गयाजी में किसान सम्मेलन का आयोजन, सूरज यादव ने किसानों की आवाज़ बनने का लिया संकल्प थाने के लॉकअप से फरार कैदियों को पुलिस ने दबोचा, चौकीदार और OD ऑफिसर पर सहरसा SP ने की कार्रवाई बाढ़ पीड़ितों के लिए मुआवजे की मांग: अनशन के दौरान RJD नेता की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में मिलने पहुंचे मनोज झा मुजफ्फरपुर: कॉलेज प्राचार्या पर महिला कर्मी की पिटाई और वसूली का आरोप, मानवाधिकार आयोग पहुंचा मामला पूर्णिया में NSD का नाट्य उत्सव: विद्या विहार स्कूल में 21-22 सितम्बर को विशेष प्रस्तुतियाँ बिहार में चुनावी सरगर्मी हुई तेज: शाह-नीतीश की मुलाकात के बाद JDU ने की बैठक, राहुल और तेजस्वी पर साधा निशाना अमित शाह का बेगूसराय दौरा, राहुल-लालू-तेजस्वी पर साधा जमकर निशाना पटना के गर्दनीबाग में 28.66 करोड़ से बनेगा आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, क्रिकेट की 15 पिचों समेत जिम-हॉल की सुविधा BIHAR NEWS : 'एक दिन एक घंटा एक साथ’, बिहार में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान शुरू, गंगा तटवर्ती जिलों में पहुँचेगा स्वच्छता संदेश कल BJP के किस नेता का नंबर..? प्रशांत किशोर चौथा किस्त जारी करेंगे, दावा- जो फड़फड़ा रहा वो धाराशाई होकर गिर जाएगा
03-May-2025 01:51 PM
By FIRST BIHAR
Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर में हुए पहलगाम हमले के पीछे पाकिस्तान की साजिश का पर्दाफास होने के बाद से भारत पाकिस्तान के खिलाफ लगातार कड़े फैसले ले रही है। भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ एक और बड़ा स्ट्राइक किया है। भारत सरकार ने पाकिस्तान के साथ किसी भी तरह के कारोबार को पूरी तरह से बैन कर दिया है। भारत सरकार ने इस फैसले से के जरिए पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था पर बड़ी चोट की है।
दरअसल, भारत सरकार ने पाकिस्तान से आने वाले सभी प्रकार के सामानों के आयात पर तत्काल प्रभाव से पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। यह निर्णय 2 मई को वाणिज्य मंत्रालय द्वारा जारी एक अधिसूचना के तहत लिया गया है और इसे Foreign Trade Policy (FTP) 2023 में संशोधन के रूप में लागू किया गया है।
अधिसूचना के अनुसार, यह प्रतिबंध सीधे या किसी तीसरे देश के माध्यम से परोक्ष रूप से पाकिस्तान से होने वाले सभी आयातों पर लागू होगा। इस संशोधन के तहत "पाकिस्तान से आयात पर प्रतिबंध" नामक एक नया खंड FTP 2023 में जोड़ा गया है, जिसमें कहा गया है कि जब तक कोई अगला आदेश जारी नहीं होता, तब तक पाकिस्तान से उत्पन्न या निर्यातित कोई भी वस्तु भारत में आयात नहीं की जा सकेगी, चाहे वह सामान सामान्य रूप से आयात योग्य हो या विशेष अनुमति के अंतर्गत आता हो।
विदेश व्यापार महानिदेशालय ने स्पष्ट किया है कि यह कदम राष्ट्रीय सुरक्षा और सार्वजनिक नीति के हित में उठाया गया है। सरकारी सूत्रों के अनुसार, यह निर्णय 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद लिया गया है, जिसमें 26 लोगों की जान गई थी, जिनमें से अधिकांश पर्यटक थे। हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए कूटनीतिक और आर्थिक मोर्चे पर जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी है।
इस प्रतिबंध में कोई भी छूट केवल भारत सरकार की विशेष स्वीकृति से ही दी जा सकेगी। इससे पहले भारत ने सिंधु जल संधि की समीक्षा करने और पाकिस्तान के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय मंचों पर छवि सुधार अभियान शुरू करने की भी घोषणा की थी। पाकिस्तान की ओर से पहले इस पर आक्रामक बयानबाजी की गई, लेकिन भारत की नीति में कोई नरमी न आने पर वह अब पश्चिमी देशों और संयुक्त राष्ट्र का सहारा लेने की कोशिश कर रहा है। यह स्पष्ट है कि भारत अब आतंकवाद के खिलाफ केवल सैन्य नहीं, बल्कि राजनयिक, आर्थिक और व्यापारिक मोर्चे पर बहुआयामी रणनीति के साथ कार्य कर रहा है।