ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR: अवैध खनन के खिलाफ खान एवं भूतत्व विभाग की कार्रवाई, 7 दिन में 1000 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी पटना SSP की टीम में होंगे 'ऑपरेशन स्पेशलिस्ट' ! नक्सलियों-कुख्यातों पर काल बनकर किया है प्रहार...अब अपराधियों के लिए आफत बनेंगे ''अफसर हुसैन'' BIHAR: पागल कुत्ते ने 50 से अधिक लोगों को काटा, गुस्साए लोगों ने लाठी-डंडे से पीटकर मार डाला Bihar News: स्टेट हाइवे में तब्दील होगी बिहार की यह सड़क, इन 3 जिलों के लोगों को होगा विशेष लाभ मुंगेर में बिजली विभाग के खिलाफ सड़क पर प्रदर्शन, शॉर्ट सर्किट से गुस्साए लोगों ने किया हंगामा Bihar News: बिहार के इस जिले में लगने जा रही टेक्सटाइल इंडस्ट्री, खर्च होंगे ₹400 करोड़ कांग्रेस की दुर्गति: 'अल्लावरू' ऐसे औंधे मुंह गिरे, अब रैली कराने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे !....तो बक्सर में सुपर फ्लॉप रैली के नायक बन कर उभरे बिहार प्रभारी ? महिला डांसर को बंधक बनाकर सरेआम बेल्ट से पीटने का वीडियो वायरल, न्याय के लिए दर-दर भटक रही पीड़िता Patna News: कुछ ही घंटों की बारिश में राजधानी हुआ पानी-पानी, कई फ्लाइट्स हुईं लेट; यातायात जाम Bihar Politics: डिप्टी CM और ललन सिंह के क्षेत्र में जाकर प्रशांत किशोर ने की इन 5 मुद्दों पर चर्चा, तेजप्रताप की चुटकी लेते हुए चिराग पर भी बोले

15 साल छोटे भांजे के प्यार में पागल हुई मामी, 4 बच्चों और पति को छोड़ रचाई शादी

40 साल की महिला ने पति और 4 बच्चों को छोड़कर अपने 15 साल छोटे भांजे से प्रेम विवाह कर लिया। वह अपने भांजे के साथ रहने की जिद्द करने लगी। कोर्ट मैरिज के बाद पंचायत ने दोनों को साथ भेजने का फैसला लिया।

Bihar

21-Jul-2025 05:42 PM

By First Bihar

UP: किसी ने सही कहा है कि प्यार अंधा और बहरा दोनों होता है। यह प्यार कब किसे और कहां हो जाए यह कहना मुश्किल है। जिसे प्यार हो जाता है कि उसे ना तो कुछ दिखाई देता है और ना ही कुछ सुनाई देता है,बल्कि वो तो अपनी जिद्द पर अड़ा रहता है कि किसी तरह प्यार को हासिल किया जाए। ऐसा ही प्यार 40 साल की महिला को 15 साल छोटे भांजे के साथ हो गया। भांजा भी 4 बच्चों की मां को बेइंतहा प्यार करने लगा। महिला युवक की मामी लगती है। वह अपने चारों बच्चों और पति को छोड़कर भगना के साथ रहने की जिद्द पर अड़ गई। कोर्ट मैरिज के बाद हुए पंचायत ने दोनों को साथ रहने का फैसला सुनाया। 


उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले से एक ऐसा अजीब प्रेम की गजब कहानी का मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके में लोगों को चौंका कर रख दिया है। यहां एक 40 वर्षीय महिला ने शादी के 25 साल बाद अपने ही भांजे से प्रेम विवाह कर लिया। महिला चार बच्चों की मां है और उसका प्रेमी उससे उम्र में करीब 15 साल छोटा है। दोनों ने चोरी-छिपे कोर्ट मैरिज की और अब पंचायत की मौजूदगी में सार्वजनिक रूप से एक-दूसरे के साथ रहने का फैसला कर लिया है।


प्यार के चक्कर में 25 साल पूराना रिश्ता तोड़ा

मामला यूपी के सिद्धार्थनगर जिले के भवानीगंज थाना क्षेत्र का है। यहां एक महिला की शादी करीब 25 साल पहले हुई थी। समय के साथ महिला का परिवार बड़ा होता गया। आज उसकी दो बेटियां (20 और 18 वर्ष) और दो बेटे (17 और 10 वर्ष) हैं। महिला का पति परिवार का भरण-पोषण करने के लिए अक्सर घर से बाहर रहता था।


करीब तीन साल पहले महिला का अपने ही रिश्तेदार एक 25 वर्षीय युवक जो कि रिश्ते में उसका भांजा लगता है। भांजे के साथ प्रेम प्रसंग चलने लगा। महिला के घर में आना-जाना बढ़ा और बातचीत गहरी होती गई। धीरे-धीरे दोनों के बीच प्रेम इतना प्रगाढ़ हो गया कि उन्होंने जीवनभर साथ रहने की कसमें खा लीं।


चोरी-छिपे की कोर्ट मैरिज,फिर प्रेमी के घर में रहने लगी महिला दोनों ने साल 2024 में चोरी-छिपे कोर्ट मैरिज कर ली और महिला अपने चार बच्चों और पति को छोड़कर प्रेमी के साथ रहने चली गई। जब महिला के पति को इस संबंध की जानकारी मिली, तो उसने थाने में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद महिला कुछ समय के लिए अपने पति के घर लौट आई, लेकिन स्थिति सामान्य नहीं रही। प्रेमी ने भी थाने में अर्जी देकर उसे अपने साथ रखने की मांग की।


गांव में बैठी पंचायत, पति ने प्रेमी संग भेजा

स्थिति तब और जटिल हो गई जब महिला तीन दिन पहले दोबारा प्रेमी के साथ फरार हो गई। इस पर पति ने फिर थाने में रिपोर्ट दी। मामले को बढ़ता देख पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलाया। महिला ने यहां आकर अपना पक्ष स्पष्ट करते हुए कोर्ट मैरिज के दस्तावेज दिखाए और साफ कहा कि वह अब अपने प्रेमी के साथ ही रहना चाहती है। इसके बाद गांव में पंचायत बुलाई गई। काफी बातचीत और सामाजिक दबाव के बाद महिला के पति ने पंचायत के सामने सुलह-समझौते के तहत अपनी पत्नी को प्रेमी के साथ भेज दिया। पंचायत का यह फैसला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। भवानीगंज के थानाध्यक्ष हरिओम कुशवाहा ने कहा कि महिला थाने आई थी और उसने कोर्ट मैरिज के कागज़ात दिखाए। उसने स्पष्ट रूप से कहा कि वह अपनी मर्जी से प्रेमी के साथ रहना चाहती है। इसके बाद वह चली गई।