गयाजी में किसान सम्मेलन का आयोजन, सूरज यादव ने किसानों की आवाज़ बनने का लिया संकल्प थाने के लॉकअप से फरार कैदियों को पुलिस ने दबोचा, चौकीदार और OD ऑफिसर पर सहरसा SP ने की कार्रवाई बाढ़ पीड़ितों के लिए मुआवजे की मांग: अनशन के दौरान RJD नेता की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में मिलने पहुंचे मनोज झा मुजफ्फरपुर: कॉलेज प्राचार्या पर महिला कर्मी की पिटाई और वसूली का आरोप, मानवाधिकार आयोग पहुंचा मामला पूर्णिया में NSD का नाट्य उत्सव: विद्या विहार स्कूल में 21-22 सितम्बर को विशेष प्रस्तुतियाँ बिहार में चुनावी सरगर्मी हुई तेज: शाह-नीतीश की मुलाकात के बाद JDU ने की बैठक, राहुल और तेजस्वी पर साधा निशाना अमित शाह का बेगूसराय दौरा, राहुल-लालू-तेजस्वी पर साधा जमकर निशाना पटना के गर्दनीबाग में 28.66 करोड़ से बनेगा आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, क्रिकेट की 15 पिचों समेत जिम-हॉल की सुविधा BIHAR NEWS : 'एक दिन एक घंटा एक साथ’, बिहार में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान शुरू, गंगा तटवर्ती जिलों में पहुँचेगा स्वच्छता संदेश कल BJP के किस नेता का नंबर..? प्रशांत किशोर चौथा किस्त जारी करेंगे, दावा- जो फड़फड़ा रहा वो धाराशाई होकर गिर जाएगा
02-May-2025 03:08 PM
By First Bihar
SIT In Action: असम की सियासत में एक बार फिर हलचल मच गई है, मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कांग्रेस सांसद और लोकसभा में उपनेता गौरव गोगोई पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सरमा ने दावा किया कि गोगोई 15 दिन तक पाकिस्तान में रुके और इसकी जानकारी भारत सरकार को नहीं दी। इसके अलावा, उनकी पत्नी एलिजाबेथ कॉलबर्न गोगोई पर पाकिस्तान आधारित एक NGO से वेतन लेने का आरोप है। इन आरोपों ने राष्ट्रीय सुरक्षा और सियासी नैतिकता पर सवाल खड़े किए हैं। असम पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) इस मामले की जांच कर रही है, जिसकी रिपोर्ट सितंबर 2025 तक आने की उम्मीद है।
हिमंता बिस्वा सरमा ने 27 अप्रैल 2025 को गोगोई से तीन सवाल पूछे। पहला, क्या उन्होंने 15 दिन तक पाकिस्तान में ठहराव किया? अगर हां, तो इसका उद्देश्य क्या था? दूसरा, क्या उनकी पत्नी भारत में रहते हुए पाकिस्तानी NGO से वेतन ले रही हैं? और तीसरा, उनकी पत्नी और बच्चों की नागरिकता क्या है? सरमा ने दावा किया कि उनके पास गोगोई के पाकिस्तान यात्रा के सबूत हैं और वे जल्द ही इसे सार्वजनिक करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि अगर गोगोई साबित कर दें कि उन्होंने कभी पाकिस्तान की यात्रा नहीं की, तो वे इस्तीफा दे देंगे।
इस बीच, SIT गोगोई की पत्नी और पाकिस्तानी नागरिक अली तौकीर शेख के बीच कथित संबंधों की जांच कर रही है, जो एक NGO से जुड़े हैं। इधर गौरव गोगोई ने इन आरोपों को खारिज करते हुए इसे BJP की सियासी चाल बताया। उन्होंने तमाम सवालों का जवाब देते हुए सरमा से पूछा कि अगर वे उनके और उनकी पत्नी को दुश्मन देश का एजेंट साबित नहीं कर पाए, तो क्या वे इस्तीफा देंगे? गोगोई ने यह भी सवाल उठाया कि क्या सरमा अपनी पत्नी और बच्चों पर सवालों का जवाब देंगे, और असम में कोयला माफिया से जुड़े लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा?
केवल यही नहीं गोगोई ने यह भी कहा कि उनकी पत्नी ने दक्षिण अफ्रीका आधारित अंतरराष्ट्रीय संगठन CDKN के लिए काम किया, न कि किसी पाकिस्तानी NGO के लिए। जबकि इधर कांग्रेस नेता पवन खेरा ने सरमा पर निशाना साधते हुए कहा कि वे पहलगाम हमले का इस्तेमाल सियासी स्कोर सेटल करने के लिए कर रहे हैं। बताते चलें कि यह विवाद पहली बार फरवरी 2025 में सुर्खियों में आया, जब सरमा ने 2015 की एक तस्वीर साझा की, जिसमें गोगोई नई दिल्ली में पाकिस्तानी उच्चायुक्त अब्दुल बासित से मिलते दिख रहे थे।
सरमा ने सवाल उठाया कि एक सांसद, जो विदेश मामलों की संसदीय समिति का हिस्सा नहीं था, पाकिस्तानी अधिकारियों से क्यों मिल रहा था? गोगोई ने इसे हास्यास्पद और राजनीति से प्रेरित बताया। इसके बाद, सरमा ने दावा किया कि गोगोई की पत्नी ने तीन साल तक दिल्ली में रहते हुए पाकिस्तान से वेतन लिया। SIT ने इस मामले में ब्रिटिश हाई कमीशन के दो कर्मचारियों और एक पर्यावरण वैज्ञानिक से भी पूछताछ की है। फिलहाल सोशल मीडिया पर यह मामला काफी गर्म है और लोग इस बारे में खूब चर्चा कर रहे।