BIHAR: अश्विनी हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, घटना के दो महीने बाद पुलिस ने दबोचा बेगूसराय में बाढ़ का कहर: 12 घंटे में 7 की मौत, प्रशासन पर लापरवाही का आरोप BIHAR: गंगा नदी में 100 KM बहकर बचा शख्स, बेंगलुरु से आने के बाद पटना में लगाई थी छलांग Bihar News: बिहार में पानी में डूबने से दो सगी बहनों की मौत, छोटी सी गलती और चली गई जान Bihar Crime News: बिहार में एक धुर जमीन के लिए हत्या, चचेरे भाई ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर ले ली युवक की जान Bihar Crime News: बिहार में एक धुर जमीन के लिए हत्या, चचेरे भाई ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर ले ली युवक की जान Bihar News: बिहार में दर्दनाक सड़क हादसे में देवर-भाभी की मौत, मायके से लौटने के दौरान तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा Bihar News: बिहार में दर्दनाक सड़क हादसे में देवर-भाभी की मौत, मायके से लौटने के दौरान तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा Bihar News: पुनौरा धाम को देश के प्रमुख शहरों से जोड़ने की कवायद शुरू, सड़क, रेल और हवाई मार्ग से होगी कनेक्टिविटी Bihar News: पुनौरा धाम को देश के प्रमुख शहरों से जोड़ने की कवायद शुरू, सड़क, रेल और हवाई मार्ग से होगी कनेक्टिविटी
10-Aug-2025 09:24 PM
By HARERAM DAS
BEGUSARAI: बेगूसराय जिले में बाढ़ का कहर जारी है। रविवार को अलग-अलग थाना क्षेत्रों में बाढ़ के पानी में डूबने से मां-बेटी समेत 7 लोगों की मौत हो गई है। सभी घटनाएं गंगा नदी और तालाब के किनारे हुईं। मृतकों के शव को बरामद कर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा है। जिला प्रशासन ने बाढ़ प्रभावित इलाकों के लोगों से सतर्क रहने और अनावश्यक रूप से पानी में न जाने की अपील की है।
शाम्हो: मां-बेटी और किसान की मौत शाम्हो थाना क्षेत्र के सलाह सैदपुर बरारी-1 पंचायत के धनाहा टोला में 7 वर्षीय पुत्री अनन्या कुमारी को बचाने के प्रयास में मां बंदना देवी (26 वर्ष), पत्नी कुंदन चौधरी, भी पानी में डूब गईं। दोनों की मौत हो गई। इसी गांव में बिजलियां वार्ड-9 के पूर्व वार्ड सदस्य सह किसान धीरज कुमार सिंह (32 वर्ष), पिता श्यामसुंदर सिंह, चारा लाने के दौरान तेज धार में बहकर डूब गए।
चकिया: स्नान के दौरान युवक डूबा
चकिया थाना क्षेत्र के सिमरिया पंचायत-2 के रूप नगर वार्ड-5 निवासी भूखन पासवान के पुत्र गौतम कुमार (21 वर्ष) की स्नान के दौरान डूबकर मौत हो गई।
बछवारा: घर लौटते समय डूबा अशोक यादव बछवारा थाना क्षेत्र के दादपुर वार्ड-15 निवासी अशोक यादव (45 वर्ष), पिता महेंद्र यादव, चमथा दियारा क्षेत्र में नाव के अभाव में पैदल घर लौटते समय गहरे पानी में डूब गए।
साहेबपुर कमाल: ननिहाल आई 2 वर्षीय बच्ची की मौत ,सलेमाबाद में ननिहाल आई 2 वर्षीय अंजली कुमारी, पिता रामकृपाल यादव, निवासी सरलाही गांव, आंगन में खेलते-खेलते घर के बाहर चली गई और बाढ़ के पानी में डूबकर उसकी मौत हो गई।
मटिहानी: बुजुर्ग की नदी में डूबकर मौत मटिहानी थाना क्षेत्र के भावानंदपुर घाट के पास 83 वर्षीय जगदीश सिंह, पिता रामदीरी पंचायत-2, भावानंद टोला, वार्ड-12 निवासी, शौच के लिए नदी किनारे गए थे, पैर फिसलने से पानी में गिर गए और डूब गए।
बता दें कि जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पिछले 12 घंटे में बाढ़ के पानी में डूबने से मां-बेटी समेत सात लोगों की मौत हो गई। घटनाओं के बाद इलाके में कोहराम मचा हुआ है। बाढ़ पीड़ितों को राहत दिये जाने के सवाल पर उठाते हुए सीपीई के राज्य परिषद सदस्य अनिल अंजान ने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में न तो राहत सामग्रियों का वितरण किया गया है और ना ही नाव की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि बाढ़ से पहले प्रशासन ने बड़ी तैयारियों के दावे किए थे, लेकिन ज़मीन पर कुछ भी नहीं दिख रहा। लोग सांप और जंगली जानवरों के बीच रहने को मजबूर हैं। उन्होंने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और स्थानीय विधायक पर भी निशाना साधते हुए कहा कि राहत के बजाय राजनीति की जा रही है।
विधायक का पक्ष
जदयू के मटिहानी विधायक राजकुमार सिंह ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की और कहा कि सरकार आपदा के समय पीड़ितों के साथ है। उन्होंने लोगों से बाढ़ के पानी से बचाव के लिए जागरूक रहने की अपील की। विधायक ने आश्वासन दिया कि पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा दिया जाएगा।
विपक्ष बनाम प्रशासन
विपक्षी नेताओं ने जिला प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया, जबकि प्रशासन का कहना है कि बचाव और राहत कार्य जारी हैं। बेगसूराय जिले में गंगा, तालाब और गड्ढों में भरे पानी के कारण लगातार हादसे हो रहे हैं। रविवार को शाम्हो प्रखंड में 3, मटिहानी में 1, बरौनी में 1, साहेबपुर कमाल में 1 और बछवारा में 1 की मौत दर्ज की गई है।