ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Politics: VIP ने सुपौल के छातापुर में चलाया सघन जनसंपर्क अभियान, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा हुए शामिल महागठबंधन की बैठक में CM फेस पर फिर चर्चा नहीं: तेजस्वी को जवाब नहीं सूझा, कहा-पिछली ही बैठक में सब तय हुआ था, होशियार लोग समझ रहे हैं Bihar Rain Alert: बिहार में बदलेगा मौसम का मिजाज, 26 से 30 अप्रैल तक होगी आंधी-बारिश Bihar Crime News: संत पॉल एकेडमी में महिला सफाईकर्मी के साथ रेप, स्कूल के शिक्षक पर जबरन दुष्कर्म करने का आरोप Bihar News: थाने का ड्राइवर ही निकला गांजा तस्कर, SP की नजरों में आने के बाद हुआ खुलासा Bihar News: बिहार के CRPF जवान की आत्महत्या से हड़कंप, बैरक में सर्विस रायफल से समाप्त की जीवन लीला PSL 2025 Broadcast Suspended: पाकिस्तान के खिलाफ एक और बड़ा फैसला, अब भारत में नहीं दिखेंगे पाक में होने वाले मैच Pahalgam Terrorist Attack: आतंकी हमले में मारे गये IB अफसर मनीष रंजन के परिजनों से मिली पवन सिंह की पत्नी, बोलीं..कायराना हरकत करने वालों को दें मुंहतोड़ जवाब Bihar News: बिहार के एक SDO को नहीं मिली राहत, DM की रिपोर्ट पर मिली थी सजा Cricket News: “युवराज उसे क्रिस गेल बना देगा”, अर्जुन तेंदुलकर पर योगराज सिंह का बड़ा बयान, फैंस बोले “चाचा, वो गेंदबाज है”

Sunita Williams Health: 9 महीने बाद स्पेस से वापस लौट रहीं सुनीता विलियम्स, इन बीमारियों का खतरा

Sunita Williams Health: स्पेस से धरती पर आने के बाद एस्ट्रोनॉट के शरीर पर कई नकारात्मक प्रभाव पड़ते हैं और अनेकों प्रकार की बिमारियां भी होना शुरू हो जाता है.

Life Style

18-Mar-2025 12:52 PM

By First Bihar

 Sunita Williams Health:  स्पेस से धरती पर आने के बाद एस्ट्रोनॉट के शरीर पर कई नकारात्मक प्रभाव पड़ते हैं। दरअसल, अंतरिक्ष में फंसी एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स की 9 महीने 13 दिन बाद धरती पर वापसी हो रही है। वह सिर्फ 8 दिनों के लिए स्पेस में गईं थी, लेकिन वहां से निकल नहीं पाई थीं। उनके साथ एस्ट्रोनॉट बुच विल्मोर और स्पेस स्टेशन में मौजूद क्रू-9 के दो और एस्ट्रोनॉट भी वापस आ रहे हैं।  चारों एस्ट्रोनॉट ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट से 19 मार्च की सुबह करीब 3:27 बजे फ्लोरिडा के तट पर लैंड होंगे। 


ऐसे में यह सवाल उठता है कि 9 महीने से पृथ्वी के वायुमंडल से दूर रहीं सुनिता विलियम्स रह कर धरती पर कदम रखेंगी तो क्या उन्हें पृथ्वी पर आने के बाद किन्हीं बिमारियों का सामना करना पड़ सकता है या नहीं? आपको बता दें की अंतरिक्ष और पृथ्वी का वायुमंडल एक सामान नही है ऐसे में सुनीता विलियम्स को किन बीमारियों का सबसे ज्यादा खतरा होगा। आइए जानते हैं...

