ब्रेकिंग न्यूज़

बिहार में चुनावी सरगर्मी हुई तेज: शाह-नीतीश की मुलाकात के बाद JDU ने की बैठक, राहुल और तेजस्वी पर साधा निशाना अमित शाह का बेगूसराय दौरा, राहुल-लालू-तेजस्वी पर साधा जमकर निशाना पटना के गर्दनीबाग में 28.66 करोड़ से बनेगा आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, क्रिकेट की 15 पिचों समेत जिम-हॉल की सुविधा BIHAR NEWS : 'एक दिन एक घंटा एक साथ’, बिहार में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान शुरू, गंगा तटवर्ती जिलों में पहुँचेगा स्वच्छता संदेश कल BJP के किस नेता का नंबर..? प्रशांत किशोर चौथा किस्त जारी करेंगे, दावा- जो फड़फड़ा रहा वो धाराशाई होकर गिर जाएगा मोबाइल पर पत्नी से बात करने के दौरान युवक ने उठा लिया बड़ा कदम, दो साल पहले किया था लव मैरिज BIHAR NEWS : पटना में DRI की बड़ी कार्रवाई, साधु वेश में वन्यजीव तस्करों का भंडाफोड़; करोड़ों के तेंदुए की खाल बरामद खगड़िया में तेजस्वी यादव की गाड़ी कीचड़ में फंसी, ट्रैक्टर की मदद से निकाला गया New Rail Bridge Bihar: बिहारवासियों को बड़ी खुशखबरी, इस दिन से शुरू होगा यह पुल; तीन जिले के लोगों को मिलेगा सीधा फायदा BIHAR NEWS : बिहार में उद्यमिता को बढ़ावा : मुख्यमंत्री उद्यमी योजना और लघु उद्यमी योजना से अब तक 1.15 लाख से अधिक लाभुकों को मिला सहारा

Asia Cup Hockey 2025: बिहार की धरती से भारत ने कजाकिस्तान को 15-0 से हराया, ग्रुप स्टेज में बनाई टॉप पोजिशन

Asia Cup Hockey 2025: बिहार में इन दिनों एशिया कप हॉकी 2025 गेम गया जी में आयोजित किया है। राजगीर में चल रहे एशिया कप हॉकी में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कजाकिस्तान को 15-0 से करारी शिकस्त दी है।

Asia Cup Hockey 2025

02-Sep-2025 02:00 PM

By First Bihar

Asia Cup Hockey 2025: बिहार में इन दिनों एशिया कप हॉकी 2025 गेम गया जी में आयोजित किया है। राजगीर में चल रहे एशिया कप हॉकी में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कजाकिस्तान को 15-0 से करारी शिकस्त दी है। यह मैच सोमवार को बिहार के राजगीर हॉकी स्टेडियम में खेला गया। इस धमाकेदार जीत के साथ भारत ने ग्रुप स्टेज में टॉप पोजिशन हासिल कर ली और अब सुपर-4 राउंड में दक्षिण कोरिया से भिड़ेगा।


मैच की शुरुआत से ही भारतीय टीम ने आक्रामक रवैया अपनाया जिसमे की अभिषेक ने 5वें मिनट में पहला गोल दागा और कुछ ही देर में दूसरा गोल कर स्कोर 2-0 कर दिया। पहले क्वार्टर के अंत में उन्होंने सुखजीत को एक बेहतरीन पास दिया, जिस पर तीसरा गोल हुआ।


दूसरे क्वार्टर में भारत का दबदबा और भी मजबूत हो गया। जगराज सिंह ने दो गोल किए, वहीं कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदला। अमित रोहिदास ने भी स्कोर में योगदान दिया। हाफ टाइम तक भारत ने 7-0 की बढ़त बना ली थी।


तीसरे क्वार्टर में जगराज ने पेनल्टी स्ट्रोक से अपनी हैट्रिक पूरी की। इसके बाद सुखजीत ने भी लगातार गोल करके अपनी हैट्रिक पूरी की। आखिरी क्वार्टर में संजय, दिलप्रीत सिंह और अंत में अभिषेक ने फिर से गोल दागा। अभिषेक ने इस मैच में कुल चार गोल किए।


इस बड़ी जीत के साथ भारत ने ग्रुप स्टेज में तीनों मैच जीते और 9 अंकों के साथ शीर्ष पर रहते हुए सुपर-4 में जगह बनाई। हालांकि भारत पहले ही क्वालिफाई कर चुका था, लेकिन यह जीत टीम का आत्मविश्वास और बढ़ाने वाली रही। अब भारत का अगला मुकाबला बुधवार को दक्षिण कोरिया से होगा। घरेलू दर्शकों के सामने मिली इस बड़ी जीत से टीम का मनोबल ऊंचा है और सुपर-4 में यह मुकाबला भारत के लिए एक अहम चुनौती साबित होगा।