Jharkhand News: झारखंड में JJMP के तीन नक्सली ढेर, मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने मार गिराया Jharkhand News: झारखंड में JJMP के तीन नक्सली ढेर, मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने मार गिराया Bihar Crime News: बिहार में CSP संचालक से लूटपाट का खुलासा, दो बदमाश गिरफ्तार, 5.35 लाख बरामद Bihar Crime News: बिहार में CSP संचालक से लूटपाट का खुलासा, दो बदमाश गिरफ्तार, 5.35 लाख बरामद नितिन गडकरी के सड़क सुरक्षा अभियान की भट्ठा बिठाने में जुटे बिहार के 'ऑटोमेटेड फिटनेस सेंटर्स', फोटो से हो रहा ऑटोमेटेड घोटाला ? परिवहन विभाग की जांच टीम को संचालक दिखा रहे ठेंगा Bihar Crime News: पेपर लीक के मास्टरमाइंड संजीव मुखिया समेत 55 आरोपी की संपत्ति होगी जब्त, EOU ने ED को भेजा प्रस्ताव Bihar Crime News: पेपर लीक के मास्टरमाइंड संजीव मुखिया समेत 55 आरोपी की संपत्ति होगी जब्त, EOU ने ED को भेजा प्रस्ताव Bihar Politics: ‘घर में बैठकर पहलवानी कर रहे हैं RJD नेता’ लालू यादव पर उपेंद्र कुशवाहा का पलटवार Bihar Crime News: सनकी पति ने धारदार हथियार से पत्नी का गला रेता, संपत्ति के लिए बन गया हत्यारा Bihar Crime News: सनकी पति ने धारदार हथियार से पत्नी का गला रेता, संपत्ति के लिए बन गया हत्यारा
15-Apr-2025 07:24 PM
By First Bihar
Life Style: देश-दुनिया में समय-समय पर नई-नई रिसर्च सामने आती रहती हैं, लेकिन कुछ शोध हमारे स्वास्थ्य को लेकर चौंकाने वाले सच उजागर करते हैं। एक ऐसी ही स्टडी हाल ही में Wiley Online Library में प्रकाशित हुई है, जिसमें ब्राउन राइस को लेकर गंभीर चेतावनी दी गई है। इस रिसर्च में दावा किया गया है कि ब्राउन राइस, जिसे अक्सर हेल्दी विकल्प माना जाता है, वास्तव में सफेद चावल (व्हाइट राइस) की तुलना में अधिक हानिकारक हो सकता है कारण है उसमें मौजूद अधिक मात्रा में आर्सेनिक।
रिसर्च में क्या पाया गया?
शोधकर्ताओं ने विभिन्न प्रकार के चावल के नमूनों का विश्लेषण किया और निष्कर्ष निकाला कि ब्राउन राइस में व्हाइट राइस की तुलना में 24% अधिक टोटल आर्सेनिक होता है। साथ ही, 40% अधिक इन-ऑर्गेनिक आर्सेनिक भी पाया गया, जो कि एक ज्ञात कैंसरकारक (carcinogenic) रसायन है। अध्ययन यह भी बताता है कि पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों में ब्राउन राइस से आर्सेनिक का हानिकारक प्रभाव अधिक पड़ सकता है, क्योंकि वे वयस्कों की तुलना में शरीर के वजन के अनुपात में अधिक खाना खाते हैं।
आर्सेनिक क्यों है खतरनाक?
आर्सेनिक एक जहरीला रासायनिक तत्व है जो शरीर में जाकर दिमाग, हृदय, त्वचा और अन्य अंगों को नुकसान पहुंचा सकता है। यह शरीर में लंबे समय तक जमा होकर कॉग्निटिव डेवलपमेंट को बाधित करता है और विशेष रूप से बच्चों में इसका असर जानलेवा हो सकता है। WHO (विश्व स्वास्थ्य संगठन) के अनुसार, बचपन में आर्सेनिक के संपर्क में आना युवा वयस्कों की मृत्यु दर और मानसिक विकास पर गंभीर प्रभाव डाल सकता है।
ब्राउन राइस में आर्सेनिक ज्यादा क्यों?
ब्राउन राइस की बाहरी परतें (ब्रैन लेयर) हटाई नहीं जातीं, जोकि पोषक तत्वों के साथ-साथ आर्सेनिक को भी जमा कर लेती हैं। वहीं, व्हाइट राइस में यह बाहरी परत प्रोसेसिंग के दौरान हटा दी जाती है, जिससे उसमें आर्सेनिक की मात्रा तुलनात्मक रूप से कम होती है।
क्या करना चाहिए?
विशेषज्ञ मानते हैं कि ब्राउन राइस से पूरी तरह परहेज करने की जरूरत नहीं है, लेकिन इसके सेवन में सावधानी ज़रूरी है चावल को अच्छे से धोना और अतिरिक्त पानी में पकाना (जैसे 1:6 पानी में और फिर पानी निकाल देना) आर्सेनिक की मात्रा को कम कर सकता है। खासकर बच्चों और गर्भवती महिलाओं के लिए यह सावधानी और भी ज़रूरी हो जाती है।
इसके अलावा, चावल के बजाय अन्य साबुत अनाज जैसे बाजरा, क्विनोआ, या ओट्स को आहार में शामिल करना एक बेहतर विकल्प हो सकता है। जहां ब्राउन राइस को हेल्दी फूड माना जाता है, वहीं यह रिसर्च बताती है कि हर हेल्दी चीज़ के साथ संतुलन और समझ जरूरी है। जागरूकता, सही पकाने की विधि और भोजन में विविधता लाकर हम अपने स्वास्थ्य की बेहतर रक्षा कर सकते हैं।