गयाजी में किसान सम्मेलन का आयोजन, सूरज यादव ने किसानों की आवाज़ बनने का लिया संकल्प थाने के लॉकअप से फरार कैदियों को पुलिस ने दबोचा, चौकीदार और OD ऑफिसर पर सहरसा SP ने की कार्रवाई बाढ़ पीड़ितों के लिए मुआवजे की मांग: अनशन के दौरान RJD नेता की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में मिलने पहुंचे मनोज झा मुजफ्फरपुर: कॉलेज प्राचार्या पर महिला कर्मी की पिटाई और वसूली का आरोप, मानवाधिकार आयोग पहुंचा मामला पूर्णिया में NSD का नाट्य उत्सव: विद्या विहार स्कूल में 21-22 सितम्बर को विशेष प्रस्तुतियाँ बिहार में चुनावी सरगर्मी हुई तेज: शाह-नीतीश की मुलाकात के बाद JDU ने की बैठक, राहुल और तेजस्वी पर साधा निशाना अमित शाह का बेगूसराय दौरा, राहुल-लालू-तेजस्वी पर साधा जमकर निशाना पटना के गर्दनीबाग में 28.66 करोड़ से बनेगा आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, क्रिकेट की 15 पिचों समेत जिम-हॉल की सुविधा BIHAR NEWS : 'एक दिन एक घंटा एक साथ’, बिहार में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान शुरू, गंगा तटवर्ती जिलों में पहुँचेगा स्वच्छता संदेश कल BJP के किस नेता का नंबर..? प्रशांत किशोर चौथा किस्त जारी करेंगे, दावा- जो फड़फड़ा रहा वो धाराशाई होकर गिर जाएगा
10-May-2025 09:28 AM
By First Bihar
India Pakistan War: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव अपने चरम पर है और इस बीच, एक पाकिस्तानी रिटायर्ड अधिकारी का वायरल वीडियो चर्चा में है, जिसमें उन्होंने स्वीकार किया कि भारत की 14.55 लाख सैनिकों वाली सेना के सामने पाकिस्तान की 6.54 लाख सैनिकों की फौज कहीं नहीं टिकती। ग्लोबल फायरपावर इंडेक्स 2025 में भारत चौथे स्थान पर है, जबकि पाकिस्तान 12वें पर। भारत का रक्षा बजट 79 अरब डॉलर है, जो पाकिस्तान के 7.6 अरब डॉलर से 10 गुना ज्यादा है। यह तुलना साफ करती है कि जमीन, आसमान और समुद्र में भारत का दबदबा है।
भारतीय थल सेना दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी सेना है, जिसमें 14.55 लाख सक्रिय और 11.55 लाख रिजर्व सैनिक हैं। इसके पास 4,614 टैंक, 1.51 लाख बख्तरबंद गाड़ियां, और 3,243 तोपें हैं। ब्रह्मोस मिसाइल और पिनाका रॉकेट लॉन्चर इसे और घातक बनाते हैं। दूसरी ओर, पाकिस्तान की थल सेना में 5.60 लाख सैनिक, 3,742 टैंक, और 50,523 बख्तरबंद गाड़ियां हैं। पाकिस्तान की बाबर और शाहीन मिसाइलें भारत की मिसाइल तकनीक से पीछे हैं। भारत की सड़क नेटवर्क और लॉजिस्टिक्स भी पाकिस्तान से कहीं बेहतर हैं, जो युद्ध में रसद आपूर्ति में भारत को बढ़त देता है।
जबकि वायुसेना में भारत का दबदबा और स्पष्ट है। भारतीय वायुसेना के पास 1.65 लाख कर्मी, 2,229 विमान, जिनमें 606 फाइटर जेट, 869 हेलीकॉप्टर, और 40 अटैक हेलीकॉप्टर हैं। S-400 और आकाश जैसे रक्षा सिस्टम और MQ-9B ड्रोन इसे अजेय बनाते हैं। 10 मई को श्रीनगर के लस्जन और उत्तर कश्मीर में दो पाकिस्तानी जेट्स को S-400 ने मार गिराया, जो भारत की वायु रक्षा की ताकत दिखाता है। वहीं, पाकिस्तानी वायुसेना के पास 70,000 कर्मी, 1,434 विमान, 387 फाइटर जेट, और 352 हेलीकॉप्टर हैं। इसके HQ-9 सिस्टम और चीनी ड्रोन भारत के सामने कमजोर हैं।
बात करें नौसेना की तो यहाँ भारत की स्थिति और मजबूत है। भारतीय नौसेना के पास 67,000 कर्मी, 294 जहाज, जिनमें दो विमानवाहक पोत INS विक्रमादित्य, विक्रांत, 18 पनडुब्बियां, और ब्रह्मोस मिसाइलें हैं। भारत का जहाज निर्माण और 7,000 किमी तट भी पाक के मुकाबले काफी बड़ा है। जबकि पाकिस्तान की नौसेना में 35,000 कर्मी, 114 जहाज, कोई विमानवाहक पोत नहीं, और केवल 8 पनडुब्बियां हैं। इसकी हार्पून और बाबर मिसाइलें भारत से कमजोर हैं, और यह देश पूरी तरह चीन पर निर्भर है। भारत की नौसेना ने 9 मई को अरब सागर में मिसाइल परीक्षण किए, जो उसकी ताकत का प्रदर्शन था। दोनों देशों के पास लगभग 170-180 परमाणु हथियार हैं, लेकिन भारत की “नो फर्स्ट यूज” नीति और अग्नि-V मिसाइल 5,200+ किमी रेंज इस देश को रणनीतिक बढ़त देती हैं।