ब्रेकिंग न्यूज़

बिहार में चुनावी सरगर्मी हुई तेज: शाह-नीतीश की मुलाकात के बाद JDU ने की बैठक, राहुल और तेजस्वी पर साधा निशाना अमित शाह का बेगूसराय दौरा, राहुल-लालू-तेजस्वी पर साधा जमकर निशाना पटना के गर्दनीबाग में 28.66 करोड़ से बनेगा आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, क्रिकेट की 15 पिचों समेत जिम-हॉल की सुविधा BIHAR NEWS : 'एक दिन एक घंटा एक साथ’, बिहार में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान शुरू, गंगा तटवर्ती जिलों में पहुँचेगा स्वच्छता संदेश कल BJP के किस नेता का नंबर..? प्रशांत किशोर चौथा किस्त जारी करेंगे, दावा- जो फड़फड़ा रहा वो धाराशाई होकर गिर जाएगा मोबाइल पर पत्नी से बात करने के दौरान युवक ने उठा लिया बड़ा कदम, दो साल पहले किया था लव मैरिज BIHAR NEWS : पटना में DRI की बड़ी कार्रवाई, साधु वेश में वन्यजीव तस्करों का भंडाफोड़; करोड़ों के तेंदुए की खाल बरामद खगड़िया में तेजस्वी यादव की गाड़ी कीचड़ में फंसी, ट्रैक्टर की मदद से निकाला गया New Rail Bridge Bihar: बिहारवासियों को बड़ी खुशखबरी, इस दिन से शुरू होगा यह पुल; तीन जिले के लोगों को मिलेगा सीधा फायदा BIHAR NEWS : बिहार में उद्यमिता को बढ़ावा : मुख्यमंत्री उद्यमी योजना और लघु उद्यमी योजना से अब तक 1.15 लाख से अधिक लाभुकों को मिला सहारा

School News: सरकारी स्कूल में बच्चों को कुत्ते का जूठा खाना परोसा, 78 छात्र-छात्रा को लगे एंटी रेबीज इंजेक्शन; MLA ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

School News: जिले में सरकारी स्कूल के बच्चों को कुत्ते का जूठा खाना परोसे जाने का मामला सामने आया है। शिकायत के बाद 78 बच्चों को एंटी रेबीज इंजेक्शन लगाए गए। मामले की जांच जारी है।

School News

03-Aug-2025 11:52 AM

By FIRST BIHAR

School News: सरकारी स्कूलों में मीड डे मिल में गड़बड़ी की शिकायतें नई बात नहीं है, अक्सर इस तरह के मामले सामने आते रहे हैं। एक बार फिर सरकारी स्कूल में शिक्षकों की बड़ी लापरवाही सामने आई है।बीते 29 जुलाई को स्कूल में खाना खुले में रखा हुआ था, जिसे आवारा कुत्तों ने जूठा कर दिया। जानकारी होने के बावजूद बच्चों को वही कुत्ते का जूठा खाना परोस दिया गया।


दरअसल, छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार ज़िले के पलारी ब्लॉक स्थित लछनपुर गांव के शासकीय मिडिल स्कूल में मध्यान्ह भोजन में लापरवाही का गंभीर मामला सामने आया है। 29 जुलाई को स्कूल में खाना खुले में रखा हुआ था, जिसे आवारा कुत्तों ने जूठा कर दिया। कुछ बच्चों ने देखा कि एक कुत्ता सब्जी को मुंह लगाकर चला गया। बच्चों ने तुरंत यह बात शिक्षकों को बताई।


शिक्षकों ने स्व सहायता समूह की महिलाओं को इस खाना परोसने से मना किया, लेकिन महिलाओं ने यह कहते हुए खाना परोस दिया कि सब्जी जूठी नहीं हुई है। नतीजतन, 84 बच्चों को वही सब्जी खिला दी गई। घटना की जानकारी बच्चों ने अपने परिजनों को दी, जिसके बाद परिजन स्कूल पहुंच गए।


स्थानीय लोगों और परिजनों की शिकायत के बाद स्कूल प्रबंधन बच्चों को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गया, जहां 78 बच्चों को एंटी रेबीज का इंजेक्शन लगाया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम दिनेश निकुंज और बीईओ नरेश वर्मा सहित अन्य अधिकारी स्कूल पहुंचे और बच्चों, शिक्षकों, परिजनों के बयान दर्ज किए। अधिकारियों ने स्कूल में बने भोजन की गुणवत्ता की जांच के लिए खुद भी खाना खाया।


एसडीएम दिनेश निकुंज ने बताया कि अब तक बच्चों, शिक्षकों और ग्राम समिति के बयान दर्ज कर लिए गए हैं, लेकिन स्व सहायता समूह की महिलाओं से पूछताछ अभी बाकी है। दोषियों पर जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय विधायक संदीप साहू ने भी स्कूल पहुंचकर बच्चों और शिक्षकों से बात की। उन्होंने पूछा कि बिना किसी पक्के आदेश के बच्चों को एंटी रेबीज इंजेक्शन क्यों लगाए गए। साथ ही, उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।