ब्रेकिंग न्यूज़

बेगूसराय में बाढ़ का कहर: 12 घंटे में 7 की मौत, प्रशासन पर लापरवाही का आरोप BIHAR: गंगा नदी में 100 KM बहकर बचा शख्स, बेंगलुरु से आने के बाद पटना में लगाई थी छलांग Bihar News: बिहार में पानी में डूबने से दो सगी बहनों की मौत, छोटी सी गलती और चली गई जान Bihar Crime News: बिहार में एक धुर जमीन के लिए हत्या, चचेरे भाई ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर ले ली युवक की जान Bihar Crime News: बिहार में एक धुर जमीन के लिए हत्या, चचेरे भाई ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर ले ली युवक की जान Bihar News: बिहार में दर्दनाक सड़क हादसे में देवर-भाभी की मौत, मायके से लौटने के दौरान तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा Bihar News: बिहार में दर्दनाक सड़क हादसे में देवर-भाभी की मौत, मायके से लौटने के दौरान तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा Bihar News: पुनौरा धाम को देश के प्रमुख शहरों से जोड़ने की कवायद शुरू, सड़क, रेल और हवाई मार्ग से होगी कनेक्टिविटी Bihar News: पुनौरा धाम को देश के प्रमुख शहरों से जोड़ने की कवायद शुरू, सड़क, रेल और हवाई मार्ग से होगी कनेक्टिविटी Bihar News: बिहार के स्कूल-कॉलजों में खुलेगी डिजिटल लाइब्रेरी, इतने करोड़ खर्च करेगी नीतीश सरकार

Pappu Yadav की सबंधी समेत पूर्णिय़ा के 4 लोगों की मौत: कुंभ से लौटने के दौरान सड़क हादसा, य़ूपी के गाजीपुर में हुआ एक्सीडेंट

Pappu Yadav : महाकुंभ से लौट रहे पूर्णिया के श्रद्धालुओं की कार गाजीपुर के पास एक टेलर से टकरा गयी. इसमें सांसद पप्पू यादव के रिश्तेदार की मौत हो गयी है. पूर्णिया के कुल चार लोगों की मौत हुई है.

Pappu Yadav

21-Feb-2025 11:19 AM

By First Bihar

GHAZIPUR : उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में हुए एक सड़क हादसे में सांसद पप्पू यादव की निकट संबंधी समेत पूर्णिया के चार लोगों की मौत हो गयी है. ये सभी लोग महाकुंभ में स्नान के बाद पूर्णिया वापस लौट रहे थे. रास्ते में उनकी तेज रफ्तार कार एक ट्रेलर में जा घुसी.


गाजीपुर के बिरनो थाना क्षेत्र में ये बड़ा सड़क हादसा हुआ है. प्रयागराज से महाकुंभ स्नान कर लौट रहे पूर्णिया के श्रद्धालुओं की कार वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन हाईवे पर खड़े ट्रेलर से टकरा गई. इस गटना में घटनास्थल पर ही चार लोगों की ही मौत हो गई.


पप्पू यादव की संबंधी की मौत

गाजीपुर में हुए इस हादसे में मृतकों में पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव की रिश्तेदार डॉ. सोनी यादव भी शामिल हैं. उनके अलावा गायत्री देवी, विपिन मंडल और चालक सलाउद्दीन की भी मौत हो गय़ी है. वहीं, कार में सवार एक अन्य व्यक्ति दीपक झा गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 


गाजीपुर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक डॉ. सोनी यादव बिहार के पूर्णिया में अपने पति डॉ. मुकेश यादव के साथ दुर्गा नर्सिंग होम चलाती थीं. सोनी यादव पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव की करीबी रिश्तेदार हैं. पुलिस की शुरूआती जांच में पता चला है कि कार के चालक को नींद आने के कारण यह हादसा हुआ है.


दरअसल, महाकुंभ से लौटने के दौरान डॉ सोनी यादव के कार चालक सलाउद्दीन को नींद आने लगी. इसके बाद गाड़ी में बैठे दीपक झा ने गाड़ी चलाना शुरू किया था. इसी दौरान ये हादसा हुआ है. घटना की खबर मिलने के बाद कासिमाबाद क्षेत्राधिकारी, सदर एसडीएम और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची है. 


जेसीबी से निकाला शव

तेज रफ्तार से जा रही कार सड़क किनारे लगे ट्रेलर में जा घुसी थी. कार में फंसे शवों को निकालने के लिए जेसीबी और ट्रैक्टर की मदद से तीन घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. आस-पास के लोगों ने भी प्रशासन के बचाव कार्य में मदद की. तब जाकर शवों को निकाला जा सका. शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं, घायल दीपक झा को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बतायी जा रही है.