पटना के गर्दनीबाग में 28.66 करोड़ से बनेगा आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, क्रिकेट की 15 पिचों समेत जिम-हॉल की सुविधा BIHAR NEWS : 'एक दिन एक घंटा एक साथ’, बिहार में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान शुरू, गंगा तटवर्ती जिलों में पहुँचेगा स्वच्छता संदेश कल BJP के किस नेता का नंबर..? प्रशांत किशोर चौथा किस्त जारी करेंगे, दावा- जो फड़फड़ा रहा वो धाराशाई होकर गिर जाएगा मोबाइल पर पत्नी से बात करने के दौरान युवक ने उठा लिया बड़ा कदम, दो साल पहले किया था लव मैरिज BIHAR NEWS : पटना में DRI की बड़ी कार्रवाई, साधु वेश में वन्यजीव तस्करों का भंडाफोड़; करोड़ों के तेंदुए की खाल बरामद खगड़िया में तेजस्वी यादव की गाड़ी कीचड़ में फंसी, ट्रैक्टर की मदद से निकाला गया New Rail Bridge Bihar: बिहारवासियों को बड़ी खुशखबरी, इस दिन से शुरू होगा यह पुल; तीन जिले के लोगों को मिलेगा सीधा फायदा BIHAR NEWS : बिहार में उद्यमिता को बढ़ावा : मुख्यमंत्री उद्यमी योजना और लघु उद्यमी योजना से अब तक 1.15 लाख से अधिक लाभुकों को मिला सहारा Bihar News: रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच गयाजी में एक साथ बैठकर किया पिंडदान, विदेशी श्रद्धालुओं ने निभाई भारतीय परंपरा बिहार पुलिस मुख्यालय का बड़ा फैसला : "मद्यनिषेध एवं राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो" का गठन, 339 पदों को मिली मंजूरी; इनके पास होगा फुल पावर
23-Jul-2025 03:07 PM
By First Bihar
DESK: पत्नी के रहते साली से इश्क लड़ाना एक शख्स को भारी पड़ गया। कोर्ट परिसर में पत्नी ने उस पर थप्पड़ों की बरसात कर दी। इस दौरान घंटों हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। जिसे देखकर लोग भी हैरान रह गये। लोगों को पता चला कि दोनों पति और पत्नी है,विवाद का कारण साली है। साली के चक्कर में पड़े पति की बीवी ने जमकर पिटाई कर दी।
पति बोलने लगा कि हाथ मत उठा लेकिन पत्नी ने उसकी एक ना सुनी। तभी किसी ने पति-पत्नी के बीच हो रहे झगड़े को मोबाइल में कैद कर लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामला राजस्थान के जोधपुर का है। जहां मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर में हैरान कर देने वाला दृश्य सामने आया। पति-पत्नी के बीच पारिवारिक विवाद उस समय सार्वजनिक हो गया जब पत्नी ने अपने पति पर उसकी बहन यानी साली के साथ अवैध संबंध होने का आरोप लगाते हुए सबके सामने थप्पड़ों की बरसात कर दी।
कोर्ट परिसर बना विवाद का अखाड़ा
दरअसल, पति-पत्नी के बीच तलाक का मामला कोर्ट में चल रहा था और दोनों पक्ष सुनवाई के लिए जोधपुर कलेक्ट्रेट परिसर स्थित पारिवारिक अदालत पहुंचे थे। इसी दौरान दोनों के बीच तीखी बहस शुरू हो गई, जो देखते ही देखते हाथापाई में बदल गई। पत्नी ने पति पर आरोप लगाया कि वह उसकी बहन (साली) के साथ प्रेम संबंध में है और इसी वजह से उनके वैवाहिक संबंध बिगड़ गए।
पति बोला.."हाथ मत उठा"
घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें देखा जा सकता है कि महिला गुस्से में तमतमाई हुई अपने पति को एक के बाद एक कई थप्पड़ मार रही है। वहीं पति बार-बार शांति से कहता रहा, “हाथ मत उठा, हाथ मत उठा,” लेकिन पत्नी का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा था।
तमाशबीन बने लोग
इस पूरे घटनाक्रम के दौरान कलेक्ट्रेट परिसर में मौजूद लोग मूकदर्शक बने रहे। कई लोगों ने इस घटनाक्रम को अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो पर लोग अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं ..कुछ लोग पत्नी के गुस्से को जायज ठहरा रहे हैं, वहीं कुछ का मानना है कि कोर्ट जैसे संवेदनशील स्थान पर ऐसा व्यवहार अनुचित और कानून की अवमानना के दायरे में आता है। घटना की सूचना मिलते ही उदय मंदिर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को थाने ले जाकर पूछताछ की। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है..
जोधपुर: साली से इश्क लड़ाना जीजा को पड़ गया महंगा। पत्नी ने कोर्ट परिसर में जमकर पिटाई कर दी। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।#JodhpurNews #LoveAffair #SisterInLawAffair #CourtDrama #WifeBeatsHusband #PoliceInterrogation #RajasthanNews pic.twitter.com/z4dTRv4Dsz
— FirstBiharJharkhand (@firstbiharnews) July 23, 2025