ब्रेकिंग न्यूज़

बेगूसराय में बाढ़ का कहर: 12 घंटे में 7 की मौत, प्रशासन पर लापरवाही का आरोप BIHAR: गंगा नदी में 100 KM बहकर बचा शख्स, बेंगलुरु से आने के बाद पटना में लगाई थी छलांग Bihar News: बिहार में पानी में डूबने से दो सगी बहनों की मौत, छोटी सी गलती और चली गई जान Bihar Crime News: बिहार में एक धुर जमीन के लिए हत्या, चचेरे भाई ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर ले ली युवक की जान Bihar Crime News: बिहार में एक धुर जमीन के लिए हत्या, चचेरे भाई ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर ले ली युवक की जान Bihar News: बिहार में दर्दनाक सड़क हादसे में देवर-भाभी की मौत, मायके से लौटने के दौरान तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा Bihar News: बिहार में दर्दनाक सड़क हादसे में देवर-भाभी की मौत, मायके से लौटने के दौरान तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा Bihar News: पुनौरा धाम को देश के प्रमुख शहरों से जोड़ने की कवायद शुरू, सड़क, रेल और हवाई मार्ग से होगी कनेक्टिविटी Bihar News: पुनौरा धाम को देश के प्रमुख शहरों से जोड़ने की कवायद शुरू, सड़क, रेल और हवाई मार्ग से होगी कनेक्टिविटी Bihar News: बिहार के स्कूल-कॉलजों में खुलेगी डिजिटल लाइब्रेरी, इतने करोड़ खर्च करेगी नीतीश सरकार

success story : जानिए SDM से IAS बनी इस महिला अधिकारी की कहानी, हसबैंड भी यूपी कैडर में हैं बड़े अधिकारी

success story : जिस महिला अधिकारी के बारे में बताने वाले हैं उनका नाम है प्रतीक्षा सिंह। प्रतीक्षा 2023 बैच की आईएएस अधिकारी हैं। वर्तमान में वह प्रोबेशनरी ऑफिसर के रूप में बिहार के बक्सर में तैनात हैं

success story

20-Feb-2025 03:42 PM

By First Bihar

success story : बिहार कैडर की एक महिला आईएएस काफी चर्चा में हैं। इस महिला आईएएस ने वर्ष 2022 में यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam 2022) पास की थी। इन दिनों इनके नाम की काफी चर्चा हो रही है। तो आइए जानते हैं कौन हैं यह महिला आईएएस?


दरअसल, एक महिला अधिकारी ने राज्य लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास कर एसडीएम (SDM) की नौकरी हासिल कर ली। इसके बाद वह रुकी नहीं बल्कि उसने देश की सबसे कठिन परीक्षा पास की है। इस महिला अधिकारी ने यूपीएससी परीक्षा पास की। रोजाना कई घंटे पढ़ाई करके उन्होंने अपना आईएएस बनने का सपना पूरा किया। इसके बाद अब जब उन्हें बिहार कैडर का आईएएस बनाया गया, तो उन्होंने अपना कैडर बदलवाकर उत्तर प्रदेश कर लिया। आइए जानते हैं कौन हैं ये आईएएस?


आज हम जिस महिला अधिकारी के बारे में बताने वाले हैं उनका नाम है प्रतीक्षा सिंह। प्रतीक्षा 2023 बैच की आईएएस अधिकारी हैं। वर्तमान में वह प्रोबेशनरी ऑफिसर के रूप में बिहार के बक्सर में तैनात हैं। वह यहां एसडीएम के पद पर हैं। उनकी नियुक्ति हाल ही में 15 अप्रैल 2024 को हुई है, लेकिन इसी बीच प्रतीक्षा ने अपना तबादला बिहार कैडर से उत्तर प्रदेश कैडर में करा लिया है, जिसके बाद वह काफी चर्चा में हैं। 


इसके बाद आईएएस प्रतीक्षा सिंह ने यूपी कैडर में स्थानांतरण की मांग की थी, जो मंजूर हो गई। अब वह यूपी कैडर की आईएएस अधिकारी बन गई हैं। बताया जा रहा है कि उनके पति भी यूपी कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं, इसीलिए उन्होंने अपना ट्रांसफर यूपी कैडर में कराया। 


आपको बता दें कि प्रतीक्षा सिंह मूल रूप से प्रयागराज से हैं, लेकिन उनका पूरा परिवार गाजियाबाद के साहिबाबाद में रहता है। उनके पिता प्रेम बहादुर सिंह टीचर हैं और मां नीलम सिंह गृहिणी हैं। जबकि प्रतीक्षा के भाई सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। जब मई 2023 में यूपीएससी सीएसई (UPSC CSE Result 2022) के नतीजे घोषित हुए, तब प्रतीक्षा सिंह शामली जिले में एसडीएम के पद पर तैनात थीं। 


उस समय एक इंटरव्यू में प्रतीक्षा सिंह ने बताया था कि शुरू से ही उनका सपना आईएएस अधिकारी बनने का था। उन्होंने वर्ष 2019 में एमए किया, उसके बाद यूपीएससी की तैयारी में जुट गईं। 2020 में वह प्री और मेंस परीक्षा तो पास कर गईं, लेकिन इंटरव्यू नहीं क्लियर हो पाया।अगले साल 2021 में प्रतीक्षा सिंह यूपीएससी प्रीलिम्स भी नहीं पास कर पाईं, लेकिन उन्होंने 2020 में यूपीपीएससी की पीसीएस परीक्षा सातवीं रैंक के साथ पास की, जिसके बाद वह यूपी सरकार में डिप्टी कलेक्टर बन गईं। 


इधर, दो बार असफलता के बाद यूपीपीएससी की पीसीएस परीक्षा में उनके चयन ने प्रतीक्षा सिंह का हौसला बढ़ा दिया। इसके बाद भी उन्होंने यूपीएससी की तैयारी नहीं छोड़ी और वर्ष 2022 की यूपीएससी परीक्षा पास कर आईएएस बन गईं। एसडीएम की नौकरी करते हुए उन्होंने यूपीएससी सिविल सर्विसेज परीक्षा में 52वीं रैंक हासिल की।