ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR: अवैध खनन के खिलाफ खान एवं भूतत्व विभाग की कार्रवाई, 7 दिन में 1000 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी पटना SSP की टीम में होंगे 'ऑपरेशन स्पेशलिस्ट' ! नक्सलियों-कुख्यातों पर काल बनकर किया है प्रहार...अब अपराधियों के लिए आफत बनेंगे ''अफसर हुसैन'' BIHAR: पागल कुत्ते ने 50 से अधिक लोगों को काटा, गुस्साए लोगों ने लाठी-डंडे से पीटकर मार डाला Bihar News: स्टेट हाइवे में तब्दील होगी बिहार की यह सड़क, इन 3 जिलों के लोगों को होगा विशेष लाभ मुंगेर में बिजली विभाग के खिलाफ सड़क पर प्रदर्शन, शॉर्ट सर्किट से गुस्साए लोगों ने किया हंगामा Bihar News: बिहार के इस जिले में लगने जा रही टेक्सटाइल इंडस्ट्री, खर्च होंगे ₹400 करोड़ कांग्रेस की दुर्गति: 'अल्लावरू' ऐसे औंधे मुंह गिरे, अब रैली कराने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे !....तो बक्सर में सुपर फ्लॉप रैली के नायक बन कर उभरे बिहार प्रभारी ? महिला डांसर को बंधक बनाकर सरेआम बेल्ट से पीटने का वीडियो वायरल, न्याय के लिए दर-दर भटक रही पीड़िता Patna News: कुछ ही घंटों की बारिश में राजधानी हुआ पानी-पानी, कई फ्लाइट्स हुईं लेट; यातायात जाम Bihar Politics: डिप्टी CM और ललन सिंह के क्षेत्र में जाकर प्रशांत किशोर ने की इन 5 मुद्दों पर चर्चा, तेजप्रताप की चुटकी लेते हुए चिराग पर भी बोले

Indian Railways: रेलवे ने बदला सीट अलॉटमेंट सिस्टम, अब नहीं मिलेगा ट्रेन में लोअर बर्थ

Indian Railways: भारतीय रेलवे लगातार अपनी सेवाओं को बेहतर और सुविधाजनक बनाने की दिशा में काम कर रहा है। यात्रियों की यात्रा को ज्यादा सुरक्षित, सहज और व्यवस्थित बनाने के लिए रेलवे समय-समय पर कई बदलाव करता रहता है।

Indian Railways

12-Jul-2025 09:11 AM

By First Bihar

Indian Railways: भारतीय रेलवे लगातार अपनी सेवाओं को बेहतर और सुविधाजनक बनाने की दिशा में काम कर रहा है। यात्रियों की यात्रा को ज्यादा सुरक्षित, सहज और व्यवस्थित बनाने के लिए रेलवे समय-समय पर कई बदलाव करता रहता है। इसी कड़ी में रेलवे ने अब लोअर बर्थ (निचली सीट) को लेकर एक महत्वपूर्ण नियम में बदलाव किया है, जो करोड़ों यात्रियों को प्रभावित करेगा।


अब ट्रेन में सफर करने वाले हर यात्री को लोअर बर्थ नहीं मिलेगी। रेलवे ने लोअर बर्थ को कुछ विशेष श्रेणियों के लिए आरक्षित कर दिया है। यानी अब यह सुविधा सिर्फ जरूरतमंद यात्रियों को प्राथमिकता के आधार पर दी जाएगी।


अब रेलवे की ऑटोमैटिक बर्थ अलॉटमेंट प्रणाली के तहत, निम्नलिखित तीन श्रेणियों को लोअर बर्थ में प्राथमिकता दी जाएगी, चाहे उन्होंने बर्थ प्रेफरेंस में "लोअर" चुना हो या नहीं!


सीनियर सिटीजन

पुरुष: 60 वर्ष या अधिक

महिला: 58 वर्ष या अधिक

45 वर्ष से ऊपर की महिलाएं


पहचान पत्र की जरूरत नहीं, लेकिन उम्र टिकट बुकिंग के समय दर्ज होनी चाहिए। दिव्यांग यात्री, वैध दिव्यांग प्रमाण पत्र होना भी अनिवार्य है।


रेलवे का मानना है कि बुजुर्गों, दिव्यांगों और अकेली महिला यात्रियों के लिए ऊपरी सीट तक पहुंचना मुश्किल होता है और लोअर बर्थ उनके लिए अधिक सुरक्षित और सुविधाजनक विकल्प है।


क्लास के अनुसार आरक्षित लोअर बर्थ

रेलवे ने यह भी साफ कर दिया है कि प्रत्येक क्लास में लोअर बर्थ की संख्या सीमित होगी और उसे आरक्षित श्रेणी के यात्रियों को ही प्राथमिकता दी जाएगी।

स्लीपर क्लास: 6–7 लोअर बर्थ

एसी 3 टियर: 4–5 लोअर बर्थ

एसी 2 टियर: 3–4 लोअर बर्थ

इनमें से कोई भी सीट तभी सामान्य यात्रियों को दी जाएगी, जब आरक्षित श्रेणियों के बाद ये खाली बचती हैं।


आम यात्रियों को क्या करना चाहिए?

अगर आप उपरोक्त किसी श्रेणी में नहीं आते, तब भी लोअर बर्थ पाने के लिए आप कुछ उपाय कर सकते हैं:

जल्दी टिकट बुक करें: लोअर बर्थ की कुछ सीटें पहले-आओ-पहले-पाओ के आधार पर भी अलॉट होती हैं।

बर्थ प्रेफरेंस में 'लोअर' जरूर चुनें: इससे सिस्टम को आपकी प्राथमिकता का संकेत मिलेगा।

बुकिंग के समय सही जानकारी दें: जैसे उम्र, लिंग आदि।


हालांकि, अब यह गारंटी नहीं है कि आपको लोअर बर्थ जरूर मिलेगी, क्योंकि रेलवे की प्राथमिकता पहले उन यात्रियों को है जिन्हें इसकी सबसे ज्यादा जरूरत है। वहीं, अगर आप पात्र हैं (सीनियर सिटीजन, 45+ महिला, या दिव्यांग), तो टिकट बुकिंग के समय सही उम्र दर्ज करें। दिव्यांग यात्री प्रमाण पत्र साथ रखें। बर्थ प्रेफरेंस न डालने पर भी सिस्टम खुद-ब-खुद लोअर बर्थ अलॉट कर सकता है। किसी असुविधा की स्थिति में रेलवे हेल्पलाइन 139 या नजदीकी स्टेशन हेल्प डेस्क से संपर्क करें।


भारतीय रेलवे का यह नया कदम उन यात्रियों को राहत देगा जिन्हें लोअर बर्थ की सबसे अधिक आवश्यकता होती है। सीनियर सिटीजन, दिव्यांग और 45 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं को अब बिना किसी असुविधा के निचली सीट मिल सकेगी। हालांकि, सामान्य यात्रियों को अब लोअर बर्थ पाने के लिए पहले से अधिक योजना और सावधानी से टिकट बुक करना होगा।