बिहार में चुनावी सरगर्मी हुई तेज: शाह-नीतीश की मुलाकात के बाद JDU ने की बैठक, राहुल और तेजस्वी पर साधा निशाना अमित शाह का बेगूसराय दौरा, राहुल-लालू-तेजस्वी पर साधा जमकर निशाना पटना के गर्दनीबाग में 28.66 करोड़ से बनेगा आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, क्रिकेट की 15 पिचों समेत जिम-हॉल की सुविधा BIHAR NEWS : 'एक दिन एक घंटा एक साथ’, बिहार में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान शुरू, गंगा तटवर्ती जिलों में पहुँचेगा स्वच्छता संदेश कल BJP के किस नेता का नंबर..? प्रशांत किशोर चौथा किस्त जारी करेंगे, दावा- जो फड़फड़ा रहा वो धाराशाई होकर गिर जाएगा मोबाइल पर पत्नी से बात करने के दौरान युवक ने उठा लिया बड़ा कदम, दो साल पहले किया था लव मैरिज BIHAR NEWS : पटना में DRI की बड़ी कार्रवाई, साधु वेश में वन्यजीव तस्करों का भंडाफोड़; करोड़ों के तेंदुए की खाल बरामद खगड़िया में तेजस्वी यादव की गाड़ी कीचड़ में फंसी, ट्रैक्टर की मदद से निकाला गया New Rail Bridge Bihar: बिहारवासियों को बड़ी खुशखबरी, इस दिन से शुरू होगा यह पुल; तीन जिले के लोगों को मिलेगा सीधा फायदा BIHAR NEWS : बिहार में उद्यमिता को बढ़ावा : मुख्यमंत्री उद्यमी योजना और लघु उद्यमी योजना से अब तक 1.15 लाख से अधिक लाभुकों को मिला सहारा
30-Jul-2025 02:53 PM
By First Bihar
DESK: एक महिला को 40 हजार रूपये पर्सनल लोन लेना महंगा पर गया। जब बैंक कर्मियों ने किश्त नहीं चुकाने पर 5 घंटे तक बंधक बना लिया। पीड़िता पूजा के पति रविंद्र वर्मा ने बताया कि उनकी पत्नी को जबरन 5 घंटे तक बैंक में बैठाये रखा गया। बैंक कर्मियों ने धमकी दी कि जब तक पूरा भुगतान नहीं हो जाता तब तक नहीं छोड़ेंगे। बैंक कर्मियों ने कहा कि किश्त चुकाओ तभी तुम्हे तुम्हारी बीवी मिलेगी। बैंक कर्मियों की यह बातें सुनकर पति घबरा गया और डायल 112 पर फोन कर इस बात की सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस को जब इस बात का पता चला तब पुलिस कर्मी भी हैरान रह गये।
मामला पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के झांसी जिले की है। जो हैरान करने वाला मामला है। जहां एक प्राइवेट बैंक के कर्मचारियों पर एक महिला को कथित रूप से पांच घंटे तक बंधक बनाकर रखने का आरोप लगा है। पीड़ित महिला ने बैंक से 40,000 रुपये का पर्सनल लोन लिया था और नियमित किस्तें भी जमा की थीं। लेकिन जब किश्तों में अनियमितता की बात सामने आई, तो मामला विवादित हो गया। घटना मोंठ थाना क्षेत्र के बम्हरौली गांव की है। पीड़िता पूजा वर्मा के पति रविंद्र वर्मा के अनुसार, सोमवार को बैंक की ओर से पूजा को किश्त के सिलसिले में बुलाया गया था। आरोप है कि किश्त की बकाया राशि न देने पर बैंककर्मियों ने पूजा को जबरन बैंक में बैठाकर रखा और तब तक न छोड़ने की धमकी दी जब तक पूरा भुगतान न हो जाए।
रविंद्र ने तुरंत डायल-112 पर कॉल कर पुलिस को सूचित किया। पुलिस के मौके पर पहुंचते ही बैंककर्मी घबरा गए और महिला को बाहर निकाल दिया गया। मामले की जांच मोंठ कोतवाली पुलिस द्वारा की जा रही है। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि बैंक के दो एजेंट कौशल और धर्मेंद्र ने उसकी तीन किश्तों का पैसा जमा नहीं किया और उसे गबन कर लिया। जबकि बैंक के मैनेजर अनुज कुमार का दावा है कि महिला अपने पति के साथ स्वेच्छा से बैंक में आई थी और उसे जबरदस्ती नहीं रोका गया। फिलहाल पुलिस ने सभी पक्षों के बयान दर्ज कर लिए हैं और बैंक कर्मचारियों से पूछताछ जारी है। पुलिस का कहना है कि यदि आरोप सिद्ध होते हैं, तो संबंधित बैंक कर्मियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।
झांसी में प्राइवेट समूह लोन की किश्त न चुकाने पर एक प्राइवेट बैंक के कर्मचारियों ने महिला को बंधक बनाया लिया। उसे 5 घंटों वहीं बैठाए रखा। सूचना मिलने पर डायल-112 पुलिस पहुंची और महिला को मुक्त कराया।#JhansiNews #PrivateBankHarassment #WomanHostage #LoanEMI #Dial112Rescue… pic.twitter.com/8EX3rN4br2
— FirstBiharJharkhand (@firstbiharnews) July 30, 2025