ब्रेकिंग न्यूज़

अमित शाह का बेगूसराय दौरा, राहुल-लालू-तेजस्वी पर साधा जमकर निशाना पटना के गर्दनीबाग में 28.66 करोड़ से बनेगा आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, क्रिकेट की 15 पिचों समेत जिम-हॉल की सुविधा BIHAR NEWS : 'एक दिन एक घंटा एक साथ’, बिहार में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान शुरू, गंगा तटवर्ती जिलों में पहुँचेगा स्वच्छता संदेश कल BJP के किस नेता का नंबर..? प्रशांत किशोर चौथा किस्त जारी करेंगे, दावा- जो फड़फड़ा रहा वो धाराशाई होकर गिर जाएगा मोबाइल पर पत्नी से बात करने के दौरान युवक ने उठा लिया बड़ा कदम, दो साल पहले किया था लव मैरिज BIHAR NEWS : पटना में DRI की बड़ी कार्रवाई, साधु वेश में वन्यजीव तस्करों का भंडाफोड़; करोड़ों के तेंदुए की खाल बरामद खगड़िया में तेजस्वी यादव की गाड़ी कीचड़ में फंसी, ट्रैक्टर की मदद से निकाला गया New Rail Bridge Bihar: बिहारवासियों को बड़ी खुशखबरी, इस दिन से शुरू होगा यह पुल; तीन जिले के लोगों को मिलेगा सीधा फायदा BIHAR NEWS : बिहार में उद्यमिता को बढ़ावा : मुख्यमंत्री उद्यमी योजना और लघु उद्यमी योजना से अब तक 1.15 लाख से अधिक लाभुकों को मिला सहारा Bihar News: रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच गयाजी में एक साथ बैठकर किया पिंडदान, विदेशी श्रद्धालुओं ने निभाई भारतीय परंपरा

बात-बात पर पत्नी पर पिस्टल तान देता था पति, डीएम ने हथियार जब्त कर लाइसेंस रद्द कर दिया

घर में किसी ना किसी बात को लेकर पति अपनी पत्नी पर बार-बार पिस्टल तान देता था। पत्नी की शिकायत पर डीएम ने पति के आर्म्स का लाइसेंस रद्द कर दिया। हथियार को जब्त किया गया है। केस दर्ज होने के बाद मामले की जांच जारी है।

Uttarakhand

04-Aug-2025 03:25 PM

By First Bihar

DESK: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने आरोप लगाया कि उसका पति बात-बात पर उस पर बंदूक तान देता है और मानसिक रूप से प्रताड़ित करता है। जब महिला ने इस बात की शिकायत डीएम से की तब कार्रवाई करते हुए जिलाधिकारी ने आरोपी के पिस्टल का लाइसेंस को रद्द कर दिया। जिसके बाद उक्त हथियार को सरकारी निगरानी में रखा गया है। पीड़िता ने पति पर डराने धमकाने का आरोप लगाया और कार्रवाई की मांग की।


महिला ने जिलाधिकारी (डीएम) सविन बंसल को बताया कि मेरा पति बात-बात पर बंदूक तानकर मुझे डराता है। मैं मानसिक तनाव में जी रही हूं। शिकायत मिलने के बाद डीएम ने पति अर्जुन हूजा के आर्म्स का लाइसेंस को रद्द कर दिया और हथियार को सरकारी निगरानी में जब्त करने के आदेश दिया। 


महिला ने बताया कि उसका पति दहेज की मांग को लेकर बार-बार उसे हथियार दिखाकर धमकाता था। डीएम ने कहा कि लोकशांति, पारिवारिक सुरक्षा और जनहित को देखते हुए लाइसेंस को निरस्त किया गया है। आरोपी को आदेश के सापेक्ष 15 दिनों में अपना पक्ष रखने का अवसर भी दिया गया है।


ऋताक्षी हूजा ने आरोप लगाया कि उसने पति अर्जुन से 5 वर्षीय बेटे की शर्ट प्रेस करने को कहा था, लेकिन शर्ट जल जाने पर दोनों में कहासुनी हो गई। इस पर अर्जुन ने उसे गालियां दीं और मारपीट की। महिला ने इस संबंध में नेहरू कॉलोनी थाने में मामला दर्ज कराया। थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने पुष्टि की बताया कि अर्जुन के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज और मानसिक उत्पीड़न की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है, जिसकी जांच जारी है।