ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Politics: ‘लोगों को बेवकूफ बनाकर वोट लेने आ रहे हैं’ राहुल गांधी के बिहार दौरे पर प्रशांत किशोर का हमला Bihar Politics: ‘लोगों को बेवकूफ बनाकर वोट लेने आ रहे हैं’ राहुल गांधी के बिहार दौरे पर प्रशांत किशोर का हमला दरभंगा में पुरानी कमला नदी पर 26.26 करोड़ की लागत से बनेगा गेटेड वीयर: सम्राट चौधरी मुंगेर के तारापुर में लगेगी 29.88 करोड़ की शिव प्रतिमा, बनेगा आधुनिक पार्क: सम्राट चौधरी Patna News: पटना के गांधी मैदान में आम लोगों की एंट्री हुई बैन, सरकार ने जारी किया आदेश; जानिए.. Patna News: पटना के गांधी मैदान में आम लोगों की एंट्री हुई बैन, सरकार ने जारी किया आदेश; जानिए.. Bihar Crime News: बिहार में पान का जर्दा नहीं देने पर दुकानदार की हत्या, कोर्ट ने दो दोषियों को सुनाई उम्रकैद की सजा एक स्कूल ऐसा भी: बिहार के इस विद्यालय में होता है टेंट में पढ़ाई, भीषण गर्मी और बारिश में बच्चों को होती है भारी परेशानी Bihar Crime News: अवैध हथियार निर्माण के खिलाफ पुलिस कि बड़ी कार्रवाई, 6 मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा Bihar Crime News: अवैध हथियार निर्माण के खिलाफ पुलिस कि बड़ी कार्रवाई, 6 मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा

आस्था की अनोखी मिसाल: मन्नत पूरी होने पर भगवान को चढ़ाया 10 किलो चांदी का पेट्रोल पंप

मनोकामना पूरी होने पर एक श्रद्धालु ने सांवलिया सेठ मंदिर में 10 KG चांदी का पेट्रोल पंप चढ़ाया। 56 भोग के साथ भव्य जुलूस भी निकाला। जो अब चर्चा का विषय बना हुआ है। इससे पहले भी मन्नत पूरी होने पर लोग सोने-चांदी के हवाई जहाज़,डंपर,क्रिकेट बैट भगवान को

RAJASTHAN NEWS

06-Jul-2025 07:42 PM

By First Bihar

RAJASTHAN: राजस्थान के प्रसिद्ध श्री सांवलिया सेठ मंदिर में शनिवार को आस्था की एक अनोखी मिसाल देखने को मिली। डूंगला के व्यवसायी मांगीलाल जारोली और उनके परिवार ने अपनी मन्नत पूरी होने पर भगवान सांवलिया सेठ को 10 किलो चांदी से निर्मित पेट्रोल पंप भेंट किया। इस अभूतपूर्व चढ़ावे के साथ भव्य जुलूस,भक्ति संगीत और 56 भोग का आयोजन भी किया गया..जो भक्तों के बीच आकर्षण और चर्चा का विषय बन गया।


पेट्रोल पंप के लिए मांगी थी मन्नत

मांगीलाल जारोली और उनके बेटे कुशल व सुशील कुमार ने कुछ साल पहले भगवान सांवलिया सेठ के दरबार में पेट्रोल पंप की अनुमति को लेकर मन्नत मांगी थी। उन्होंने प्रार्थना की थी कि यदि उन्हें सरकारी स्वीकृति मिलती है,तो वे भगवान को विशेष चढ़ावा चढ़ाएंगे। कई प्रशासनिक अड़चनों और लंबी प्रतीक्षा के बाद जब उनकी मनोकामना पूरी हो गयी तब उन्होंने आभार व्यक्त करने के लिए चांदी से बना एक पेट्रोल पंप तैयार करवाया और मंदिर को समर्पित किया।


श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब

शनिवार को डूंगला से सांवलिया सेठ मंदिर तक एक शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में भक्त शामिल हुए। ढोल-नगाड़ों और भक्ति गीतों पर नाचते-गाते श्रद्धालुओं के साथ यह जुलूस आसावरामताजी रोड से शुरू होकर मंदिर तक पहुंचा। वहां भगवान को राजभोग आरती के साथ 56 प्रकार के व्यंजनों का भोग अर्पित किया गया और फिर चांदी का पेट्रोल पंप उनके चरणों में समर्पित किया गया।


सांवलिया सेठ मंदिर: भक्ति और चढ़ावे का प्रतीक

चित्तौड़गढ़ ज़िले के मंडफिया गाँव में स्थित श्री सांवलिया सेठ का यह मंदिर राजस्थान,गुजरात और मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों के श्रद्धालुओं के लिए आस्था का केंद्र है। ऐसी मान्यता है कि यहां सच्चे मन से मांगी गई सभी मनोकामनाएं यहां  पूरी होती है। अपनी इच्छाएं पूरी होने पर श्रद्धालु यहां अनोखे चढ़ावे चढ़ाते हैं।जिनमें सोने-चांदी के हवाई जहाज़,डंपर,क्रिकेट बैट और अब पेट्रोल पंप भी शामिल हो चुका है।


मंदिर में सालाना करोड़ों का चढ़ावा

मंदिर समिति के अनुसार,हाल ही में मंदिर के भंडार से ₹29 करोड़ से अधिक की भक्ति राशि प्राप्त हुई है, जिसमें 142 किलो चांदी और 994 ग्राम सोना शामिल है। यह इस बात का प्रतीक है कि भक्तगण केवल भावनात्मक रूप से ही नहीं, बल्कि आर्थिक रूप से भी योगदान करते हैं। मांगीलाल जारोली ने पत्रकारों को बताया कि हमारे परिवार के लिए यह सिर्फ एक व्यवसाय नहीं था,यह भगवान की कृपा से मिला अवसर था। जब हमारे बेटे कुशल और सुशील को पेट्रोल पंप की अनुमति मिली,तो हमने ठान लिया था कि हम आभार स्वरूप कुछ विशेष चढ़ाएंगे। चांदी का पेट्रोल पंप उसी भावना का प्रतीक है।