गयाजी में किसान सम्मेलन का आयोजन, सूरज यादव ने किसानों की आवाज़ बनने का लिया संकल्प थाने के लॉकअप से फरार कैदियों को पुलिस ने दबोचा, चौकीदार और OD ऑफिसर पर सहरसा SP ने की कार्रवाई बाढ़ पीड़ितों के लिए मुआवजे की मांग: अनशन के दौरान RJD नेता की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में मिलने पहुंचे मनोज झा मुजफ्फरपुर: कॉलेज प्राचार्या पर महिला कर्मी की पिटाई और वसूली का आरोप, मानवाधिकार आयोग पहुंचा मामला पूर्णिया में NSD का नाट्य उत्सव: विद्या विहार स्कूल में 21-22 सितम्बर को विशेष प्रस्तुतियाँ बिहार में चुनावी सरगर्मी हुई तेज: शाह-नीतीश की मुलाकात के बाद JDU ने की बैठक, राहुल और तेजस्वी पर साधा निशाना अमित शाह का बेगूसराय दौरा, राहुल-लालू-तेजस्वी पर साधा जमकर निशाना पटना के गर्दनीबाग में 28.66 करोड़ से बनेगा आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, क्रिकेट की 15 पिचों समेत जिम-हॉल की सुविधा BIHAR NEWS : 'एक दिन एक घंटा एक साथ’, बिहार में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान शुरू, गंगा तटवर्ती जिलों में पहुँचेगा स्वच्छता संदेश कल BJP के किस नेता का नंबर..? प्रशांत किशोर चौथा किस्त जारी करेंगे, दावा- जो फड़फड़ा रहा वो धाराशाई होकर गिर जाएगा
08-Jun-2025 12:23 PM
By First Bihar
India Mango Exports: भारत एक ऐसा देश है जो वैश्विक आम उत्पादन का 40% हिस्सा पैदा करता है। जो कि लगभग 25 मिलियन टन है। भारतीय आमों की मिठास, खुशबू और विविधताओं ने इन्हें अंतरराष्ट्रीय बाजार में बेहद लोकप्रिय बनाया है। इनमें शामिल हैं दशहरी, अल्फांसो, केसर इत्यादि आमों की किस्में।
2023-24 में भारत ने 32,104.09 मीट्रिक टन आम निर्यात किए थे। जिनका मूल्य 60.14 मिलियन डॉलर था। अब जानने योग्य बात यह है कि भारत अपने आम किन-किन देशों को भेजता है और इस लिस्ट में शीर्ष पर कौन सा देश है।
संयुक्त अरब अमीरात
2023-24 में UAE ने भारत से सबसे ज्यादा आम खरीदे। करीब 15,336 मीट्रिक टन। मजबूत व्यापारिक रिश्ते, बड़ी दक्षिण एशियाई आबादी, और रमजान व ईद के दौरान बढ़ी मांग ने UAE को भारत का सबसे बड़ा आम निर्यात बाजार बनाया। अल्फांसो और केसर जैसे प्रीमियम आम यहां खासतौर पर पसंद किए जाते हैं।
अन्य प्रमुख आयातक देश (2023-24)
ब्रिटेन : 4,706.2 मीट्रिक टन। भारतीय मूल की आबादी और सांस्कृतिक उत्सवों के कारण अल्फांसो और केसर आमों की मांग यहां अधिक है।
नेपाल: 3,106.5 मीट्रिक टन। भारत के साथ खुली सीमा और किफायती कीमतों के कारण नेपाल में दशहरी और अन्य आम बेहद लोकप्रिय हैं।
अमेरिका: 2,113.4 मीट्रिक टन। सख्त फाइटोसैनिटरी नियमों के तहत इस देश में इर्रेडिएशन-प्रमाणित आमों की मांग काफी ज्यादा है। भारतीय-अमेरिकी समुदाय की बहुत बड़ी जनसँख्या भी इन आमों के USA में बढ़ती लोकप्रियता का सबसे बड़ा कारण है।
कतर: 1,304.2 मीट्रिक टन। बड़ी संख्या में भारतीय प्रवासी और वहां के सांस्कृतिक उत्सव इस देश में भारतीय आम की मांग को काफी बढ़ा देते हैं।
कुवैत: 964 मीट्रिक टन। भारत के साथ मजबूत व्यापारिक रिश्तों के कारण यहां के स्थानीय बाजारों में भारतीय आमों की अच्छी-खासी मांग है।
ओमान: भारतीय आमों का एक महत्वपूर्ण आयातक देश, खासकर दशहरी और केसर आमों की यहां के लोगों में अलग ही दीवानगी है।
कनाडा: भारतीय समुदाय की बड़ी संख्या और प्रीमियम आमों की मांग के कारण आयात बढ़ रहा है। भारत इन पर पूरी तरह खड़ा भी उतर रहा और इस देश को शिकायत का मौका नहीं देता। खासकर आमों के मामले में।
भूटान: भारत से निकटता और व्यापारिक सुगमता के कारण आमों का आयात इस देश में भी खूब होता है।
बहरीन: 473.6 मीट्रिक टन। भारतीय समुदाय की अच्छी-खासी मौजूदगी और मांग इस देश को भी भारतीय आमों का एक स्थिर आयातक बनाती है।