ब्रेकिंग न्यूज़

गयाजी में किसान सम्मेलन का आयोजन, सूरज यादव ने किसानों की आवाज़ बनने का लिया संकल्प थाने के लॉकअप से फरार कैदियों को पुलिस ने दबोचा, चौकीदार और OD ऑफिसर पर सहरसा SP ने की कार्रवाई बाढ़ पीड़ितों के लिए मुआवजे की मांग: अनशन के दौरान RJD नेता की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में मिलने पहुंचे मनोज झा मुजफ्फरपुर: कॉलेज प्राचार्या पर महिला कर्मी की पिटाई और वसूली का आरोप, मानवाधिकार आयोग पहुंचा मामला पूर्णिया में NSD का नाट्य उत्सव: विद्या विहार स्कूल में 21-22 सितम्बर को विशेष प्रस्तुतियाँ बिहार में चुनावी सरगर्मी हुई तेज: शाह-नीतीश की मुलाकात के बाद JDU ने की बैठक, राहुल और तेजस्वी पर साधा निशाना अमित शाह का बेगूसराय दौरा, राहुल-लालू-तेजस्वी पर साधा जमकर निशाना पटना के गर्दनीबाग में 28.66 करोड़ से बनेगा आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, क्रिकेट की 15 पिचों समेत जिम-हॉल की सुविधा BIHAR NEWS : 'एक दिन एक घंटा एक साथ’, बिहार में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान शुरू, गंगा तटवर्ती जिलों में पहुँचेगा स्वच्छता संदेश कल BJP के किस नेता का नंबर..? प्रशांत किशोर चौथा किस्त जारी करेंगे, दावा- जो फड़फड़ा रहा वो धाराशाई होकर गिर जाएगा

Manipur Internet ban: मणिपुर में फिर बिगड़े हालात, मैतई नेता की अरेस्टिंग के बाद बवाल; पांच जिलों में इंटरनेट बंद

Manipur Internet ban: मणिपुर में मैतेई नेताओं की गिरफ्तारी के बाद उपजे तनाव के चलते पांच जिलों में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। सरकार ने भड़काऊ अफवाहों की आशंका में भीड़ पर भी प्रतिबंध लगाया है।

Manipur Internet ban

08-Jun-2025 09:50 AM

By FIRST BIHAR

Manipur Internet ban: मणिपुर में एक बार फिर हालात तनावपूर्ण होते जा रहे हैं। खबर है कि मैतेई नेताओं की गिरफ्तारी के बाद राज्य के कई इलाकों में विरोध प्रदर्शन भड़क उठे। इन प्रदर्शनों के चलते इंफाल वेस्ट, इंफाल ईस्ट, थौबल, काकचिंग और विष्णुपुर जिलों में कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए राज्य सरकार ने कड़े कदम उठाए हैं।


स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मणिपुर सरकार ने इन पांच जिलों में मोबाइल इंटरनेट, सोशल मीडिया ऐप, वीपीएन और डोंगल सेवाओं पर अगले पांच दिनों तक रोक लगा दी है। यह रोक 11:45 बजे रात से प्रभावी कर दी गई है। साथ ही, इन जिलों में भीड़ जुटाने पर भी प्रतिबंध लगाया गया है।


राज्य सरकार ने यह फैसला अफवाहों और भड़काऊ सूचनाओं के प्रसार को रोकने के लिए लिया है। अधिकारियों को आशंका है कि कुछ असामाजिक तत्व सोशल मीडिया का दुरुपयोग कर सकते हैं। वे आपत्तिजनक तस्वीरें, भाषण और वीडियो साझा कर राज्य में सांप्रदायिक तनाव को और भड़का सकते हैं, जिससे जान-माल को खतरा हो सकता है।


मणिपुर गृह विभाग के आयुक्त-सह-सचिव एन अशोक कुमार ने एक बयान में कहा, मौजूदा कानून-व्यवस्था की नाजुक स्थिति को देखते हुए सोशल मीडिया के ज़रिए गलत सूचनाओं के प्रसार की पूरी संभावना है। इससे राज्य में हालात और बिगड़ सकते हैं। 


एक रिपोर्ट के अनुसार, टेंगोल की रिहाई की मांग को लेकर प्रदर्शनकारियों ने क्वाकेथेल और उरीपोक क्षेत्रों में सड़क पर टायर और पुराने फर्नीचर जलाकर प्रदर्शन किया। बताया जा रहा है कि मैतेई नेताओं की गिरफ्तारी राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की टीम ने दोपहर करीब 2:30 बजे की थी, हालांकि अब तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।