धरती पर चलना-दौड़ना भूल सकती हैं

धरती पर चलने, दौड़ने, उठने या बैठने में मांसपेशियां ग्रैविटी के खिलाफ काम करती है, लेकिन स्पेस में जीरो-ग्रैविटी से मांसपेशियों काम नहीं करतीं हैं। इससे मांसपेशियां कमजोर हो जाती हैं। हर महीने हड्डियों की डेंसिटी करीब 1% तक कम हो जाती है, जिससे पैर, पीठ और गर्दन की मांसपेशियों पर बुरा असर पड़ता है। 1 मार्च 2016 को अमेरिकी एस्ट्रोनॉट स्कॉट केली और रूसी एस्ट्रोनॉट मिखाइल कॉर्निएंको जब स्पेस में 340 दिन बिताकर वापस लौटे थे तो उनके साथ भी यही दिक्कतें आई थीं।


खड़े होने में आ सकती हैं दिक्कतें

हम सभी के कान और दिमाग में वेस्टिबुलर सिस्टम होता है, जो शरीर का बैलेंस बनाने का काम करते हैं। स्पेस में जीरो-ग्रैविटी की वजह से यह सिस्टम सही तरह काम नहीं करता है। जिसकी वजह से धरती पर वापस आने वाले कुछ एस्ट्रोनॉट्स को कुछ समय तक खड़े होने, बैलेंस बनाने, आंखें, हाथ, पैर जैसे अंग सही तरह बैलेंस नहीं बना पाते हैं। 21 सितंबर 2006 को अमेरिकी एस्ट्रोनॉट हेडेमेरी स्टेफानीशिन-पाइपर जब 12 दिनों बाद स्पेस से धरती पर लौटीं थीं, तब इस तरह की समस्या हुई थी। 

किसी चीजों को जमीन या टेबल पर रखने की बजाय हवा में छोड़ना

स्पेस में लंबे वक्त तक रहने की वजह से एस्ट्रोनॉट्स का दिमाग और शरीर माइक्रोग्रैविटी को अपनाने लगती है। वहां जब किसी चीज को हवा में छोड़ दें तो वह गिरने की बजाय तैरती रहती हैं। यही आदत धरती पर भी लौटने के बाद कुछ समय तक बनी रहती है। नासा (NASA) एस्ट्रोनॉट टॉम मार्शबर्न ने अपने एक इंटरव्यू में स्पेस जर्नी को लेकर इस तरह की बातें बताई थीं।


अंधा होने का खतरा

स्पेस में जीरो-ग्रैविटी की वजह से शरीर का लिक्विड सिर की ओर जाता है, जिससे आंखों के पीछे की नसों पर ज्यादा दबाव पड़ने लगता है। इसे स्पेसफ्लाइट एसोसिएटेड न्यूरो-ओकुलर सिंड्रोम (SANS) भी कहते हैं। धरती पर आने के बाद एस्ट्रोनॉट्स का शरीर एडजस्ट करने की कोशिश करता रहता है, ऐसे में उनकी आंखों पर असर पड़ता है और आंखों की प्रॉब्लम्स या अंधापन तक बढ़ सकता है। कैनेडियन एस्ट्रोनॉट क्रिस हैडफील्ड ने एक इंटरव्यू  में बताया था कि उनकी दोनों आंखों में दिक्कतें होने लगी थी, ऐसा लगा था कि अंधें हो जाएंगे। 


इन बीमारियों के अलावा कई बिमारियों का खतरा

इन बिमारियों के अलावा और भी कई तरह के बीमारियां है जो धरती के वायुमंडल से दूरी बनाने के बाद धरती पर वापस आने पर हो सकते है जैसे;-

हड्डियों की कमजोरी, 

ज्यादा रेडिएशन के संपर्क में आने से कैंसर का खतरा

डीएनए को नुकसान हो सकता है

इम्यून सिस्टम कमजोर हो सकता है

शरीर की घाव भरने की क्षमता कम हो सकती है

अकेलापन और मानसिक तनाव

नींद की समस्या

फोकस करने में कठिनाई