ब्रेकिंग न्यूज़

गयाजी में किसान सम्मेलन का आयोजन, सूरज यादव ने किसानों की आवाज़ बनने का लिया संकल्प थाने के लॉकअप से फरार कैदियों को पुलिस ने दबोचा, चौकीदार और OD ऑफिसर पर सहरसा SP ने की कार्रवाई बाढ़ पीड़ितों के लिए मुआवजे की मांग: अनशन के दौरान RJD नेता की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में मिलने पहुंचे मनोज झा मुजफ्फरपुर: कॉलेज प्राचार्या पर महिला कर्मी की पिटाई और वसूली का आरोप, मानवाधिकार आयोग पहुंचा मामला पूर्णिया में NSD का नाट्य उत्सव: विद्या विहार स्कूल में 21-22 सितम्बर को विशेष प्रस्तुतियाँ बिहार में चुनावी सरगर्मी हुई तेज: शाह-नीतीश की मुलाकात के बाद JDU ने की बैठक, राहुल और तेजस्वी पर साधा निशाना अमित शाह का बेगूसराय दौरा, राहुल-लालू-तेजस्वी पर साधा जमकर निशाना पटना के गर्दनीबाग में 28.66 करोड़ से बनेगा आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, क्रिकेट की 15 पिचों समेत जिम-हॉल की सुविधा BIHAR NEWS : 'एक दिन एक घंटा एक साथ’, बिहार में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान शुरू, गंगा तटवर्ती जिलों में पहुँचेगा स्वच्छता संदेश कल BJP के किस नेता का नंबर..? प्रशांत किशोर चौथा किस्त जारी करेंगे, दावा- जो फड़फड़ा रहा वो धाराशाई होकर गिर जाएगा

Sukma: IED ब्लास्ट में 3 जवान शहीद, 3 के घायल होने की सूचना

Sukma: छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर सुकमा में नक्सलियों द्वारा किए गए IED ब्लास्ट में 3 जवान शहीद, 3 घायल। मुठभेड़ जारी।

Sukma:

08-May-2025 11:07 AM

By First Bihar

Sukma: छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर सुकमा जिले के नक्सल प्रभावित इलाके में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ ने पूरे क्षेत्र में सनसनी मचा दी है। तेलंगाना के मूलगु जिले के वाजेडु गांव के पास वेंकटपुरम और ईडमिली की पहाड़ियों में नक्सलियों ने एक IED ब्लास्ट को अंजाम दिया है, जिसमें तीन जवान शहीद हो गए और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सूत्रों के हवाले से खबर है कि मुठभेड़ अभी भी जारी है, हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।


बताते चलें कि, सुकमा और इसके आसपास का इलाका नक्सलियों का गढ़ माना जाता है। ये क्षेत्र बस्तर जोन के सात सबसे प्रभावित जिलों में शामिल है, जहां नक्सली अक्सर सुरक्षाबलों को निशाना बनाते हैं। सूत्रों के अनुसार, सुरक्षाबल एक सर्च ऑपरेशन पर थे, तभी नक्सलियों ने घात लगाकर IED ब्लास्ट किया। घायल जवानों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, और उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।


पुलिस और CRPF की टीमें मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने और हमलावरों की तलाश में जुट गई हैं। बता दें कि, ये हमला हाल के महीनों में सुकमा और आसपास के क्षेत्रों में नक्सलियों की बढ़ती गतिविधियों का हिस्सा है। इससे पहले 29 मार्च 2025 को सुकमा में ही एक बड़े ऑपरेशन में 17 नक्सली मारे गए थे, जिसमें नक्सलियों का बड़ा नेटवर्क तबाह हुआ था। लेकिन इस बार नक्सलियों ने फिर से IED का सहारा लिया है।


गृह मंत्री अमित शाह ने पहले कहा था कि 31 मार्च 2026 तक नक्सलवाद को पूरी तरह खत्म कर दिया जाएगा, लेकिन इस तरह के हमले उस लक्ष्य के सामने बड़ी चुनौती पेश कर रहे हैं। केवल यही नहीं, इस मुठभेड़ ने छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर चल रहे ‘मिशन संकल्प’ जैसे बड़े ऑपरेशनों की जटिलता को भी उजागर किया है। मिशन संकल्प में 24,000 सुरक्षाकर्मी शामिल हैं, जो 800 वर्ग किमी के जंगली इलाके में नक्सलियों को खत्म करने के लिए तैनात हैं। लेकिन IED हमले सुरक्षाबलों के लिए सबसे बड़ा खतरा बने हुए हैं, क्योंकि इन्हें जंगल में छिपाकर रखा जाता है।