चोर उड़ा ले गए है। इस मामले को लेकर पवन सिंह के बड़े भाई रानू सिंह ने बताया कि इस घर में पवन सिंह के सास ससुर रहते थे। इन दोनों के अलावा कोई नहीं रहता था। सुबह मुझे खबर मिली की दरवाजा अंदर से बंद है तो मैं सुबह आया। तो पता चला कि चोर अंदर से खिड़की को पेचकस के जरिए खोलकर अंदर रखे गहने, राइफल की गोली और नगद उड़ा ले गए हैं।
उन्होंने बताया कि गनीमत यह रही की राइफल को चोरों ने नहीं उड़ाया। हालांकि इस मामले में रानू सिंह के द्वारा भोजपुर एसपी को सूचित कर दिया गया है। साथ ही नगर थाना में एक प्राथमिक की दर्ज कराई गई है। इसके बाद पुलिस पवन सिंह के घर पहुंच कर पूरे मामले की जानकारी ली है। साथ ही एफएसएल की टीम भी पहुंचने वाली है। रानू सिंह ने बताया कि इस मामले को पवन सिंह को भी जानकारी दे दी गई है। उन्होंने एसपी से बात किया है। वहीं पवन सिंह की पहली पत्नी नीलम सिंह की माता कलावती देवी और उनके पति सुनील कुमार सिंह रहते थे। दोनों ही दूसरे कमरे में सो रहे थे। तभी चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया है।
इसी घर में पवन सिंह का स्टूडियो भी है लेकिन चोर वहां तक नहीं पहुंचे। नीचे से ही सारी चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए। वहीं पवन सिंह की सास कलावती देवी ने बताया कि दो कंगन, लक्ष्मी चैन, एक नवाबी चैन, एक मंगलसूत्र, दो सिकड़ी, दो अंगूठी, चार जोड़ा छागल मिलाकर करीब 15 लाख की चोरी की गई है। जब सुबह मैंने दरवाजा खोला तो, दरवाजा नहीं खुल रहा था। जिसके बाद मैंने अपने पति से बोला कि जाकर के गली से देखिए क्या हुआ है। तब जाकर के पता चला कि चोरों ने खिड़की खोलकर चोरी की घटना का अंजाम दिया है। जिसके बाद मैं पवन सिंह के बड़े भाई रानू सिंह को फोन कर सारी घटना बताई।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर नगर थाना की पुलिस टीम के अलावा पुलिस के अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं और छानबीन शुरू कर दी गई है। चोरों की पहचान के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। इस घटना के बाद इलाके के लोगों में दहशत है। पुलिस ने जल्द ही चोरों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। बता दें कि बिहार में चोरी की घटनाओं में एक बार फिर से इजाफा देखने को मिल रहा है। बेखौफ चोरी पटना समेत राज्य के अन्य जिलों में तांडव मचा रहे है। सोमवार की रात चोरों ने पटना के वीवीआईपी इलाके को अपना निशाना बनाया। चोरों ने पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक मुरारी प्रसाद गौतम के सरकारी आवास पर चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस को खुला चैलेंज दे दिया है।