ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR: अवैध खनन के खिलाफ खान एवं भूतत्व विभाग की कार्रवाई, 7 दिन में 1000 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी पटना SSP की टीम में होंगे 'ऑपरेशन स्पेशलिस्ट' ! नक्सलियों-कुख्यातों पर काल बनकर किया है प्रहार...अब अपराधियों के लिए आफत बनेंगे ''अफसर हुसैन'' BIHAR: पागल कुत्ते ने 50 से अधिक लोगों को काटा, गुस्साए लोगों ने लाठी-डंडे से पीटकर मार डाला Bihar News: स्टेट हाइवे में तब्दील होगी बिहार की यह सड़क, इन 3 जिलों के लोगों को होगा विशेष लाभ मुंगेर में बिजली विभाग के खिलाफ सड़क पर प्रदर्शन, शॉर्ट सर्किट से गुस्साए लोगों ने किया हंगामा Bihar News: बिहार के इस जिले में लगने जा रही टेक्सटाइल इंडस्ट्री, खर्च होंगे ₹400 करोड़ कांग्रेस की दुर्गति: 'अल्लावरू' ऐसे औंधे मुंह गिरे, अब रैली कराने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे !....तो बक्सर में सुपर फ्लॉप रैली के नायक बन कर उभरे बिहार प्रभारी ? महिला डांसर को बंधक बनाकर सरेआम बेल्ट से पीटने का वीडियो वायरल, न्याय के लिए दर-दर भटक रही पीड़िता Patna News: कुछ ही घंटों की बारिश में राजधानी हुआ पानी-पानी, कई फ्लाइट्स हुईं लेट; यातायात जाम Bihar Politics: डिप्टी CM और ललन सिंह के क्षेत्र में जाकर प्रशांत किशोर ने की इन 5 मुद्दों पर चर्चा, तेजप्रताप की चुटकी लेते हुए चिराग पर भी बोले

हरियाणा सहित 3 राज्यों में नये राज्यपाल की नियुक्ति: लद्दाख से BD मिश्रा का इस्तीफा

हरियाणा, गोवा और लद्दाख में राज्यपाल बदले गए। पहली बार मोदी सरकार ने गठबंधन सहयोगी दल TDP के नेता को राज्यपाल नियुक्त किया है। हरियाणा में प्रो. असीम घोष ने बंडारू दत्तात्रेय की जगह ली।

DELHI

14-Jul-2025 05:01 PM

By First Bihar

DELHI: हरियाणा में राज्यपाल के तौर पर अब प्रोफेसर असीम कुमार घोष को नियुक्त किया गया है। वे बंडारू दत्तात्रेय की जगह लेंगे, जो वर्ष 2021 से इस पद पर कार्यरत थे। हालांकि, फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि दत्तात्रेय को अब केंद्र या किसी अन्य राज्य में क्या नई जिम्मेदारी दी जाएगी। राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से इनकी नियुक्ति की जानकारी दी है। यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होगी। राष्ट्रपति के प्रेस सचिव अजय कुमार सिंह की ओर से इस संबंध में अधिसूचना जारी की गई है।



हरियाणा और गोवा में नए राज्यपालों की नियुक्ति की गई है। इसके अलावा लद्दाख में भी फेरबदल किया गया है। कविंद्र गुप्ता लद्दाख के उपराज्यपाल होंगे, जबकि अब तक एलजी रहे ब्रिगेडियर बीडी मिश्रा का इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है। हरियाणा में अब प्रोफेसर असीम कुमार घोष राज्यपाल होंगे। यही नहीं गोवा में गजपति राजू को राज्यपाल बनाकर भेजा गया है। बता दें कि बंडारू दत्तात्रेय भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता रहे हैं, ने अपने कार्यकाल के दौरान राज्य में कई संवैधानिक और प्रशासनिक दायित्वों को निभाया। उनकी जगह लेने वाले प्रोफेसर असीम कुमार घोष एक शिक्षाविद् हैं और विभिन्न अकादमिक तथा संस्थागत भूमिकाओं में काम कर चुके हैं।


इस बदलाव के साथ ही गोवा में एक और महत्वपूर्ण नियुक्ति की गई है। तेलुगु देशम पार्टी (TDP) के वरिष्ठ नेता गजपति राजू को गोवा का नया राज्यपाल नियुक्त किया गया है। यह निर्णय राजनीतिक दृष्टिकोण से अहम माना जा रहा है क्योंकि यह पहली बार है जब मोदी सरकार ने अपने गठबंधन सहयोगी दल के किसी नेता को राज्यपाल का पद सौंपा है।


अब तक भाजपा सरकार की नीति यह रही है कि राज्यपालों की नियुक्ति मुख्य रूप से पार्टी के नेताओं, पूर्व नौकरशाहों या सेना के वरिष्ठ अधिकारियों में से की जाती रही है। गजपति राजू की नियुक्ति इस परंपरा से हटकर की गई पहली पहल है, जो यह संकेत देती है कि केंद्र सरकार अब राजनीतिक संतुलन और गठबंधन सहयोगियों के प्रति विश्वास दर्शाने के लिए अपने दृष्टिकोण में बदलाव कर रही है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह कदम आगामी चुनावों और क्षेत्रीय दलों के साथ बेहतर समन्वय के मद्देनज़र उठाया गया है, ताकि एनडीए गठबंधन को अधिक मजबूती मिल सके।